herzindagi
try these saag recipes

Saag Special: घर पर आप भी इन साग को बनाकर लीजिये जायके का मज़ा

अगर आपको साग पसंद है, तो आज आपको कुछ स्वादिष्ट साग की रेसिपीज बनाते जा रहे हैं जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-02-23, 18:40 IST

सर्दियों के मौसम में साग खाने का एक अलग ही मज़ा है। ठंड के मौसम में तो लगभग हर भारतीय घरों में खाने में साग बनता ही बनता है। बहुत से लोगों का ये भी मानना है कि हरे पत्ते की सब्जी स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होती है। सर्दियों के मौसम में बहुत सारी वैराइटी का साग आसानी से मार्केट में मिल जाता है। अगर आपको साग पसंद है, तो आज इस लेख में हम आपको कुछ स्वादिष्ट साग की रेसिपीज बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से घर पर बना सकती हैं, और सब को टेस्ट करा सकती है। इन्हें बनाने में अधिक समय भी नहीं लगता है। चलिए जानते हैं इन रेसिपीज के बारे में।

चौलाई का साग

try these saag recipes at home chaulai sag inside

सामग्री

चौलाई- 500 ग्राम, नमक-स्वादानुसार, जीरा-1/2 चम्मच, तेल-1/3 कप, अदरक-1/2 इंच बारीक़ कटा हुआ, तेजपत्ता-2, प्याज-1 कद्दूकस, धनिया पाउडर-1/2 चम्मच, गरम मसाला-1/2 चम्मच, हल्दी-1/2 चम्मच, लाल मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच, लहसुन- 3 कली

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप साग को अच्छे से साफ करके बारीक़ काटकर किसी बर्तन में में रख लीजिये।
  • इधर एक कढ़ाई में तेल गरम करके उसमें जीरा, तेजपत्ता, अदरक और लहसुन को डालकर हल्का भूरा होने तक भून लीजिये।
  • दो से तीन मिनट बाद इसमें प्याज डालकर अच्छे से भून लीजिये।
  • अब इसमें आप चौलाई, नमक, गरम मसाला और अन्य सामग्री को डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिये।
  • इसे मीडियम आंच पर बिना ढके नरम होने तक कुछ देर पकाने के बाद गैस को बंद कर दीजिये।
  • आप चाहें तो इसमें उबले आलू या पनीर भी डालकर बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:ठंड के मौसम में इन Egg बिरयानी का स्वाद आप भी करें ट्राई

मेथी साग

try these saag recipes at home methi sag inside

सामग्री

मेथी साग-300 ग्राम, टमाटर-1 कटा हुआ, हरी प्याज-1/2 कप, मटर दाना-1/2 कप, धनिया पत्ता-1/2 चम्मच, नमक-स्वादानुसार, तेल-1/2 कप, जीरा-1/2 चम्मच, काली मिर्च पाउडर-1/2 चम्मच, लौंग-2, हरी मिर्च-3

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले मेथी को साफ करके बारीक़-बारीक़ काटकर पानी में साफ करके अलग रख लीजिये ताकि साग से पानी निकल जाए।
  • साथ ही आप हरी प्याज को भी साफ करके काट लीजिये।
  • इसके बाद एक कढ़ाई में तेल गरम करके जीरा, हरी मिर्च और प्याज डालकर अच्छे से भून लीजिये।
  • जब प्याज हल्का सुनहरा दिखे तो इसमें मटर, काली मिर्च पाउडर, नमक और लौंग को डालकर 7-8 मिनट पकाने दीजिये।
  • 8 मिनट बाद इसमें आप मेथी साग को डालकर अच्छे से चलाकर कुछ देर के लिए ढक दीजिये।(सरसों का साग)
  • थोड़ी देर बाद धनिया पत्ता को डालकर एक बार अच्छे से चलाकर गैस को बंद कर दीजिये।

इसे भी पढ़ें:अपने और बच्चों के लिए बनाएं ये स्वादिष्ट फूड्स

बथुआ साग

try these saag recipes at home bathua sag inside

सामग्री

बथुआ साग- 700 ग्राम, नमक-स्वादानुसार, लहसुन-4-5 कली, तेल-1/2 कप, टमाटर-1 कटा हुआ, जीरा-1/2 चम्मच, हरी मिर्च-2 बारीक़ कटी हुई

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप साग को तीन से चार बार पानी में अच्छे से साफ करके बारीक़ काट लीजिये।
  • अब इसे कुकर में डालकर दो से तीन सिटी लगा लीजिये ताकि साग से पानी निकल जाए।
  • ध्यान रहे पानी को फेंकना नहीं है बल्कि, साग को चलते हुए पानी को सूखा दें आप।(कश्मीरी साग)
  • इधर एक कढ़ाई में आप तेल गरम करके सभी सामग्री को डाले और अच्छे से भून लीजिये।
  • भूनने के बाद इसमें साग को डाले और कुछ देर पकाने के बाद गैस को बाद कर दीजिये।

नोट: अगर आप चाहें तो इन सभी साग में आलू, पनीर या किसी अन्य हरी सब्जी को डालकर भी साग को स्वादिष्ट बना सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@www.chezshuchi.com,www.indianfoodrecipesonline.com)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।