दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये रेड फूड्स

हार्ट हेल्थ को बूस्ट करने के लिए ये 4 तरह के लाल फल और सब्जियों को डाइट में शामिल कर सकते हैं।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-11, 14:31 IST
 red foods that are good for your heart

हार्ट हेल्थ का ख्याल रखना काफी जरूरी है क्योंकि आजकल की खराब जीवनशैली और लाइफस्टाइल के कारण हार्ट अटैक के मामले सबसे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं। यहां तक की युवा नौजवान भी इससे अछूते नहीं हैं। ऐसे में बेहतर होगा की आप खान पान के जरिए हार्ट हेल्थ को बूस्ट करें,आज हम आपको उन 4 लाल खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं जिससे आपके हार्ट हेल्थ को फायदा मिल सकता है। आइए जानते हैं इस बारे में डायटीशियन लवनीत बत्रा जी से।

दिल की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं ये रेड फूड्स

fresh red tomatoes

टमाटर

टमाटर का रंग लाल होता है और यह भी हार्ट हेल्थ को फायदा पहुंचाता है। इसमें कैलोरी न के बराबर होती है और फाइबर जैसे पोषक तत्व से भरपूर होता है। सबसे खास बात यह है कि इसमें लाइकोपीन और पोटेशियम प्रचुर मात्रा में होते हैं,जो हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मददगार हैं।

चेरी

चेरी का सेवन करने से भी हार्ट हेल्थ बूस्ट करने में मदद मिलती है। इसमें विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो हार्ट के लिए काफी फायदेमंद है। एंटीऑक्सीडेंट हानिकारक मुक्त कणों को बेअसर करने में मदद करते हैं। यह ऑक्सीडेटिव क्षति को रोकते हैं और हार्ट को होने वाले नुकसान से बचाते हैं।

अनार

pomegranate for heart

अनार भी आपके हार्ट को हेल्दी रख सकता है। इसमें टैनिन,एंथोसायनिन,फ्लेवोनॉयड, जैसे हर तरह के एंटी ऑक्सिडेंट होते हैं जो हार्ट की कोशिकाओं को नुकसान होने से बचाते हैं। इसके अलावा ये खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाते हैं और ब्लॉकेज के खतरे को कम करते हैं।

यह भी पढ़ें-ड्राई फ्रूट्स खाने का सबसे सही वक्त क्या है? जानें

चुकंदर

bowl beets with lemon

चुकंदर का रंग बड़ा ही आकर्षक लगता है,लेकिन क्या आपको मालूम है की चुकंदर आपके हार्ट हेल्थ को भी बूस्ट कर सकता है। जी हैं इसमें पोटेशियम और नाइट्रिक ऑक्साइड होता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में अहम भूमिका निभाता है। नाइट्रिक ऑक्साइड एक वैसोडिलेटर है जो रक्त वाहिकाओं को आराम देता है और चौड़ा करता है इससे रक्तचाप कम होता है। और इस तरह से हार्ट अटैक का जोखिम कम होता है।

यह भी पढ़ें- मानसून में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इस तरह से पिएं दूध

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

Image Credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP