अगर आपका गला रहता है खराब, जरूर आजमाएं ये 4 घरेलू नुस्खे

मौसम बदलने पर सर्दी-खांसी और गले की खराश अक्सर परेशान करने लगती है। कफ और कोल्ड को दूर करने के साथ ही खराब गले को सही करने में कई घरेलू नुस्खे कारगर हैं। इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं।

 
cough cold and sore throat home remedies

मौसम बदलने पर सर्दी-खांसी और गले की खराश अक्सर परेशान करने लगती है। सर्दी की शुरुआत होने के साथ ही कफ और कोल्ड जैसी दिक्कते लगभग सभी को होती हैं। कुछ लोगों का गला भी इस मौसम में खराब हो जाता है।

कई बार खराब गले को ठीक करने के लिए महंगे एंटी-बायोटिक्स और कफ सीरप भी काम नहीं आते हैं। गले के इंफ्केशन, सर्दी और खांसी को ठीक करने के लिए कई घरेलू नुस्खे कारगर हैं। ऐसे ही कुछ नुस्खों के बारे में हम यहां आपको बता रहे हैं।

इन नुस्खों में घर में मौजूद चीजों का ही इस्तेमाल होता है और इनकी मदद से आप आसानी से खराब गले से निजात पा सकते हैं। इस बारे में डाइटिशियन सिमरन कौर जानकारी दे रही हैं। सिमरन सर्टिफाइड डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

हल्दी वाला पानी पिएं

tumeric salt gargels for sore throat

हल्दी भी गुणों की खान होती है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-सेप्टिक, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इंफेक्शन को दूर करने में भी यह फायदेमंद है। लहसुन, हल्दी और गुड़ का पेस्ट गर्म पानी के साथ खाने से राहत मिलेगी। वहीं आप हल्दी और नमक के पानी से गरारे भी कर सकती हैं।

तुलसी और अदरक की चाय पिएं

सर्दियों के मौसम में हेल्दी रहने के लिए तुलसी (तुलसी के फायदे) और अदरक की चाय फायदेमंद है। आप 4-5 पत्तियां तुलसी लें। इसमें आधा इंच अदरक का टुकड़ा डालें और इन दोनों चीजों को पानी में डालकर आधा रह जाने तक उबालें, फिर इसे छान लें। इसे गुनगुना पिएं। आप इसमें शहद भी मिला सकती हैं। लेकिन शहद को चाय के रूम टेम्परेचर पर आने के बाद ही इसमें मिलाएं। अदरक और तुलसी में एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये गले की खराश को दूर करते हैं।

दालचीनी और शहद

cinnamon for cold and throat problems

दालचीनी और शहद भी गले के इंफेक्शन्स को दूर करने में कारगर है। दालचीनी के लगभग चौथाई चम्मच पाउडर को आधा रह जाने तक उबालें और जब यह रूम टेम्परेचर पर आ जाए, तो इसमें शहद मिला लें। आपको फायदा होगा। यह गले की जकड़न और खराश को कम करती है। इससे सर्दी, खांसी और गले की तकलीफे दूर होती हैं।

यह भी पढ़ें- सर्दी-जुकाम से राहत दिलवाएगा गिलोय का यह आयुर्वेदिक काढ़ा, बदलता मौसम नहीं करेगा परेशान

काली मिर्च और शहद

काली मिर्च और शहद गले की खराश और खांसी को दूर करता है। इससे कफ बनना कम होता है। काली मिर्च और शहद के मिश्रण में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। ये गले के इंफेक्शन को दूर कर, सर्दी-खआंसी में आराम पहुंचाती है।

यह भी पढ़ें- सिरदर्द से हैं परेशान तो बनाकर पिएं ये आयुर्वेदिक चाय

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP