गर्मियों में बेजान हो गए हैं बाल, इस ड्रिंक को पीने से होगा कमाल

क्या गर्मियों में आपके भी बाल बेजान और रूखे हो जाते हैं । आप इस खास ड्रिंक की मदद से बालों को हेल्दी बना सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-06-12, 21:53 IST
Are amla and curry leaves good for hair

लंबे और घने बालों की चाहत हर किसी को होती है, लेकिन गर्मियों में न सिर्फ सेहत पर असर पड़ता है बल्कि बालों पर भी असर पड़ता है। गर्म तापमान, सूरज की रोशनी, प्रदूषण के कारण बाल बेजान और अनहेल्दी नजर आने लगते हैं। हेयर फॉल भी काफी ज्यादा बढ़ जाता है। सबसे ज्यादा ड्राइनेस की समस्या परेशान करती है। ऐसे में अगर आप भी गर्मियों में बालों से जुड़ी प्रॉब्लम से जूझ रही हैं तो आप एक खास तरह की ड्रिंक को डाइट में शामिल कर सकती हैं। इससे बालों में जान आ जाती है। इस बारे में हेल्थ कोच गौरी आनंद जानकारी दे रही हैं।

बालों को हेल्दी बनाने के लिए पिएं आंवला करी शॉट

hair health

आंवला की बात करें तो इसमें विटामिन सी होता है जो कॉलेजोन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है, जिससे हेयर सेल्स को नुकसान होने से बचाव होता है। यह स्कैल्प पर होने वाली समस्याओं को भी दूर करता है। इसमें टैनिन होता है जो बालों को सूरज के करने से भी बचाता है। यह हेयर फॉलिकल्स को मजबूती देकर हेयर फॉल को रोकता है।

करी पत्ते की बात करें तो इसमें बीटा कैरोटीन की अधिक मात्रा होती है। प्रोटीन भी इसमें होता है। यह एंटीऑक्सीडेंट का भी बढ़िया स्रोत है, जो वक्त से पहले बालों को सफेद होने से बचाता है। इसमें कई तरह के विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं।

यह भी पढ़े-गर्मियों में होता है सिरदर्द, इस ड्रिंक से मिलेगा आराम

कैसे बनाएं आंवला करी शॉट

  • खीरा- 1 कप
  • आंवला-1 कप
  • करी पत्ता- 8 से 10
  • हल्दी एक चुटकी
  • पानी एक गिलास

यह भी पढ़े-हार्मोनल एक्ने से छुटकारा दिला सकता है यह एक उपाय

इन सभी सामग्रियों को ब्लेंडर में डालें,इसमें पानी मिलाएं और अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। जब यह तैयार हो जाए तो एक दिन में आप इसका दो शॉट ले सकते हैं। इससे ना सिर्फ हेयर हेल्थ में सुधार होता है बल्कि इससे स्किन को भी काफी फायदा मिलता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP