टमाटर को इस इंग्रीडिएंट के साथ मिलाकर करें किचन सिंक की सफाई, चमक रहेगी बरकरार

किचन सिंक गंदा हो जाए, तो उसमें से बदबू भी आने लगती है। यह आपके किचन में सड़ी हुई गंध का कारण बनता है। लेकिन क्या आपको पता है एक टमाटर से आप किचन सिंक की बढ़िया सफाई कर सकते हैं।
image

Kitchen Sink Cleaning Tips:कभी-कभी आपके कमरे से ज्यादा गंदा किचन होता है। जल्दबाजी में बनाया गया खाना, मसाले, सब्जियां और भोजन के कण इधर-उधर गिरकर किचन को गंदा और बदबूदार बनाते हैं। साथ ही, सबसे ज्यादा चिपचिपा और गंदगी जमा करने वाली जगह सिंक होता है। अगर सिंक गंदा रहे, तो यह पूरे किचन को गंदा दिखा सकता है।

बर्तन धुलने के बाद तेल और अन्य चिकनाई सिंक में ही जमा होती है। उसमें दाग लग जाते हैं। कई बार हार्ड वॉटर के कारण सिंक की बॉडी भी सफेद पड़ने लगती है। सिंक की गंदगी के कारण भी पॉइंजनिंग हो सकती है, क्योंकि अगर सिंक साफ नहीं होगा, तो उसमें रखे बर्तनों में बैक्टीरिया पैदा हो सकते हैं, जिन्हें धोने के बाद भी हटाया नहीं जा सकता है।

सिंक को साफ और डिसइंफेक्ट रखना जरूरी है। मगर महंगे प्रोडक्ट्स सिंक को अच्छी तरह से साफ नहीं कर पाते हैं। ऐसे में आप टमाटर और नमक की मदद ले सकते हैं। जी हां, ये दोनों चीजें सिंक की सफाई के लिए बढ़िया हैं।

सबसे पहला काम करें

how to do kitchen sink cleaning

सिंक की सफाई से पहले जरूरी है कि उसमें रखे बर्तनों को धोकर अलग रख लें और यदि सिंक में कचरा, भोजन के कण या अन्य गंदी दिखे, तो उसे हाथों से उठाकर डस्टबिन में डालें। इसके बाद सिंक को साफ पानी से धोएं, ताकि उसमें लगे कण हट जाएं।

टमाटर और नमक से साफ करें गंदा सिंक

tomato and salt to clean sink

गंदे किचन सिंक को साफ करने के लिए आप टमाटर और नमक के मिश्रण का इस्तेमाल करें। ये सॉल्यूशन हार्श नहीं होता और टमाटर की एसिडिटी और नमक का बरबरापन सिंक में लगे जिद्दी दागों को हटाने के लिए अच्छी तरह से काम करता है।

आपको चाहिए-

  • 1 टमाटर
  • 1 छोटा चम्मच दानेदार नमक
  • स्क्रबर
  • गर्म पानी

क्या करें-

  • एक पैन में पानी को गर्म करने के लिए रखें। दूसरी ओर, टमाटर को बीच से काटकर अलग कर लें।
  • इसके लिए आप दानेदार नमक का इस्तेमाल करेंगी, तो बेहतरीन परिणाम मिलेंगे। यदि आपके पास मोटा नमक न हो, तो आम नमक भी चलेगा।
  • टमाटर के दोनों हिस्सों पर नमक डालकर सिंक को इससे रगड़ें। सिंक को टमाटर से अच्छी तरह से घिस-घिसकर साफ करना जरूरी है। अगर जरूरी लगे, तो आप नमक का ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद सिंक को तुरंत साफ न करें। 10 मिनट के लिए सिंक को यूं ही रहने दें।
  • स्क्रबर पर डिश सोप लगाएं और फिर सिंक को अच्छी तरह से रगड़कर साफ करें। यदि किसी हिस्से में चिकनाई नजर आए, तो उसे अच्छी तरह से साफ करें।
  • गर्म पानी को सिंक में डालकर उसे धो लें। गर्म पानी को सिंक की नाली में भी डालें, ताकि जमी हुई गंदगी ढीली होकर बह जाए।
  • सिंक को अच्छी तरह से सूखने दें और फिर उसका इस्तेमाल आप कर सकती हैं।

गंदा सिंक साफ करने का दूसरा तरीका-

easy hacks to clean kitchen sink

किचन सिंक को साफ करने के कई तरीके हैं। आप अलग-अलग रेमेडी को अपनाकर सिंक की सफाई सुनिश्चित रख सकते हैं। इस दूसरे तरीके में आपको टमाटर और नमक को घिसने एक साथ घिसने की आवश्यकता नहीं है।

क्या करें-

  • इस दूसरे तरीके में आप बचे हुए टमाटर की प्यूरी या टमाटर के सॉस का इस्तेमाल कर सकती हैं। यदि आपको लगता है कि सॉस फेंकने लायक है, तो उससे सिंक साफ कर सकते हैं।
  • सिंक को साफ करके उसमें टमाटर सॉस डालें। ऊपर से नमक छिड़कर मिश्रण को 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • अब इसे डिश सोप वाले स्क्रबर से रगड़कर साफ कर लें। इस तरह से भी किचन सिंक चमकने लगेगा और उसकी चिकनाई खत्म हो जाएगी। सिंक को गर्म पानी से धोकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

किचन सिंक को साफ करने से जुड़े टिप्स

  • सफेद चादर से लेकर परदे तक को साफ करने के लिए आप कितने जतन करती हैं, लेकिन आज 1 सॉल्यूशन से इन्हें तुरंत चमकाया जा सकता है।
  • अपने सिंक को रोजाना हल्के डिश सोप और मुलायम स्पंज से साफ करें। कोनों और नाली के उन हिस्सों को साफ करें जहां गंदगी जमा होती है। अवशेषों को जमने से रोकने के लिए गर्म पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • सिंक के चारों ओर बेकिंग सोडा छिड़कें, फिर उस पर सफेद सिरका डालें। मिश्रण को कुछ मिनट तक सिजल करने दें। इसे हल्के से रगड़ें और धो लें। यह तरीका दाग हटाने और प्राकृतिक रूप से दुर्गंध को खत्म करने में मदद करता है।
  • सिंक में चिपचिपा बचा हुआ खाना या स्टार्च का पानी डालने से बचें। खाने के कणों को सिंक की नाली में जाने से रोकने के लिए सिंक स्टॉपर का इस्तेमाल करें। दुर्गंध को रोकने के लिए इसे नियमित रूप से खाली करें।
  • अपने सिंक को साप्ताहिक रूप से साफ करने के लिए आप नमक, सिरका, नींबू, बेकिंग सोडा, आदि जैसी अन्य घरेलू रेमेडीज का सहारा ले सकते हैं।
  • स्टेनलेस स्टील सिंक की सफाई के बाद सतह को चमकाने के लिए नींबू के रस और जैतून के तेल के मिश्रण का इस्तेमाल करें। दाग-धब्बे रहित फिनिश के लिए मुलायम कपड़े से पॉलिश करें।
  • नल और हैंडल साफ करें नल और हैंडल को सिरके के घोल से पोंछें ताकि पानी के धब्बे, ग्रीस और गंदगी साफ हो जाए।

बैक्टीरिया न पनपे और आपका किचन साफ रहे इसके लिए यह ट्रिक जरूर आजमाइएगा। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP