दिवाली पर भारी खाने के बाद हो रही है ब्लोटिंग? इस देसी नुस्खे से मिलेगा आराम

दिवाली पर तला-भुना और मिठाईयां खाने के बाद, कई बार अगले दिन पेट से जुड़ी दिक्कतें परेशान करने लगती हैं। अगर आपको भी पेट में गैस और ब्लोटिंग महसूस हो रही है, तो इस देसी नुस्खे से आराम मिलेगा।
image

हमारे देश में त्योहार तब तक त्योहार नहीं लगते हैं, जब तक खाने की थाली में एक से बढ़कर एक व्यंजन न हों। मिठाईयां हों, पूरी हो, मसालेदार सब्जियां हो या कुछ खास...फेस्टिव सीजन खाने-पीने के बिना पूरा नहीं होता है। खासकर, अगर बात दिवाली की करें, तो दीपों का यह त्योहार घर और दिलों को जगमता देता हैं। पटाखों की आवाजें मानो सूनी पड़ी जिंदगी में शोर भर देती हैं और अपनों का साथ मायूसी को खुशियों में बदल देता है। ढे़र सारी सौगातों और खुशियों के साथ हम सभी ने दिवाली का त्योहार मनाया। जाहिर सी बात है बहुत सारे टेस्टी पकवानों का मजा भी लिया। लेकिन, भारी खाने और ओवरईटिंग के चलते, दिवाली के अगले दिन पेट से जुड़ी दिक्कतें परेशान करने लगती हैं। पेट में भारीपन, गैस और ब्लोटिंग को दूर करने में कई घरेलू नुस्के कारगर हैं। अगर दिवाली के अगले दिन आप भी खराब डाइजेशन और ब्लोटिंग से परेशान हैं, तो इस देसी नुस्खे की मदद लें। इस बारे में डाइटिशियन नंदिनी जानकारी दे रही हैं। वह सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

दिवाली के बाद ब्लोटिंग को कम करने में मदद करेगा यह देसी नुस्खा (Home remedy to reduce bloating post Diwali)

bloating after diwali

  • दिवाली पर हैवी खाने की वजह से अगर आप ब्लोटिंग और पेट की गैस से परेशान हैं, तो अजवाइन और अदरक का यह देसी नुस्खा आपकी मदद कर सकता है।
  • अजवाइन ब्लोटिंग यानी पेट फूलने की समस्या में फायदा करती है। इसकी तासीर गर्म होती है। पेट दर्द, गैस और ब्लोटिंग को दूर करने में यह असरदार है।
  • अजवाइन में एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं। यह डाइजेशन से जुड़ी सभी दिक्कतों को दूर करने में मदद करती है।
  • अजवाइन, नींबू और अदरक की चाय पीने से डाइजेस्टिव एजाइम्स का सीक्रेशन बढ़ता है और ब्लोटिंग कम होती है।
  • अजवाइन में एंटी-स्पास्मोडिक गुण होते हैं। यह डाइजेस्टिव मांसपेशियों की रिलैक्स करती है। इसमें मौजूद थाइमॉल गैस पास करने में मदद करता है और ब्लोटिंग में राहत देता है।
  • अदरक में जिंजरॉल होता है। यह डाइजेशन को दुरुस्त करती है। इससे पेट दर्द और ब्लोटिंग दूर होती है।
  • नींबू भी पाचन में फायदेमंद है और शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है।
यह भी पढ़ें- Dil Se Indian: पेट की गैस और ब्लोटिंग दूर करने लिए सुबह खाली पेट पिएं यह चाय

ब्लोटिंग को कम करने के लिए पिएं यह चाय

ajwain leaves tea

सामग्री

  • अजवाइन- 1 टीस्पून
  • अदरक- आधा इंच
  • नींबू- आधा

विधि

  • एक पैन में पानी लें।
  • इसे अच्छे से उबालें।
  • अब इसमें अदरक और अजवाइन मिला लें।
  • इसे छान लें। इसमें नींबू का रस मिलाएं।
  • ब्लोटिंग को दूर करन में यह चाय मदद करेगी।
यह भी पढ़ें- गैस और अपच को दूर कर पाचन को मजबूत बनाता है यह आयुर्वेदिक उपाय


दिवाली पर भारी खाने के बाद अगर आपको भी गैस और ब्लोटिंग हो रही हैं, तो एक्सपर्ट का बताया यह देसी उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP