खाना पकाते समय हम सभी सबसे पहले टेस्ट पर ध्यान देते हैं और शायद इसलिए कई तरह के मसालों, हर्ब्स व इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक है अदरक। खाना बनाते हुए अमूमन अदरक-लहसुन के पेस्ट को जरूर शामिल किया जाता है। अदरक की खुशबू काफी तेज होती है और इसलिए खाने का टेस्ट काफी अच्छा लगता है।
हालांकि, अदरक खाने को सिर्फ टेस्टी ही नहीं बनाता है, बल्कि इससे सेहत को भी काफी फायदा मिलता है। यह पाचन तंत्र के लिए बेहद फायदेमंद होता है। साथ ही साथ, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी प्रोपर्टीज होती हैं, जो सूजन और दर्द को कम करने में सहायक है। इसे इम्यून सिस्टम के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है। अदरक को ब्लड प्रेशर को कम करने और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करने में मददगार माना जाता है। अदरक के ढेर सारे फायदे हैं, इसलिए हर किसी को इसे अपने खाने में शामिल करने की सलाह दी जाती है। इसे कई तरीकों से खाने में शामिल किया जा सकता है। हालांकि, जब आप अदरक को अपनी कुकिंग में शामिल करते हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए, जिसके बारे में आज हम आपको इस लेख में बता रहे हैं-
ताजा अदरक का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने खाने में गजब का स्वाद शामिल करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको ताजा अदरक का इस्तेमाल करना चाहिए। कोशिश करें कि आप हमेशा सूखे या पाउडर वाले अदरक की जगह ताजा अदरक चुनें। ताजा अदरक में जिंजरोल का उच्च स्तर होता है, जिसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। यह डिश को ज़्यादा इंटेंस और अरोमेटिक स्वाद भी प्रदान करता है।
अदरक को करें कद्दूकस
अगर आप अदरक को अपनी डिश में कुछ इस तरह शामिल करना चाहते हैं कि वह अच्छी तरह मिल जाए और लोगों को अच्छा टेस्ट भी आए, तो ऐसे में आप अदरक को कद्दूकस करने इस्तेमाल करें। इसके लिए आप बारीक कद्दूकस का इस्तेमाल कर सकते हैं। याद रखें कि कद्दूकस किया हुआ अदरक ज़्यादा रस छोड़ता है, जिससे डिश का स्वाद और सुगंध दोनों ही बढ़ जाती है।
इसे भी पढ़ें-अदरक का पानी पीने से मिल सकते हैं ये अद्भुत फायदे, जानिए एक्सपर्ट से
कुकिंग टाइम पर करें फोकस
अमूमन लोग अदरक को खाना पकाते समय शुरुआत में ही शामिल करते हैं। आप अदरक के फ्लेवर की इंटेसिटी के आधार पर अदरक को खाने में शामिल करें। मसलन, अगर आप अदरक का हल्का टेस्ट चाहते हैं तो कुकिंग करते हुए शुरुआत में डालें। वहीं, अगर आप अदरक का तीखा टेस्ट चाहते हैं तो इसे आखिर में डालें। इस तरह आप कुकिंग टाइम का ख्याल रखकर अपने टेस्ट के अनुसार खाना तैयार कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-जानें सूखी या ताजी अदरक में से क्या है ज्यादा फायदेमंद और कैसें करें इनका इस्तेमाल
अदरक को सही तरह से करें स्टोर
अदरक लंबे समय तक ताजा रहे और खाने में आपको इसका बेहतरीन टेस्ट मिले, इसके लिए जरूरी है कि अदरक को सही तरह से स्टोर किया जाए। आप इसे फ्रिज में रखने से पहले पेपर टॉवल में लपेटें और प्लास्टिक बैग या एयरटाइट कंटेनर में रखें। इससे अदरक जल्दी सूखती नहीं है, और आपको हर बार खाने का लाजवाब स्वाद मिलता है।
इसे भी पढ़ें-इन 4 समस्याओं में रामबाण है अदरक, ऐसे करें इस्तेमाल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों