सर्दियों में ऐसे करें काली मिर्च का सेवन, मिलेंगे गजब के फायदे

सर्दियों में काली मिर्च को डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए, इससे इम्यूनिटी बूस्ट होती है, मौसमी बीमारियों का खतरा कम होता है, सर्दी जुकाम में आराम मिल सकता है। आप इन 5 तरीकों से काली मिर्च को डाइट में शामिल कर सकते हैं।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-10, 15:01 IST
image

काली मिर्च हमारे किचन का बेहद अहम मसाला है। साथ ही यह सेहत को भी खूब लाभ पहुंचाता है। वहीं बात अगर सर्दियों की हो तो इस मौसम में काली मिर्च को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए। क्योंकि इसमें कार्मिनेटिव गुण होते हैं जो पाचन को दुरुस्त रखते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट की गुणवत्ता पाई जाती है जो इम्यूनिटी को मजबूत करते हैं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्टीरियल गुण भी होते हैं जो आपको सर्दी जुकाम सहित और भी कई तरह के संक्रमण से बचा सकते हैं। हम आपको इस आर्टिकल में काली मिर्च को अपनी डाइट में शामिल करने के 5 आसान और असरदार तरीके बता रहे हैं।

काली मिर्च का काढ़ा बनाएं

black pepper for winter health

सर्दियों में इम्यूनिटी बूस्ट करने के लिए आप काढ़ा पी सकते हैं। इसके लिए आप 4 से 5 काली मिर्च को कूट लें। एक गिलास पानी को पैन में डाल कर चढ़ा दें, इसमें काली मिर्च डालकर उबाल लें। इसे छानकर गुनगुना होने पर सिप-सिप कर पिएं।

काली मिर्च चबाकर खाएं

इसके अलावा आप काली मिर्च को चबाकर खाएं और गुनगुना पानी पी लें, इससे भी आपको फायदा मिल सकता है।

काली मिर्च और शहद

काली मिर्च को कूट लें, अब एक चम्मच में शहद लें, इसमें काली मिर्च मिलाकर सुबह खाली पेट खाएं। इससे सर्दी-खांसी, जुकाम में आराम मिलता है।

kaali mirch in winter diet

यह भी पढ़ें-बंद नाक की वजह से सांस लेना हो रहा है मुश्किल? इस देसी चाय से मिल सकता है आराम

काली मिर्च वाला दूध

सर्दियों में आप दूध में काली मिर्च डालकर पी सकते हैं। एक गिलास दूध में एक चुटकी काली मिर्च पाउडर मिलाएं। आप चाहें तो इसमें हल्दी भी मिलाकर पी सकते हैं। इससे शरीर को गर्माहट मिलती है और मांसपेशियों को ताकत भी मिलती है। इससे पाचन तंत्र भी दुरुस्त होता है

काली मिर्च की चाय

black pepper tea

सर्दियों में आप जुकाम से परेशान हैं तो आप काली मिर्च की चाय पी सकते हैं। इसके लिए आप एक पैन में पानी को गर्म करें, इसमें तुलसी, कद्दूकस किया हुआ अदरक, काली मिर्च डालकर उबलने दें। इसे गिलास में छान लें, नींबू का रस मिलाएं और सिप-सिप कर पिएं।

इसके अलावा आप सूप में भी काली मिर्च का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आप अंडा या गाजर का सेवन करते हैं तो इसपर काली मिर्च पाउडर छिड़क कर खा सकते हैं।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में 2 हफ्ते तक खाली पेट कच्ची हल्दी का पानी पीने से क्या होता है?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP