Nutritionist Tips: महिलाएं अपने भोजन में जरूर शामिल करें ये 5 पोषक तत्‍व

परिवार की सेहत के साथ-साथ महिलाएं अपनी भी सेहत का ध्‍यान रखें और इन 5 पोषक तत्‍वों को अपनी सेहत में जरूर शामिल करें। 

benefits of vitamin d tips

हर घर में महिलाएं ही होती हैं, जो घर के सदस्‍यों के स्‍वाद और सेहत का ध्‍यान रखती हैं। मगर जब बात आती है अपनी सेहत का ध्‍यान रखने की तो उनके पास समय ही नहीं होता है। खासतौर पर अपने खान-पान को लेकर महिलाएं बेहद लापरवाह होती हैं। उनके शरीर को किस तरह के पोषक तत्‍वों की जरूरत होती है, कई महिलाओं को तो इस बारे में ही जानकारी नहीं होती है।

ऐसे में वह जिस भोजन को सेहतमंद समझ कर ले रही होती हैं, वह भोजन उनके शरीर तक उचित मात्रा में पोषक तत्‍वों को पहुंचाने में नाकामयाब होता है। ऐसे में उन्‍हें ढेरों बीमारियां घेर लेती हैं और उनकी इम्‍यूनिटी भी वीक हो जाती है।

न्यूट्रिशनिस्ट हर्षिता दिलावरी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर महिलाओं के लिए जरूरी 5 पोषक तत्‍वों का जिक्र किया और उनके बेनिफिट्स बताए हैं। आप न्यूट्रिशनिस्ट के द्वारा बताई गई इन टिप्‍स को फॉलो करके अपने आपको सेहतमंद बना सकती हैं-

nutritionist harshita dilawri

कैल्शियम और मैग्‍नेशियम

न्यूट्रिशनिस्ट ने अपनी पोस्‍ट में बताया है कि महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ऑस्टियोपोरोसिस की समस्‍या होने का ज्‍यादा खतरा होता है। लेकिन यदि आप अपनी डाइट में कैल्शियम और मैग्‍नेशियम की उचित मात्रा लेंगी तो इस बीमारी का खतरा टल सकता है। यह दोनों ही तत्‍व 20 से 50 वर्ष तक की महिलाओं के लिए बहुत फायदेमंद हैं।

फायदे-उम्र बढ़ने के साथ-साथ महिलाओं की हड्डियां कमजोर होती जाती हैं। खासतौर पर जो महिलाएं मेनोपॉज के चरण में हैं उनके लिए कैल्शियम और मैग्‍नेशियम बहुत ही जरूरी तत्‍व हैं।

क्‍या खाना चाहिए- कैल्शियम और मैग्‍नेशियम की उचित मात्रा ग्रहण करने के लिए आपको अपनी डाइट में हरे पत्‍ते वाली सब्जियां, तिल, बादाम, दही, स्‍प्राउट्स, दूध और फिश को शामिल करना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: रोज खाएंगी 'खीरे का रायता' तो होंगे ये 5 फायदे

nutritionist harshita dilawri instagram post

विटामिन-डी

विटामिन-डी भी अन्‍य विटामिंस की तरह शरीर के लिए बहुत जरूरी पोषक तत्‍व है। हड्डियों के बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य के साथ-साथ विटामिन-डी दिल की सेहत के लिए भी बहुत जरूरी होता है। इतना ही नहीं, विटामिन-डी की कमी के कारण आपको वर्टिगो जैसी बीमारी का भी सामना करना पड़ सकता है।

फायदे- धूप के लिए सबसे अच्‍छा सोर्स है कि आप सुबह की ताजी धूप में कम से कम कपड़े पहन कर सन बाथ लें। इससे आपके शरीर में विटामिन-डी की कमी पूरी होगी।

क्‍या खाना चाहिए- आप विटामिन-डी ग्रहण करने के लिए अपने आहार में चीज, अंडे का पीला भाग, सोया मिल्‍क आदि शामिल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- Expert Tips: भिंडी का जूस पीने के फायदे और उसे बनाने की विधि जानें

source of Calcium

फोलेट और फॉलिक एसिड

अगर आप प्रेग्‍नेंट होना चाहती हैं या फिर प्रेग्‍नेंट हैं तो आपको सबसे ज्‍यादा जिस पोषक तत्‍व की जरूरत है, वह है फोलेट और फॉलिक एसिड।

फायदे- अगर आप फॉलेट और फॉलिक एसिड की उचित मात्रा लेंगी तो बच्‍चे में होने वाले बर्थ डिफेक्‍ट्स की संभावनाएं बहुत कम हो जाएगी।

क्‍या खाना चाहिए- फॉलिक और फॉलेट की कमी पूरी करने के लिए आप केला, बींस, राइस, पालक और सिट्रिक एसिड युक्‍त फ्रूट्स का सेवन कर सकती हैं।

आयरन

महिलाओं के लिए आयरन की भी सही खुराक लेना आवश्‍यक है, क्‍योंकि महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले एनीमिया की समस्‍या अधिक होती है। प्रेग्‍नेंट महिलाओं में अक्‍सर इस समस्‍या को देखा जाता है। यह बीमारी रेड ब्‍लड सेल्‍स की कमी के कारण होती है।

फायदे- अगर आप उचित मात्रा में आयरन युक्‍त आहार का सेवन करेंगी तो आपके शरीर में रेड ब्‍लड सेल्‍स काउंट भी बढ़ेगा और आपकी सेहत भी दुरुस्‍त रहेगी।

क्‍या खाना चाहिए- आपको मीट, फिश, अंडा, नट्स, सीड्स और हरी सब्जियों से भरपूर मात्रा में आयरन मिल सकता है।

नोट- अगर आप किसी भी तरह की हेल्‍थ प्रॉब्‍लम को फेस कर रही हैं तो पहले डॉक्‍टर और न्यूट्रिशनिस्ट से परामर्श करें और फिर अपनी डाइट में इन पोषक तत्‍वों को शामिल करें।

यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें और साथ ही इसी तरह डाइट से जुड़ी और भी एक्‍सपर्ट टिप्‍स पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP