मसाला दानी और नमक की बरनी में सिलिका जेल रखने से क्या होता है?

मानसून में नमी के कारण नमक, मसाले, चावल समेत कई सारी चीजें बिना पानी डाले गिली हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको नमक और मसालों को Moisture-Free रखने के टिप्स बताएंगे।

 
keeping silica gel with salt,

बारिश के दिनों में धूप की कमी और नमी एवं उमस की समस्या से सबसे ज्यादा किचन में रखी चीजें खराब होती है। किचन में रखे अनाज, मसाले, नमक और कई सारे चीजें खराब होते हैं। अक्सर, चीनी, नमक और मसालदानी गिले हो जाते हैं, इससे नमक और मसाले खराब हो जाते हैं और उसमें कीड़े भी पड़ जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको नमक और मसालदानी के नमी को सुखाने और उसे गीला होने से बचाने के लिए टिप्स बताएंगे।

मसाला दानी और नमक की बरनी में सिलिका जेल रखने के फायदे:

purpose of silica gel in spice box

नमी सोखना

सिलिका जेल नमी को सोखने में बहुत प्रभावी है। इसे मसाला दानी और नमक की बरनी में रखने से इनमें मौजूद नमी को यह सोख लेता है, जिससे मसाले और नमक मानसून में भी सूखे रहते हैं।

गांठ पड़ने से रोकना

नमक और मसाले, विशेषकर बरसात के मौसम में, नमी के कारण आपस में चिपक कर गुठलियां बन जाते हैं। सिलिका जेल पैकेट रखने से इस समस्या से बचा जा सकता है, क्योंकि सिलिका जेल नमी को सोखकर नमक और मसालों को सूखा रखता है।

स्वाद और सुगंध बनाए रखना

मसाले और नमक अगर नमी के कारण गिला हो जाता है। नमक और मसाला गिला होने के बाद उनका स्वाद और सुगंध प्रभावित हो सकता है। सिलिका जेल नमी को हटाकर मसालों और नमक की ताजगी बनाए रखता है, जिससे मसाले और नमक का स्वाद और सुगंध बरकरार रहती है।

बारिश के मौसम में ऐसे इस्तेमाल करें सिलिका जेल, सुरक्षित रहेंगे ये घरेलू सामान

लंबे समय तक फ्रेश बनाए रखना

why silica gel kept in spice box and salt jar

मसालदानी और नमक के जार में सिलिका जेल पैकेट रखने से मसाले और नमक को लंबे समय तक फ्रेश रखेगा। सिलिका जेल का उपयोग कर आप काफी लंबे समय के लिए मसाले और नमक को फ्रेश रखा जा सकता है।

फफूंदी और बैक्टीरिया से बचाए

नमी के कारण मसालों और नमक में फफूंदी और बैक्टीरिया उत्पन्न हो जाता है। सिलिका जेल नमी को सोख कर कर फफूंदी और बैक्टीरिया को खत्म करता है, इससे मसाले और नमक फ्रेश रहता है।

स्टोरिंग में सुधार

सिलिका जेल का उपयोग करने से आपके मसाले और नमक ठीक से स्टोर रहते हैं। यह मसाले और नमक को गीला या खराब होने से बचाता है, जिससे उनका उपयोग लंबे समय तक किया जा सकता है।

सिलिका जेल का उपयोग करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान:

संपर्क से बचें: सिलिका जेल को सीधे मसाले या नमक के संपर्क में न आने दें। इसे एक छोटे पैकेट में कंटेनर के किनारे पर या ऊपर में रखें।

चबाने से बचें: सिलिका जेल को खाने से बचें। यह केवल नमी सोखने के लिए उपयोगी है। इसलिए खाद्य पदार्थों में मिलाकर नहीं खाना चाहिए।

चेक करते रहें: सिलिका जेल पैकेट को जार और मसालदानी में रखने के बाद नियमित रूप से जांचते रहें और जरूरत पड़ने पर पैकेट बदल दें। समय के साथ यह अपनी नमी सोखने की क्षमता खो सकता है।

इन तरीकों और सावधानियों के साथ, आप अपने मसालों और नमक को सुरक्षित, सूखा और ताजगी भरा रख सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP