बढ़ता वजन आज के दौर में हर किसी के लिए परेशानी की वजह बन गया है। सबसे ज्यादा लोग पेट की लटकती चर्बी से परेशान रहते हैं। दरअसल, जब हम खराब लाइफस्टाइल और खानपान के आदी हो जाते हैं, तब वजन बढ़ता है, जो कि न सिर्फ फिगर खराब करता है,बल्कि कई तरह की स्वास्थ्य समस्याएं भी पैदा करता है। अगर आप भी बेली फैट कम करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं, तो डाइट में आप एक खास डिटॉक्स ड्रिंक शामिल कर लीजिए। इससे आपकी काफी मदद हो सकती है। यह ड्रिंक खीरै, पालक, चिया सीड्स और नारियल पानी से तैयार किया है। इस बारे में डायटीशियन आइना सिंघल ने जानकारी साझा की है।
बेली फैट कम करने के लिए बनाएं यह ड्रिंक
सामग्री
- 1/2 खीरा
- एक मुट्ठी-पालक साग
- एक टीस्पून चिया सीड्स
- 1/2 कप नारियल पानी
विधि
- सबसे पहले आप चिया सीड्स को पानी में भिगो लें।
- अब एक ब्लेंडर में कटे हुए खीरे, पालक और नारियल पानी को डालें और अच्छी तरह से ब्लेंड करें।
- आब इसे एक गिलास में निकाल लें, और भीगे हुए चिया सीड्स को मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- गर्मी के मौसम में आप इसमें आईसक्यूब डाल कर पी सकते हैं।
- इस ड्रिंक को आप खाली पेट, वर्कआउट से पहले या बाद में पी सकते हैं।
ड्रिंक के फायदे
- खीरा हाई वाटर कंटेंट वाला पदार्थ है, इसमें फाइबर की भी भरपूर मात्रा होती है, जो शरीर को हाइड्रेट करने के साथ पेट को लंबे वक्त तक भरा रखता है। यह मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करता है।
- पालक में आय़रन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो डाइजेशन को बेहतर करके शरीर को डिटॉक्स करता है।इसमें कैलोरी काफी कम होता है।
- चिया सीड्स में ओमेगा 3 फैटी एसिड, फाइबर और प्रोटीन पाया जाता हा, जो वजन कम करने में सहायक होता है।
- नारियल पानी शरीर को हाइड्रेट रखता है, डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करता है,इससे मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है और फैट बर्निंग प्रोसेस तेज होती है।
यह भी पढ़ें-खून की कमी के कारण अक्सर आते हैं चक्कर और महसूस होती है कमजोरी? हीमोग्लोबिन लेवल बढ़ाने के लिए खाएं यह लड्डू
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों