हमारे किचन में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिससे न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ जाता है बल्कि उसके कई फायदे भी होते हैं। इन्हीं में से एक है लहसुन और नमक, इसका इस्तेमाल ज्यादातर पकवानों में किया जाता है। सेहतमंद रहने के लिए दोनों इंग्रीडिएंट बहुत जरूरी है। लेकिन क्या आपने लहसुन का नमक खाया है? अगर नहीं तो हम बताएंगे इसके गुणों के बारे में और बनाने का तरीका। इसे रोजाना अपने खाने में शामिल करें तो आपको कई फायदे मिल सकते हैं। यह कई शारीरिक समस्याओं को दूर करने में कारगर है। स्वादिष्ट होने के साथ-साथ यह काफी हेल्दी भी है।
इसे भी पढ़ें:सर्दियों में बच्चों को कभी न खिलाएं ये चीजें, हो सकती है परेशानी
इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में हमेशा रहेंगी एक्टिव और एनर्जेटिक, बस अपनी डाइट में शामिल करें ये चीजें
इसके लिए सबसे पहले लहसुन की कलियों को छीलकर उसे थोड़ा सुखा लें और उसे पीस दें। अब जितनी मात्रा में आप मिश्रण तैयार करना चाहती हैं उसके हिसाब से लहसुन और नमक को अच्छी तरह मिक्स कर लें। अगर आप लहसुन का नमक पाउडर की तरह चाहती हैं तो इन्हें एक फूड प्रोसेसर में डालकर एक मिनट तक चलाएं। इससे लहसुन और नमक का पाउडर बनकर तैयार हो जाएगा। अब इस मिश्रण को ओवन में एक घंटे के लिए रख दें। जब यह तैयार हो जाए तो इसे एयर-टाइट बॉटल में स्टोर कर लें। अब आप इसे सलाद, दाल जैसी चीजों में ऊपर से डालकर खा सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।