herzindagi
diet chart for glowing skin

Wedding special: होने वाली दुल्हन फॉलो करेंगी ये डाइट टिप्स, दिखेंगी अप्‍सरा

शादी के स्‍पेशल दिन पर आप भी सबसे सुंदर दुल्‍हन दिखना चाहती हैं तो फिटनेस के लिए आज से ही एक्‍सपर्ट के बताए आसान डाइट टिप्‍स को फॉलो करें।     
Editorial
Updated:- 2023-03-02, 14:05 IST

हर दुल्हन अपने स्‍पेशल दिन पर खूबसूरत दिखना चाहती है। इसलिए होने वाली दुल्हन को शादी से पहले खुद की अच्छी तरह से देखभाल करनी चाहिए और एक हेल्‍दी डाइट प्‍लान को फॉलो करना चाहिए।

लेकिन, शादी से पहले के दिन बहुत बिजी और अस्त-व्यस्त होते हैं और कामों की एक लंबी लिस्‍ट होती है। इसलिए दुल्हन को एक आसान और असरदार डाइट प्‍लान बनाए रखना चाहिए, जिसे वह शादी के दिनों की हलचल के बीच फॉलो कर सके। यहां जानिए होने वाली दुल्हन के लिए कुछ डाइट टिप्स। इन टिप्‍स की जानकारी हमें डाइटीशियन गरिमा गोयल जी दे रही हैं।

1. क्रैश डाइट न लें

crash diet for bride to be

क्रैश डाइटिंग का मतलब है कैलोरी की मात्रा में अचानक कमी आना और खाने के बीच 5-6 घंटे से ज्यादा का गैप होना या उससे ज्यादा समय लगना। ऐसी डाइट आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ती है। यह वॉटर वेट कम करने में मदद करती है, जिसे आप कुछ ही समय में वापस पा लेती हैं। इस तरह का समय लो कैलोरी डाइट की जगह हेल्‍दी डाइट की मांग करता है।

2. रात का डिनर जल्‍दी करें

शाम को 7:30-8:00 बजे से पहले अपना डिनर खाने की कोशिश करें। इसके पीछे तर्क यह है कि शरीर को सही आराम देने के लिए सोने के समय से कम से कम 3-4 घंटे पहले दिन का आखिरी भोजन करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें:दुल्हन बनने से पहले जान लें ये खास बातें

3. थोड़ी सी एक्‍सरसाइज

exercise for bride to be

अपने बिजी शेड्यूल से 45 मिनट शरीर के लिए जरूर निकालें। इसके लिए तेज स्‍पीड से वॉक करना जरूरी है। न केवल यह वजन कम करने के लिए जरूरी है, बल्कि यह एंडोर्फिन नामक फील गुड हार्मोन भी रिलीज करता है और त्वचा को ग्‍लोइंग बनाता है।

4. मिनी मील

होने वाली दुल्हन के लिए डाइट प्लान की मेन पॉलिसी हर 2-3 घंटे में थोड़ा-थोड़ा और बार-बार खाना है। यह पूरे दिन कैलोरी बांटने का सही तरीका है।

5. अल्‍कोहल से दूरी

अल्‍कोहल न केवल त्वचा को प्रभावित करता है, बल्कि इससे आपका थोड़ा सा वजन भी बढ़ सकता है। इससे दूरी बनाकर रखना दुल्हन के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए अच्‍छा होता है।

6. हाइड्रेटेड रहें

water for bride to be

दिन में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीना महत्वपूर्ण है। हेल्‍दी शरीर के लिए पानी के कई तरह से काम करता है। सबसे महत्वपूर्ण शरीर को डिटॉक्स और साफ करना है। शरीर को डिटॉक्‍स करना त्वचा को बेदाग बनाने, बालों और नाखूनों में शाइन लाने और वजन कम करने का एक शानदार तरीका है।

इन दिनों आप जहां भी जाएं, अपने साथ सिपर या पानी की बोतल जरूर रखें। ताजे फलों का रस, नारियल पानी, नींबू पानी, पानी की अधिक मात्रा वाले फल या सब्जियों के जूस का सेवन करके भी शरीर के पानी के लेवल को बनाए रखा जा सकता है।

7. फूड रेनबो लें

जितना हो सके अपनी डाइट में ताजे फल और सब्जियां शामिल करें। इनमें मौजूद भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट्स शरीर की कार्यप्रणाली को बढ़ावा देते हैं और गंदगी को शरीर से साफ भी करते हैं। ये त्वचा की बनावट और लोच को बढ़ाते हैं।

8. 'सफेद' चीजों से बचें

वे सभी फूड्स जो रिफाइंड होते हैं जैसे मैदा (रिफाइंड आटा), सफेद चावल, सफेद चीनी से दूर रहना चाहिए। ये पेट की चर्बी बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं और आपको समय से पहले बूढ़ा बना सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:होने वाली दुल्‍हन ये योग टिप्स अपनाएंगी तो दिखेंगी बेहद खूबसूरत

9. हेल्‍दी फैट शामिल करें

healthy fat for bride to be

ऐसे फूड्स का सेवन करना चाहिए जो ओमेगा 3 और ओमेगा 6 फैटी एसिड के समृद्ध स्रोत हैं जैसे एवोकाडो, नट्स (अखरोट, बादाम, पिस्ता आदि) और बीज (सूरजमुखी के बीज, कद्दू के बीज, चिया के बीज आदि)। यह त्वचा और बालों के स्वास्थ्य में सुधार करने का बेस्‍ट तरीका है। ये त्वचा और बालों की नेचुरल शाइन के लिए जिम्मेदार होते हैं।

10. अच्‍छी नींद लें

नींद एक ऐसी चीज है जिसे ज्यादातर दुल्हनें भूल जाती हैं लेकिन इससे तनाव को आसानी से कम किया जा सकता है। जब आप सोते हैं तब शरीर दिन में खाए गए भोजन का उपयोग अपनी उचित भूमिका के लिए करता है। साथ ही वेट लॉस के लिए पर्याप्त आराम करना भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह भूख को रोकने और कम करने में मदद करता है।

निरंतरता के साथ कोई भी डाइट प्‍लान हमेशा सफल ही होता है। शरीर के वजन को बनाए रखने के लिए हेल्‍दी डाइट और रोजाना थोड़ी शारीरिक गतिविधि की जरूरत होती है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कोई सवाल हैं तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपनी स्टोरीज के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock & Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।