मानसून में किचन डस्टबिन को जर्म्स और ओडोर फ्री बनाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

बारिश के दिनों में हमें एक्स्ट्रा साफ-सफाई करनी पड़ती है। इस मौसम में हमें किचन में रखे डस्टबिन से जुड़े साफ-सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। तो चलिए जानते हैं किचन डस्टबिन की सफाई से जुड़ी कुछ बातें।

 
how to get rid of kitchen odors

वैसे तो हर मौसम हमें किचन में रखे डस्टबिन की सफाई करनी चाहिए ताकि उसमें जर्म्स या बदबू न आए। लेकिन बारिश के मौसम में हमें किचन डस्टबिन को लेकर एक्स्ट्रा केयरफुल रहने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि बारिश और नमी के कारण डस्टबिन में पड़े फूड और वेजिटेबल वेस्ट जल्दी सड़ते हैं। जब डस्टबिन में रखे खाना सड़ जाते हैं तो उससे स्मैल का आने लगते है। इसलिए आपके किचन में रखे डस्टबिन को बैक्टीरिया और ओडोर फ्री बनाने के लिए हम कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इन टिप्स की मदद से आप डस्टबिन को जर्म फ्री बना सकेंगे।

किचन डस्टबिन के बैक्टीरिया और जर्म फ्री कैसे बनाएं

how to get rid of garbage smell in house

डस्टबिन को ढक्कन बंद रखें

कूड़ेदान में पॉलीथिन रखें साथ ही हर वक्त डस्टबिन का ढक्कन बंद रखें। ढक्कन बंद रखने से मक्खियां कूड़ेदान में भिनभिनाती नहीं है साथ ही, गारबेज यदि सड़ भी जाते हैं, तो ढक्कन बंद रहने कारण स्मैल भी बाहर नहीं फैलते हैं।

पॉलीथीन का उपयोग करें

tips to make dustbin smell free

कूड़ेदान में पॉलीथिन रखने से आप आसानी से गारबेज को डंप कर सकते हैं और बार-बार कूड़ेदान को डीप क्लीन करने की जरूरत नहीं होती है।

इसे भी पढ़ें: नए फ्लैट में शिफ्ट हो रहे हैं बैचलर, तो किचन के लिए ये चीजें जरूर खरीदें

गीले कूड़े को हर रोज बाहर फेंके

किचन में बचे हुए भोजन, साग सब्जी के टुकड़े और छिलके समेत दूसरे दूध, दही और चाय पत्ती(चाय बनाने का सही तरीका) के कूड़े को डस्टबिन में रख रहे हैं, तो उसे हर रोज फेंकना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो दूसरे दिन तक डस्टबिन में रखे-रखे कूड़े सड़ जाएंगे और स्मैल करेंगे।

कूड़ेदान की डीप क्लीनिंग करें

tips to clean kitchen dustbin

यदि आप डस्टबिन में पॉलीथिन नहीं लगाते हैं, तो उसकी हर रोज सफाई जरूर करें। गंदगी और गारबेज के कारण स्मैल करते हैं साथ ही, डस्टबिन की सफाई न करने पर बचे हुए अवशेष सड़ने लगते हैं और वही किचन में स्मेल और जर्म्स का कारण बनते हैं। इसलिए किचन में रखे डस्टबिन की अच्छे से सफाई कर स्प्रे जरूर करें (मानसून किचन क्लीनिंग)।

गीला और सूखा कचरा अलग रखें

मानसून में अक्सर गीला कचरा जैसे फल और सब्जी के छिलके एवं टुकड़े डस्टबिन में रखे रखे खराब होते हैं साथ ही, सड़ने के कारण उनमें कीड़े भी लग जाते हैं इसलिए बचे हुए भोजन और फल सब्जी जैसे दूसरे कचड़े को अलग रखें। वहीं सूखा कचरा को अलग रखें जिससे सड़ने और स्मेल आने के कम संभावना होती है।

इसे भी पढ़ें: घुन लगे अनाज को फेंकने के बजाए ऐसे करें रियूज

इन तरीकों को अपनाएं और किचन में रखे डस्टबिन को जर्म्स और स्मैल फ्री बनाएं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP