एलोवेरा को एक औषधीय पौधा माना जाता है, जिसके कई सारे फायदे हैं। आमतौर पर, लोग एलोवेरा का जेल निकालकर उसे अपनी स्किन व बालों पर लगाना पसंद करते हैं। वहीं, खुद को सेहतमंद रखने के लिए लोग एलोवेरा जूस का सेवन भी करते हैं। एलोवेरा जूस में विटामिन ए, सी, ई, बी1, बी2, बी3, बी6 और बी12 पाया जाता है। इसके अलावा, इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, क्रोमियम, सेलेनियम, सोडियम, आयरन, पोटेशियम और मैंगनीज भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद होते हैं। एलोवेरा में 8 में से 7 आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं और इसलिए एलोवेरा जूस का सेवन करना सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है।
एलोवेरा जूस के सेवन से ना केवल इम्यून सिस्टम पर अच्छा असर पड़ता है, बल्कि यह पाचन तंत्र के लिए भी फायदेमंद है। एलोवेरा जूस से ओवर ऑल हेल्थ पर पॉजिटिव असर पड़ता है, लेकिन फिर भी कुछ स्थितियों में एलोवेरा जूस ना पीने की सलाह दी जाती है। तो चलिए जानते हैं कि किन लोगों को या फिर किन स्थितियों में एलोवेरा जूस का सेवन नहीं करना चाहिए-
अगर किसी व्यक्ति को किडनी से जुड़ी कोई समस्या है, तो उन्हें एलोवेरा जूस का सेवन करने से बचना चाहिए। दरअसल, एलोवेरा जूस में हल्के लैक्सेटिव गुण पाए जाते हैं, जिसकी वजह से यह डिहाइड्रेशन और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन का कारण बन सकता है। ऐसे में किडनी पर अतिरिक्त दबाव पड़ सकता है, इसलिए अगर किसी को किडनी की समस्या है तो उन्हें एलोवेरा जूस नहीं पीना चाहिए।
इसे जरूर पढ़ें: एलोवेरा जूस पीने से मिलते हैं ये 4 जबरदस्त फायदे,अब तक नहीं जानते होंगे आप
कई बार लोगों को एलोवेरा या इससे संबंधित पौधों जैसे लहसुन, प्याज और ट्यूलिप आदि से एलर्जी होती है। ऐसे लोगों के लिए एलोवेरा जूस का सेवन बिल्कुल भी उचित नहीं माना गया है। ऐसे लोगों को एलोवेरा लगाने, खाने या फिर इसका जूस पीने से स्किन पर रैशेज, इचिंग या सांस लेने में कठिनाई व सूजन आदि की शिकायत हो सकती है।
बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होती है, लेकिन जिन्हें पहले से ही हार्ट से जुड़ी कोई समस्या है, उन्हें कभी भी एलोवेरा जूस का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर वे इसे पीना ही चाहते हैं तो ऐसे में पहले अपने हेल्थ केयर एक्सपर्ट से इस बारे में बात करें। दरअसल, एलोवेरा जूस पोटेशियम के स्तर में गिरावट का कारण बन सकता है, जो हार्ट हेल्थ को बनाए रखने के लिए आवश्यक है। शरीर में पोटेशियम का कम लेवल अनियमित दिल की धड़कन और अन्य हृदय संबंधी समस्याओं का कारण बन सकता है।
जिन लोगों को डायबिटीज की शिकायत है, उन्हें एलोवेरा जूस का सेवन बेहद सोच-समझकर करना चाहिए। वैसे तो एलोवेरा जूस ब्लड शुगर लेवल को कम करने में सहायक है। लेकिन अगर आप डायबिटीज पेशेंट हैं और पहले से ही ब्लड शुगर लेवल को कम रखने के लिए दवा का सेवन कर रहे हैं तो ऐसे में एलोवेरा जूस आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपको हाइपोग्लाइसीमिया अर्थात् कम शुगर लेवल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए, हमेशा अपने हेल्थ केयर एक्सपर्ट से बात करके ही इसका सेवन करें और निर्धारित मात्रा में ही इसे लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।