पिछले कुछ समय से डाइट को लेकर लोग बहुत ज्यादा सजग हो गए हैं। अलग-अलग तरह के सीड्स को अपनी डाइट में शामिल किया जा रहा है और साथ ही साथ लोग फिटनेस को लेकर कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं। कुछ सालों पहले तक जो चीज़ें हमारे लिए सही नहीं हुआ करती थीं वो अब सही मानी जा रही हैं और तो और अब लोग अपनी लाइफस्टाइल चेंज करने की जगह बस डाइट पर फोकस करने के बारे में सोच रहे हैं।
ऐसे में चिया सीड्स और सब्जा सीड्स जैसी चीज़ें सुपरफूड की तरह देखी जा रही हैं। ये बहुत ही चर्चित फिटनेस फूड्स माने जा रहे हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इनके बीच का अंतर क्या होता है? कई लोग अभी तक ये समझते हैं कि चिया सीड्स और सब्जा सीड्स दोनों ही एक होते हैं और इसलिए बहुत से लोग उनके बीच कन्फ्यूज होते हैं।
तो चलिए आज हम आपको इनके बीच का अंतर बताते हैं। ये दोनों ही सुपरफूड्स हैं और इन दोनों को ही वेट लॉस और फिटनेस के लिए इस समय सबसे बेस्ट माना जा रहा है।
इसे जरूर पढ़ें- गुणों से भरपूर चिया सीड्स से बनाएं फेस पैक, दाग-धब्बे दूर करने के लिए ऐसे करें इस्तेमाल
रंग और बनावट में अंतर-
चिया सीड्स दिखने में ग्रे रंग के होते हैं और सब्जा सीड्स दिखने में काले रंग के होते हैं। ये अंतर इन्हें सोक करने के बाद भी साफ दिखता है।
बनावट की बात की जाए तो सब्जा सीड्स थोड़े से लंबे होते हैं और चिया सीड्स बहुत परफेक्ट ओवल आकार के होते हैं। ये छोटे-छोटे दानों की तरह दिखते हैं।
चिया सीड्स और सब्जा सीड्स का ओरिजन-
चिया सीड्स दिखने में अगर चिया सीड्स की बात करें तो ये मेक्सिको के ओरिजिन से हैं और इनका भारतीय नाम भी नहीं है। ये विदेशी सीड्स हैं।
कई बार चिया सीड्स को सब्जा सीड्स से कंफ्यूज किया जाता है। सब्जा सीड्स मतलब तुलसी के बीज हैं जिन्हें हेल्थ के लिए बेहतरीन माना जाता है।
ये दोनों ही मिंट फैमिली के सदस्य हैं और इसलिए दोनों को ही एक जैसा देखा जाता है।
पानी में डुबोने पर कैसा होते है दोनों का हाल?
चिया सीड्स और सब्जा सीड्स दोनों ही पानी में भीग कर जेल जैसे दिखते हैं। हालांकि, सब्जा सीड्स बहुत जल्दी पानी सोख लेते हैं, लेकिन चिया सीड्स को आपको रात भर भिगोकर रखने की जरूरत होती है और ये अपने वजन से 10 गुना ज्यादा पानी एब्जॉर्ब कर लेते हैं।
सब्जा सीड्स फूलकर ज्यादा बड़े दिखते हैं, लेकिन चिया सीड्स ज्यादा जेल कंसिस्टेंसी दिखाते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- वेट लॉस में मददगार है सब्जा बीज, स्किन पर भी आता है निखार
कैसा होता है इनका स्वाद?
चिया सीड्स को अधिकतर दूसरी डिशेज में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इनका अपना कोई स्वाद नहीं होता है। इसके अलावा, अगर बात करें सब्जा सीड्स की तो इसमें थोड़ा सा तुलसी का स्वाद आता है और ऐसे में इन्हें बहुत ज्यादा किसी अन्य डिश के साथ नहीं डाला जा सकता है।
चिया सीड्स को आप ऐसे भी खा सकते हैं, लेकिन सब्जा सीड्स को हमेशा ही भिगो कर खाने की जरूरत होती है।
ये दोनों ही गर्मियों में खाने के लिए बहुत ही अच्छे साबित हो सकते हैं। दोनों शरीर को थोड़ा ठंडा करेंगे और विटामिन, ओमेगा 3 और आयरन के अच्छे सोर्स साबित होंगे। दोनों के अपने अलग फायदे हैं और इसलिए आप अगर अपनी डाइट के लिए चुन रहे हैं तो उसी हिसाब से चुनें कि आपकी हेल्थ कंडीशन कैसी है। आप इसके लिए किसी एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं।
Recommended Video
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों