बदलते जीवन शैली और खराब खानपान के चलते यूरिक एसिड का बढ़ना आजकल एक बेहद आम समस्या हो गई है,लेकिन इसका बढ़ाना गंभीर समस्या का कारण बन सकता है। इसके कारण जोड़ों में दर्द, गठिया किडनी में पथरी जैसी समस्याएं हो सकती हैं।आपको बता दें कि जब शरीर में कोशिकाएं टूटती है तो यूरिक एसिड बनता है, इसके साथ ही कुछ ऐसे खाद्य पदार्थ हैं जिससे भी हमारे शरीर को यूरिक एसिड बनता है। वैसे तो यह यूरिन से बाहर निकल आता है लेकिन कई बार शरीर में इसकी मात्रा ज्यादा होने पर यह ब्लड में जमने लगता है।
अगर आप भी हाई यूरिक एसिड से परेशान रहते हैं तो हम आपको इसके लिए एक बेहद सस्ता और घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिससे आपको काफी फायदा पहुंच सकता है। इस बारे में हेल्थ एक्सपर्ट रामिता कौर ने जानकारी साझा की है, चलिए जानते हैं इस बारे में।
यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है आंवले का जूस
एक्सपर्ट रामिता कौर बताती हैं कि जब यूरिक एसिड हाई रहे तो आपको डाइट में आंवला का जूस शामिल करना चाहिए। आंवला एक मल्टीपरपज सुपरफूड है जो कई तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद करता है। इस आयुर्वेदिक जूस पर निर्भर होकर आप यूरिक एसिड को शरीर में बैलेंस कर सकते हैं। एक्सपर्ट बताती है कि आंवला का जूस एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, इसमें डिटॉक्सिफाइंग प्रॉपर्टी होती है जो कि शरीर से यूरिक एसिड निकालने में मददगार होती है।
आंवला में सूजन रोधी गुण होते हैं जो गठिया जैसी सूजन वाली स्थितियों में आराम देने में मदद कर सकते हैं। इसमें मौजूद विटामिन सी एसिड के स्तर को कम करने में मदद करता है, क्योंकि यह किडनी के माध्यम से यूरिक एसिड के उत्सर्जन को बढ़ाता है। यह ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ावा देता है, जिससे यूरिक एसिड की अधिकता को बाहर निकाला जा सकता है।
यह भी पढ़ें-हार्ट हेल्थ का रखना है ख्याल तो भूल से भी ना पीएं ये स्मूथीज
कैसे बनाएं जूस ?
- 2 से 3 ताजा आंवला लें।
- एक कप पानी लें।
- आंवले को अच्छे से धोकर काट लें।
- एक ब्लेंडर में आंवला और पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- जब जूस बन जाए तो इसे छान कर निकाल लें और इसका सेवन करें।
- ताजा जूस को आप खाली सुबह पेट पी सकते हैं।
- मिठास के लिए आप इसमें आधा चम्मच शहद मिला सकते हैं।
यह भी पढ़ें-जीरे की मदद से बनाए जा सकती हैं ये तीन डिटॉक्स ड्रिंक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों