What home remedy burns belly fat fast: गलत खान-पान, स्ट्रेस, हार्मोनल इंबैलेंस, अनहेल्दी लाइफस्टाइल और फिजिकल एक्टिविटी के कम होने समेत कई कारणों के चलते, बेली फैट बढ़ने लगता है। लटकी हुई तोंद न केवल देखने में खराब लगती है बल्कि सेहत के लिहाज से भी मोटापा सही नहीं है। पेट की जिद्दी चर्बी को कम करना आसान नहीं होता है। बेली फैट आसानी से बढ़ जाता है पर इसे कम करने में काफी मुश्किल आती है। बेली फैट, विसरल फैट (Visceral Fat) और सबक्यूटेनियस फैट (Subcutaneous fat) से मिलकर बना होता है। विसरल फैट को घटाना मुश्किल होता है और इसलिए, कई बार लाख कोशिशों के बाद भी पेट की जिद्दी चर्बी टस से मस नहीं होती है। अगर आपका पेट मटके जैसा हो रहा है, तो इसे कम करने के लिए, डाइट में कुछ खास चीजों को शामिल करें। इससे लटकी हुई तोंद अंदर हो सकती है। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।
करेले का जूस पिएं
करेला, इंसुलिन रेजिस्टेंस को कम करता है। यह न केवल ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में फायदेमंद है बल्कि इससे मोटापा भी कम होता है। करेले में कैलोरी और फैट कम मात्रा में होता है। यह फाइबर से भरपूर होता है आप डाइट में करेले का जूस शामिल कर सकती हैं। इससे न केवल पेट और कमर के आस-पास की चर्बी कम होगी बल्कि स्किन भी बेदाग और ग्लोइंग बनेगी।
पपीता खाएं
पपीता गुणों से भरपूर होता है। इसमें फाइबर अधिक मात्रा में होता है। यह न केवल गट हेल्थ को फायदा पहुंचाता है है बल्कि इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी सुधारता है। पपीते में फाइबर की मात्रा अधिक और कैलोरी बहुत कम होती है। इसमें मौजूद पपेन, पाचन में मदद करता है। रोजाना इसे डाइट में शामिल करने से, वजन भी कम होता है।
मेथी और दालचीनी को डाइट का हिस्सा बनाएं
हमारी रसोई में मौजूद कई चीजें, वजन कम करने में मदद कर सकती हैं। मेथी और दालचीनी, इन्हीं में से एक है। इससे इंसुलिन सेंसिटिविटी में सुधार होता है। इन दोनों चीजों से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल होता है और पेट की चर्बी कम होती है।
यह भी पढ़ें- थुलथुले पेट ने कर दिया है पूरा लुक खराब? आपकी रसोई में ही छिपा है फ्लैट टमी का राज
बेली फैट कम करने के लिए, एक्सपर्ट की बताई चीजों को डाइट में शामिल करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिएगए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों