कीवी को जल्दी पकने से बचाने के लिए फॉलो करें ये स्टोरिंग टिप्स

कीवी बेहद ही स्वादिष्ट फलों की श्रेणी में आता है। इस फल का स्वाद खट्टा मीठा होता है और इसका उपयोग कई तरह की रेसिपी में किया जाता है।

 
tips to prevent kiwi from turning mushy

विटामिन सी, फाइबर और दूसरे पोषक तत्वों से भरपूर कीवी एक विदेशी फल है, जो कि किसी पेड़ या पौधे में नहीं बल्कि बेल में उगता है। कीवी से कई तरह की डिशेज और ड्रिंक्स बनाए जाते हैं। टाइफाइड या फीवर में कीवी के सेवन से रोगी को बहुत फायदा मिलता है। लोग बाजार से अक्सर कीवी खरीद लाते हैं, लेकिन इसे सही तरीके से स्टोर न करने से यह जल्द ही पककर गूदेदार हो जाते हैं और खाने में भी अच्छे नहीं लगते हैं।

कैसे करें कीवी को स्टोर?

kiwi

  • कीवी की ताजगी और स्वाद को बनाए रखने के लिए उसे सही तरीके से स्टोर करना बहुत जरूरी है।
  • बता दें कि कीवी टेंपरेचर और एथिलीन गैस से बहुत जल्दी प्रभावित होकर अपने स्वाद और बनावट में बदलाव ले आता है। इसलिए इसे ठीक से स्टोर करना बहुत जरूरी है।
  • कीवी को कभी भी दूसरे फल और सब्जी के साथ खुले में नहीं रखना चाहिए। दूसरे फल और सब्जी के संपर्क में आकर कीवी जल्दी पक और सड़ सकता है। इसलिए मार्केट में भी कीवी को खुले में सभी फलों के साथ नहीं बेचा जाता है। कीवी को हमेशा अलग एक प्लास्टिक के डिब्बे में पैक करके रखा जाता है।

कच्चे कीवी को कैसे पकाएं

यदि बाजार से आप कम पका हुआ या कच्चा कीवी लाए हैं, तो उसे कमरे के तापमान में खुला छोड़ दें। ये अपने आप ही 5-7 दिन में अच्छे से पक कर मीठा हो जाएगा। जल्दी पकाने के लिए कीवी को पेपर या बैग में लेपट कर अन्य पके हुए फल जैसे अमरूद, पपीता, केला और सेब के साथ रखें।

पके हुए कीवी को कैसे स्टोर करें

kiwi fruit

एक बार जब कीवी पक जाए तो उसकी ताजगी को बनाए रखने के लिए उसे अलग प्लास्टिक की थैली या डिब्बे में पैक करके फ्रिज में स्टोर करें। इसे अलग पैक करने से इसमें नमी नहीं पहुंचती और इससे कीवी की क्वालिटी बनी रहती है। फ्रिज में भी कीवी को ज्यादा कम टेंपरेचर में न रखें, क्योंकि कीवी बहुत ही सेंसिटिव फलों की श्रेणी में आता है और ज्यादा कम टेंपरेचर के चलते कीवी खराब भी हो सकता है।

लंबे समय तक कीवी को कैसे स्टोर करें

कीवी की ताजगी को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए कीवी को छीलकर काट लें और इसे एयरटाइट कंटेनर में जमा कर या फिर जीपलॉक वाली बैग में स्टोर करके फ्रीजर में स्टोर करें।

इसे भी पढ़ें: गाजर को स्टोर करने के ये हैक्स आएंगे काम, सर्दियों में नहीं पड़ेगा पछताना

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP