Verified by Mrs. Simran Saini, Dietician And Nutritionist
किसी भी महिला के लिए मां बनना एक सुखद अहसास होता है, लेकिन साथ वह जिम्मेदारियां लेकर भी आता है। प्रेग्नेंसी के दौरान महिला को अपनी खास देखभाल करने की जरूरत होती हैं क्योंकि यदि महिला अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखेगी तो इसका बुरा असर उसके आने वाले बच्चे पर भी होगा। इसीलिए इस समय के दौरान हर महिला को खुश रहना चाहिए और इसके साथ ही अपने खाने-पीने का भी खास ख्याल रखना चाहिए ताकि प्रेग्नेंसी में वह और बच्चा दोनों ही स्वस्थ रहें।
आपने सुना होगा कि प्रेग्नेंसी के दौरान खाने की आदतें बदल सकती हैं। ठीक है! लेकिन आपको ऐसे फूड्स खाने को मिलेंगे जो आपको पसंद हैं और जो आपके और आपके बच्चे दोनों के लिए स्वस्थ हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान, अच्छा पोषण पहले से कहीं ज्यादा जरूरी है। पौष्टिक फूड्स खाने से आपको अपनी प्रेग्नेंसी और आपके शरीर में होने वाले नए परिवर्तनों का समर्थन करने में मदद मिलेगी।
प्रेग्नेंसी के दौरान स्वस्थ खाने में यह जानना शामिल है कि कितना खाना चाहिए और कौन से फूड्स हेल्दी हैं। यह आपके बच्चे के विकास के लिए पर्याप्त पोषक तत्व प्राप्त करने और आपके और आपके बच्चे के स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ वजन रखने के बीच संतुलन में मदद करता है। प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और फैट जैसे पोषक तत्व शरीर के निर्माण खंड हैं।
एक स्वस्थ प्रेग्नेंसी और अपने बच्चे के विकास का समर्थन करने के लिए, अपनी प्रेग्नेंसी डाइट में भरपूर मात्रा में फल, सब्जियां, साबुत अनाज, प्रोटीन खाद्य पदार्थ और फैट रहित या कम फैट वाले डेयरी उत्पाद शामिल करें।
आज हम आपको अपनी सीरिज 'प्रेग्नेंसी और फूड' के अंतर्गत कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जो प्रेग्नेंट महिलाओं को अपनी और बच्चे की हेल्थ के लिए अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। इसके बारे में हमें डाइटिशियन सिमरन सैनी जी बता रही हैं।
स्वस्थ भोजन का अर्थ है एक स्वस्थ खाने के पैटर्न को फॉलो करना जिसमें विभिन्न प्रकार के पौष्टिक फूड्स और ड्रिंक शामिल हैं। यह न केवल आसानी से गर्भधारण करने में मदद करता है बल्कि प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे के स्वस्थ विकास में भी मदद करता है।
इसे जरूर पढ़ें:प्रेग्नेंसी के दौरान क्या आपका भी मन ललचाता है? तो इन फूड्स से करें क्रेविंग कंट्रोल
इसे जरूर पढ़ें:प्रेग्नेंसी में जामुन खाने से फायदा होगा या नुकसान? जानें सच्चाई
आप भी प्रेग्नेंसी में इन फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करके खुद के साथ-साथ अपने आने वाले बच्चे को भी हेल्दी रख सकती हैं। डाइट से जुड़ी ऐसी ही जानकारी के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।