सरस्वती पूजा यानी बसंत पंचमी का त्यौहार बच्चों और शिक्षकों के लिए बेहद खास है। ज्ञान और बुद्धि की देवी माता सरस्वती के जन्म दिवस के मौके पर पूरे देश भर में हर साल बसंत पंचमी का त्यौहार मनाया जाता है। बसंत पंचमी के दिन बहुत से बच्चे और शिक्षक व्रत रखते हैं और माता सरस्वती की पूजा करते हैं। व्रत रखने का विधान सभी घरों और जगहों में अलग होता है। माता सरस्वती ज्ञान और वैराग्य की देवी हैं, जो अपने भक्तों की सभी इच्छाओं को पूरा करती हैं। बहुत से लोग माता को खुश करने के लिए व्रत रखते हैं, लेकिन कई लोगों को यह नहीं पता होता है कि बसंत पंचमी के व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। अंजाने में लोग ऐसी चीजों का सेवन कर लेती हैं, जिससे उनका व्रत टूट जाता है। ऐसे में चलिए आज हम आपको बता दें कि आपको बसंत पंचमी व्रत के दौरान किन चीजों का सेवन करना है और किन चीजों का नहीं।
बसंत पंचमी व्रत में क्या खाएं क्या नहीं?
- यदि आपने बसंत पंचमी का व्रत किया है तो बिना नहाए किसी भी चीज का सेवन न करें। बसंत पंचमी के व्रत में सुबह उठकर नहा-धोकर शुद्ध हो जाएं और पूजा-आराधना कर ही किसी चीज का सेवन करें।
- जब तक आपने माता सरस्वती का पूजन नहीं किया है, तब तक किसी प्रकार का नमकीन या अनाज का सेवन न करें।
- हो सके तो माता सरस्वती के पूजन में चढ़े हुए भोग से व्रत खोलें, इससे माता रानी प्रसन्न होती हैं।
- माता सरस्वती के पूजा में बेर के फल को विशेष महत्व है। पूजा के दौरान या पहले आप बेर के फल का सेवन न करें। पहले माता सरस्वती को बेर के फल का भोग लगाएं फिर उस प्रसाद को खाकर व्रत खोलें।
- सरस्वती पूजा में पीले रंग के भोजन का विशेष महत्व है, इस लिए सरस्वती पूजा में पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं और बाद में उसी का सेवन करें।
- बसंत पंचमी के व्रत में मीठे चावल, केसरिया भात, मालपुआ, रवा केसरी, राजभोग, जलेबी और लड्डू समेत कई तरह के मौसमी फल प्रसाद में चढ़ाए जाते हैं। आपको यदि भूख लगी हो तो आप प्रसाद का सेवन कर सकते हैं।

- नमक, अनाज और लहसुन-प्याज से बनी हुई चीजों का सेवन न करें।
- यदि आप बीमार हैं या कठोर व्रत नहीं रख सकते हैं, तो आप साधारण भोजन कर सकते हैं, लेकिन भोजन में पवित्रता और शुद्धता होनी चाहिए।
- किसी का जूठा पानी और भोजन का सेवन न करें।
- पूजा के पहले और बिना प्रसाद चढ़ाएं हुए बेर के फल का सेवन न करें।
- व्रत वाले दिन मांस-मछली, शराब, धूम्रपान समेत दूसरी तामसिक चीजों के सेवन से बचें (बसंत पंचमी पूजा विधि)।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों