herzindagi
how to identify purity of milk

नकली दूध की चुटकियों में करें पहचान, ये रहे आसान ट्रिक्स

हमारे साथ कितनी बार ऐसा होता है कि हम अभी दूध लाएं और फट जाए? अगर हां, तो हो सकता है कि आपके दूध में मिलावट हो। ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि आपका दूध अलसी है भी या नहीं। इसके लिए आपको हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो करना होगा।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-31, 13:20 IST

कई सारे ऐसे काम हैं जो दूध के बिना पूरे नहीं हो सकते। अगर आप चाय नहीं भी पीते हैं, तब भी आपको जरूरत होती है रोजाना मार्केट से दूध खरीदने की। कितने घरों में अक्सर दूध से कोई न कोई डिश बनाई ही जाती है। हम सभी जानती हैं कि दूध हमारी हेल्थ के लिए कितना अच्छा है। खासतौर पर हर उम्र की महिला के लिए दूध अमृत के समान माना जाता है। 

महिलाओं को तो अपनी डाइट में दूध को जरूर शामिल करना चाहिए, क्योंकि एक उम्र के बाद उनकी बॉडी में कैल्शियम की कमी होने लगती है। कई बार रोजाना दूध पीने के बाद भी कुछ फायदा नहीं होता। ऐसा इसलिए क्योंकि दूध का स्वाद बेकार लगता है। 

इसके गाढ़ापन और टेक्सचर में बदलाव आता है। कहीं ऐसा तो नहीं कि आपके दूध में मिलावट हो रही है? क्या आपके घर में आने वाला दूध पानी की तरह पतला होता है? अगर हां, तो यह लेख आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। चूंकि हम आपको दूध में मिलावट को पहचानने के आसान ट्रिक्स बता रहे हैं।

दूध की पहचान कैसे करें?

How can you tell the quality of milk

दूध में कई तरह से मिलावट की जाती है। इसका पता हर कोई आसानी से नहीं लगा सकता है। ऐसे में अगर आपके गाढ़े दूध या खोया के कण मोटे, रूखे और सख्त हैं, तो इसका मतलब यह है कि आपके दूध में मिलावट की गई है। 

ज्यादातर दूध में स्टार्च की मिलावट की जाती है। अगर आपके दूध में मिलावट की गई है, तो इसका पता आसानी से लगाया जा सकता है। 

इसे जरूर पढ़ें- नहीं पसंद है दूध तो मिलाएं ये 5 चीजें, टेस्‍ट और हेल्‍थ दोनों पाएं

विधि 

  • 5 मिली दूध में दो चम्मच नमक या आयोडीन मिला दें।
  • अगर दूध का रंग नीला हो गया, तो इसका मतलब है कि दूध में स्टार्च की मिलावट है।

इस तरह पहचान करें दूध शुद्ध है या नहीं 

How can you tell the difference between pure milk and adulterated milk

कई बार दूध में बहुत कम मिलावट की जाती है। ऐसे में एक तरीका है, जिससे आसानी से पहचान की जा सकती है। इसके लिए दूध को धीमी आंच पर 2-3 घंटे के लिए तब तक उबालें। 

जब तक कि वह सख्त न हो जाए और गाढ़ा न हो जाए। अगर दूध के कण मोटे और सख्त हैं, तो इसका मतलब है कि दूध में मिलावट की गई है।

जमीन पर गिरकर चेक किया जा सकता है दूध

शुद्ध दूध की पहचान करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है। बस आपको दूध की कुछ ड्रॉप्स को जमीन पर गिराना होगा और दूध की 2-3 बूंदों को जमीन पर गिरानी होगी। बूंदे गिरने के बाद चेक करें कि दूध किस तरह से बह रहा है।

अगर दूध धीरे-धीरे बहकर सफेद निशान छोड़ रहा है, तो ये दूध शुद्ध है। वहीं, अगर दूध जमीन पर गिरते ही तेजी से बहने लगा तो यह नकली है और इसमें मिलावट की गई है। 

सोयाबीन पाउडर से करें केमिकल टेस्ट

How can you tell the difference between pure milk and adulterated milk ()

मिलावट के सबसे आम रूपों में से एक यूरिया है, क्योंकि यह स्वाद नहीं बदलता है और इसका पता लगाना मुश्किल है। यूरिया खतरनाक होता है और आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। दूध में यूरिया का पता लगाने के लिए लिटमस पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए। 

इसे जरूर पढ़ें- दूध में कभी नहीं मिलानी चाहिए ये चार चीजें

यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है। इसके लिए आधा टेबल स्पून दूध और सोयाबीन पाउडर को एक साथ मिलाकर अच्छी तरह हिलाएं। लिटमस पेपर को कुछ सेकंड के लिए इसमें डुबोएं और अगर रंग लाल से नीला हो जाए तो इसका मतलब दूध में यूरिया है। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik)  

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।