मैग्नीशियम शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण तत्वों में से एक है और एंजाइम्स के ठीक तरह से काम करने के लिए यह बहुत जरूरी है। मैग्नीशियम से मांसपेशियां रिलैक्स रहती हैं, हार्टबीट सामान्य बनी रहती है और मूड भी अच्छा रहता है। मैग्नीशियम के सेवन से हड्डियां मजबूत रहती हैं और नर्वस सिस्टम भी हेल्दी बना रहता है। मेनोपॉज के दौरान अगर मैग्नीशियम रिच डाइट ली जाए तो यह विशेष रूप से फायदेमंद साबित होती है। मेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजन लेवल में उतार-चढ़ाव आता है, जिसके कारण हार्ट डिजीज और हड्डियां कमजोर होने की आशंका बढ़ जाती है। मैग्नीशियम से मेनोपॉज के दौरान नींद ना आने की समस्या में भी राहत मिलती है। कई स्टडीज में पाया गया है कि मैग्नीशियम की डाइट ना लेने वालों की तुलना में मैग्नीशियम से भरपूर डाइट लेने वालों की उम्र ज्यादा होती है। आइए जानते हैं कि मेनोपॉज के दौरान मैग्नीशियम रिच डाइट लेने से कौन से हेल्थ बेनिफिट्स मिलते हैं-
मुंबई की जानी-मानी न्यूट्रिशनिस्ट शिल्पा मित्तल बताती हैं,
'मैग्नीशियम डाइट में लेने से बोन मास बेहतर होता है। इससे मसल्स रिलैक्स होती हैं और जोड़ों के दर्द में आराम मिलता है। इससे नींद अच्छी आती है, मूड अच्छा रहता है और हॉट फ्लैशेज में भी कमी आती है। मैग्नीशियम वाली डाइट लेने से चिड़चिड़ेपन, चिंता, स्ट्रेस और उल्टी आने जैसे लक्षणों में कमी आती है। इसके लिए खसखस, सौंफ, सूरजमुखी के बीज, शीशम के बीज, बादाम, काजू, कुट्टू और राजगीरा बहुत फायदेमंद होते हैं। अगर मैग्नीशियम रिच डाइट ली जाए तो इससे किसी तरह के साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: सेलेनियम रिच डाइट से मिलते हैं तेज दिमाग, हेल्दी हार्ट और इम्यूनिटी के फायदे, जानिए कैसे
मेनोपॉज की अवस्था में पहुंचने वाली लगभग 60 फीसदी महिलाओं को नींद आने में परेशानी होती है। प्रीमेनोपॉज की स्टेज से पेरीमेनोपॉज में पहुंचने वाली महिलाओं की नींद ना आने की समस्या बढ़ जाती है। इस समय में बहुत सी महिलाएं रातभर जगी रह जाती हैं। हॉट फ्लेशेज, रात में पसीना आना, चिंता और डिप्रेशन जैसी समस्याएं इस अवस्था में बढ़ जाती हैं। नींद आने में मदद करने वाले दो हार्मोन्स मेलेटोनिन और प्रोजेस्टेरॉन में कमी की वजह से यह समस्या बढ़ती है। स्टडीज में पाया गया है कि 500 एमजी की मैग्नीशियम युक्त डाइट लेने से महिलाओं को ज्यादा समय के लिए और गहरी नींद आई। साफ है कि मैग्नीशियम रिच डाइट से महिलाएं रात में अच्छी नींद ले सकती हैं और दिनभर एनर्जी के साथ अपने काम कर सकती हैं।
मैग्नीशियम के सेवन से स्ट्रॉन्ग बोन्स का बेनिफिट मिलता है। शरीर में जाने वाले मैग्नीशियम का कुल 60 फीसदी हिस्सा हड्डियों में जमा हो जाता है। इससे ऑस्टियोपोरोसिस से बचाव करने में मदद मिलती है। ऑस्टियोपोरोसिस मेनोपॉज की स्टेज में पहुंचने वाली महिलाओं को प्रभावित करता है और उम्र के साथ इसका प्रभाव बढ़ता है। हड्डियों की मजबूती के लिए शरीर में एक रीमॉडलिंग प्रक्रिया होती है, जिसे ओस्टियोजेनेसिस कहा जाता है। यंग एज में हड्डियों के रीबिल्ट होने की प्रक्रिया तेज होती है। लेकिन मेनोपॉज के दौरान एस्ट्रोजन लेवल में कमी आने की वजह से ऑस्टियोक्लास्ट एक्टिविटीज (बोन लॉस) में तेजी आती है, जिससे हड्डियों के रीबिल्ट होने की क्षमता कम होती जाती है। स्टडीज में पाया गया है कि मैग्नीशियम की डाइट लेने से बोन लॉस की प्रकिया में कमी आती है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस होने का खतरा कम हो जाता है।
इसे जरूर पढ़ें: इन फूड्स को डाइट में शामिल करने से मन रहेगा शांत, दिमाग को मिलेगा सुकून
पेरीमेनोपॉज से लेकर मेनोपॉज के बाद की स्टेज में भी महिलाओं में डिप्रेशन की समस्या देखने को मिलती है। हालांकि डिप्रेशन कई कारणों से होता है, लेकिन अगर मैग्नीशियम रिच डाइट ली जाए तो इससे चिंता और डिप्रेशन पर काबू पाने में मदद मिलती है। ऑब्जर्वेशनल स्टडीज में पाया गया है कि मैग्नीशियम का लेवल कम होने के कारण डिप्रेशन होने की आशंका बढ़ जाती है।
पिछले कुछ समय से पोस्टमेनोपॉज वाली स्टेज में दिल की बीमारियों के कारण महिलाओं की मौत के मामले बढ़ रहे हैं। हालांकि मेनोपॉज के कारण हार्ट डिजीज नहीं होती हैं, लेकिन पोस्टमेनोपॉज वाली स्टेज में एस्ट्रोजन लेवल में कमी आने और सही लाइफस्टाइल नहीं होने से हाई ब्लड प्रेशर, ट्राईग्लाइसराइड्स और एलडीएल यानी Bad cholesterol का लेवल बढ़ जाने की आशंका होती है। इससे दिल की सेहत प्रभावित होती है। एक स्टडी में पाया गया है कि पोस्टमेनोपॉज स्टेज में मैग्नीशियम रिच डाइट लेने से हार्ट डिजीज में कमी आई। मैग्नीशियम रिच फूड से दिल की मांसपेशियां का कॉन्ट्रेक्शन कंट्रोल में बना रहता है। ऐसी डाइट एंटीऑक्सिडेंट्स, हेल्दी फैट, प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती हैं, जिससे हेल्दी हार्ट का फायदा मिलता है।
मैग्नीशियम रिच डाइट के फायदे जानने के बाद आप भी इसे अपनी डाइट में शामिल करें और हेल्दी रहें। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। डाइट और न्यूट्रिशन से जुड़ी अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।
Information Source: Healthline, Image Courtesy: Freepik, healthifyme, cdn.algaecal.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।