दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें नॉर्मल से कुछ हटकर खाना पसंद होता है। हालांकि, सबका फूड टेस्ट अलग होता है और किसको क्या खाना है, कैसे खाना है ये तो वो ही तय कर सकता है, लेकिन कई बार हमारे सामने ऐसी चीजें आ जाती हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि ये क्या ही अजीबोगरीब फूड है।
ऐसे ही साल भर कुछ अतरंगी फूड्स हम आपके साथ साझा कर रहे हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया जैसे- कहीं चीज चाय का वायरल वीडियो देखने को मिला, तो कहीं लोगों ने फैंटा ऑमलेट बनाया आदि। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही वायरल फूड कॉम्बिनेशन के बारे में बताते हैं, जिन्होंने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया।
मस्टर्ड ओरियो
चाय के साथ बिस्कुट हर कोई खाता है, लेकिन क्या आपने कभी बिस्कुट को मस्टर्ड के साथ ट्राई किया है? हमें पता है कि आप क्या सोच रहे होंगे, लेकिन फूड कॉम्बिनेशन साल 2022 में सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहा। जी हां, इसकी कई वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं और कई लोगों ने ट्राई भी किया। आप भी यह फूड कॉम्बिनेशन को जरूर ट्राई करें और इस सीरीज का हिस्सा बनें। (आइस्ड टी रेसिपी)
इसे ज़रूर पढ़ें-कहीं बन रही दूध वाली मैगी तो कहीं कोल्ड ड्रिंक वाला ऑमलेट, बहुत ही अजीब हैं ये 5 वायरल फूड्स
ग्रिल्ड चीज विद एप्पल
सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है, जिसकी पहुंच काफी लोगों तक होती है। इस साल एक फूड कॉम्बिनेशन काफी वायरल हुआ है, जिसमें लोग एप्पल के ऊपर ग्रिल्ड चीज डालकर खाते नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह आपको सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन लोगों ने इस कॉम्बो को काफी पसंद किया और घर पर भी बनाया। आप भी ट्राई करके देख सकते हैं।
मैगी मिल्कशेक
Some idiot share this with me...
— Mayur Sejpal 🇮🇳 (@mayursejpal) September 11, 2021
Maggie Milk-shake.... Jinda pakadna hai in banane waalo ko... 🤢🤢🤢 pic.twitter.com/m0BV8m7zyI
भला मैगी किसे पसंद नहीं है। जब भी भूख लगती है, तो हम मैगी बनाने के लिए ही जाते हैं। आपने मैगी को कई तरह से बनाकर खाया होगा, लेकिन क्या कभी मैगी मिल्कशेक ट्राई किया है? अगर नहीं, एक बार जरूर ट्राई करें क्योंकि यह फूड कॉम्बो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।
चीज चाय
सुबह से लेकर शाम तक हम न जाने कितने कप चाय पी जाते हैं। हमने अदरक वाली चाय, इलायची वाली चायया बिना दूध वाली चाय पी होगी, लेकिन क्या आपने चीज चाय के बारे में सुना है? अगर नहीं, तो बता दें कि यह फूड कॉम्बिनेशन काफी हुआ, जिसे क्या आप भी आजमाना चाहेंगे? अगर हां, तो इसके लिए बस आपको चाय को चीज से कवर करना है और हीट करना है।
पीनट बटर, जेली और व्हाइट ब्रेड
इस साल पीनट बटर, जेली और व्हाइट ब्रेड का कॉम्बिनेशन काफी फेमस रहा, जिसका स्वाद कई लोगों को भी पसंद आया। बता दें कि इस अजीबोगरीब फूड कॉम्बिनेशन में ब्रेड के ऊपर पीनट बटर लगाया जाता है और जेली के साथ सर्व किया जाता है। मुझे तो यह फूड कॉम्बिनेशन काफी बेस्वाद लगा, लेकिन क्या पता आपको अच्छा लग जाए। इसलिए एक बार जरूर ट्राई करें। (सेब की खीर रेसिपी)
इसे ज़रूर पढ़ें-Year Ender: साल 2022 में इन फूड्स का रहा ट्रेंड, जानिए आप भी
पंपकिन समोसा
View this post on Instagram
शायद ही कोई होगा जो यह कह दे कि उसे समोसा पसंद नहीं है। गरमा-गरम चाय के साथ समोसे का कॉम्बिनेशन सबका पसंदीदा है। पर क्या आपने कद्दू का समोसा खाया है? आप सोच रहे होंगे कि हम क्या कह रहे हैं, लेकिन यह सच है जो साल 2022 में काफी वायरल भी हुआ है। बता दें कि इस समोसे में आलू की जगह कद्दू भरा जाता है।
ये तो सिर्फ कुछ वायरल कॉम्बिनेशन्स थे, लेकिन मैं आपको बता दूं कि इससे भी अजीब कॉम्बिनेशन वाले फूड्स मौजूद हैं। अगर आपने भी ऐसा कुछ देखा हो, तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों