दिवाली पार्टी में इन बातों का रखें ध्यान, वेट लॉस जर्नी को नहीं होगा नुकसान

दिवाली में जमकर पार्टी करना चाहते हैं और वजन पर भी असर नहीं पड़े इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो करें
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-10-26, 16:44 IST
image

पार्टी का माहौल जोश भरा होता है। जब चार दोस्त यार एक साथ मिल बैठते हैं तो अक्सर हम स्वस्थ खाने की आदतों को भुला देते हैं। जब पार्टी का माहौल खत्म होता है तब हम याद आता है कि यह हमारे वेट लॉस जर्नी के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं था। ऐसे में आज हम आपको कुछ सरल उपाय से रूबरू कर रहे हैं जिससे आप अपने वजन कम करने के लक्ष्य को प्रभावित किए बिना ही पार्टी का भरपूर आनंद ले सकते हैं। इस बारे में रामिता कौर ने इंस्टाग्राम पर जानकारी साझा की है।

दिवाली पार्टी में रखें इन बातों का ध्यान

  • खाना खाने के लिए एक विंडो सेट करें, 8 से 10 घंटे के भीतर खाना खाएं। इससे आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर होगा और आप ओवर ईटिंग से बचे रहेंगे।
  • खाने से 1 घंटे पहले दो गिलास पानी पिएं, यह आपके पेट को भरने में मदद करेगा। इससे आप कम खाएंगे।
  • हर भोजन के साथ एक प्लेट सलाद जरूर लें, पोषण के साथ-साथ फाइबर भी प्रदान करता है जिससे पेट भरा रहेगा।
  • 1 लीटर पानी की बोतल में एक चम्मच चिया सीड मिलकर पूरे दिन उसे पानी को पिएं। यह आपको हाइड्रेट रखेगा और फाइबर भी प्रदान करेगा।
  • दिन में दो कप ग्रीन टी जरूर पिएं खासकर खाने के आधे घंटे बाद। यह मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद करती है।
  • खाने से 20 मिनट पहले एक चम्मच सेब का सिरका और एक चम्मच साईलियम हस्क को 200 मिलीलीटर पानी में मिलाकर पिएं। यह पाचन में मदद करता है।
  • एक्सपर्ट बताती है कि 10 से 15 मिनट का टबाटा वर्कआउट जरूर करें, यह आपके शरीर को सक्रिय रखेगा और कैलोरी बर्न करने में मदद करेगा।
  • एक्सपर्ट बताती है कि अगर आप हार्ड ड्रिंक पसंद करते हैं तो आपको तले हुए नाश्ते से बचना चाहिए इसके बजाय आप सौते की गई सब्जियां चुनें।

यह भी पढ़ें-कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए इन चीजों को डाइट में करें शामिल

tips that can not hamper your weight loss journey

  • मूंगफली की जगह भुने हुए चने का सेवन करें।
  • अपने ड्रिंक को सोडा या ठंडा पानी की जगह पानी से पतला करेंं।
  • हर ड्रिंक के बाद एक गिलास पानी पिएं।

यह भी पढ़ें-मोटे पेट को फ्लैट करने में मदद कर सकते हैं ये आसान टिप्स, आज ही से करें फॉलो

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP