किस भोजन से रात में दूरी बनाने के लिए कहता है आयुर्वेद, आप भी जानें

चलिए जानते हैं कि आयुर्वेद की नज़र से किन फूड्स को रात के भोजन में शामिल करने से बचाना चाहिए।

food eat to avoid at night according to ayurveda by expert

यह सच है कि कुछ ऐसे पकवान है जिन्हें किसी भी समय भोजन में शामिल करने और सेवन करना सेहत के लिए सही नहीं माना जाता है। जैसे-आप बुखार से तड़प रहे हो और आप भोजन में दही का सेवन कर रहे हैं, तो यक़ीनन आप बड़ी गलती कर रहे हैं। खैर, आयुर्वेद भी कुछ भोजन के बारे में यह सलाह देता है कि सुबह में ये नहीं खाना चाहिए या फिर दोपहर में वो नहीं खाना चाहिए। इसी तरह रात के भोजन को लेकर भी आयुर्वेद का कहना है कि कुछ भोजन को शामिल करने से बचना चाहिए। ऐसे में आज इस लेख में आयुर्वेद की जानकार और डॉक्टर वारालक्ष्मी yanamandra इस सवाल का जवाब देने जा रही हैं कि किन चीजों को रात के भोजन में शामिल करने से बचाना चाहिए, तो आइए जानते हैं।

भोजन करने और सोने के बीच में समय का अंतराल

food eat to avoid at night according to ayurveda inside

वैसे देखा जाता है कि कई लोग भोजन करने के तुरंत बाद सीधा बेड पर चले जाते हैं लेकिन, आयुर्वेद के अनुसार ये गलत हो सकता है। वारालक्ष्मी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखती है कि 'आयुर्वेद के अनुसार रात के समय में लाइट भोजन का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा कुछ ऐसे भोजन करने की सलाह देती हैं, जो आसानी से डाइजेस्ट हो जाए। वहीं भोजन करने और सोने के बीच में लगभग तीन घंटे का समय होने का भी जिक्र करती हैं'।

दही का सेवन करें या न करें?

food avoid at night according to ayurveda inside

वैसे तो भारतीय घरों में दही बड़े पैमाने पर रात के समय भोजन में शामिल किया जाता है। इसे कोई पराठे के साथ खाना पसंद करता है, तो कोई दाल-चावल के साथ खाना पसंद करता है। लेकिन, आयुर्वेद के अनुसार और डॉक्टर वारालक्ष्मी के अनुसार देखें तो रात के समय में भोजन में दही को शामिल करने से बचाना चाहिए।(शामिल करें इन आयुर्वेदिक व्यंजनों को)

फ्राइड/ऑयली फूड्स

know food eat to avoid at night according to ayurveda

भारतीय समाज में किसी भी मसय फ्राइड या ऑयली फ़ूड को भोजन में शामिल करने की एक परंपरा है। खासकर, रात के समय खाने वक्त तेल में तला हुआ व्यंजन ज़रूर शामिल रहता है। लेकिन, आयुर्वेद के अनुसार रात के समय इन फूड्स को शामिल करने के बचाना चाहिए। वैसे भी अधिक तला हुआ भोजन किसी भी व्यक्ति के लिए अधिक उचित नहीं माना जाता है। इससे मोटापा बढ़ने का भी डर रहता है।

हैवी मीट का सेवन

food eat to avoid at night according to ayurveda tips

नॉनवेज वाले रात को मीट का सेवन न करें ऐसा बहुत कम ही देखा जाता है। रोस्टेड चिकन, मलाई चिकन, अफगानी चिकन, आदि कई तरह से तैयार रेसिपीज को लोग रात के भोजन में शामिल करते हैं। लेकिन, डॉक्टर वारालक्ष्मी के अनुसार हैवी मीट का सेवन रात के समय में करने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:भोजन करने के नियम में क्या कहता है आयुर्वेद, आप भी जानें

इन फूड्स को भी रात के समय शामिल करने से बचें

दही, फ्राइड/ऑयली फूड्स और हैवी मीट के अलावा भी रात के समय में कई अन्य फूड्स को भी शामिल न करने की सलाह डॉक्टर देती हैं। उनके अनुसार, कोल्ड फूड्स और प्रोसेस्ड फूड को भी शामिल करने से बचाना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP