herzindagi
big milawat diwali sweet

घर पर करें जांच कि मिठाई है या मीठा ज़हर

त्योहार से पहले घर पर खुद मिठाईयों की मिलावट की जांच करना सीख लीजिए नहीं तो त्योहार पर तबीयत बिगड़ सकती है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2019-01-18, 19:33 IST

त्योहार के मौके पर मिठाईयों की खरीदारी बढ़ जाती है। डिमांड बढ़ती है तो स्पलाई पूरी करने के लिए काला बाज़ारी शुरू हो जाती है। ऐसे में मिलावट का कारोबर भी बढ़ जाता है। मिठाईयां दूध और खोये से बनती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपने घर पर भी मिठाई की मिलावट की जांच कर सकती हैं। अगर आपने या आपके परिवार वालों ने मिलावटी मिठाई खा ली तो इस साल आपकी दीवाली का रौनक कम हो जाएगी और आप घर में दीये जगाने की जगह हॉस्पिटल जा रहे होंगें। मेहमान आपके घर जो भी मिठाई लेकर आ रहे हैं या आप किसी को मिठाई गिफ्ट कर रहे हैं तो सबसे पहले आप ये जांच लें कि कहीं आप किसी को मीठा ज़हर तो नहीं खिला रहे।

दूध की मिलावट की जांच 

Adulteration sweets diwali milk

Image Courtesy: Lightorangebean

दूध में कई तरह से मिलावट की जाती है सिर्फ दिवाली जैसे खास त्योहारों के मौके पर ही नहीं बल्कि मुनाफाखोर इसमें मुनाफे के हिसाब से अकसर मिलावट करते हैं लेकिन दूध में मिलावट की जांच आप घर पर ही कर  सकती हैं।

 

  • आधा कप दूध लें और बराबर मात्रा में पानी मिला लें अगर इसमें झाग बन जाए तो समझ जाइए कि इसमें डिटर्जेंट मिला हुआ है।
  • अगर दूध में सिंथेटिक है तो जब आप इसे गर्म करेंगे तो ये हल्का पीला हो जाएगा।
  • दूध में पानी की मिलावट की जांच करने के लिए दूध की कुछ बूंदे उल्टी प्लेट पर गिराएं अगर बूंद गिरते समय निशान छोड़े तो मिलावट नहीं है और अगर निशान ना पड़े तो समझ जाइए कि मिलावट है।

Read more: आपके favourite food में होती हैं कितनी कैलोरी, जानें

खोये की मिलावट की जांच 

Adulteration sweets diwali khoya

Image Courtesy: Namakswadanusar.com

Read more: दिवाली पर मिठाई नहीं बल्कि ये low calorie मिठाई करें गिफ्ट

खोये या मावे की मिलावट भी आप खुद घर में टेस्ट कर सकती हैं। इसे टेस्ट करने का तरीका बहुत ही आसान है। 

  • खोये पर अगर फिल्टर आयोडीन की 2-3 बूंदे डालें इससे वो काला पड़ जाए तो समझ जाएं कि इसमें मिलावट है। 
  • खोये को उंगलियों से रगड़कर भी टेस्ट कर सकती हैं अगर ये दानेदार लगे तो हो सकता है कि इसमें मिलावट हो। 
  • चखने पर खोया कड़वा लगे तो भी इसमें मिलावट हो सकती है। 
  • खोये को आप पानी में उबालकर भी टेस्ट कर सकती हैं। खोये को पानी में डालकर उबाले और ठंडा होने पर इसमें कुछ बूंदे आयोडीन टिंचर की डालें अगर खोया नीला हो जाए तो समझ जाइए कि इसमें स्टार्च की मिलावट है।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।