Table Etiquette: किसी रेस्तरां में खाना खाने के बाद टूथपिक इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखें ये बातें, जानें जरूरी टेबल मैनर्स

आप किसी के साथ रेस्तरां गए हैं और वहां पर खाना खाने के बाद टूथपिक या टिश्यू पेपर से आपका सामने वाला दांत साफ करने लग जाए, तो कितना गंदा लगता है। क्या आपको पता है कि टूथपिक इस्तेमाल करने के भी मैनर्स होते हैं। चलिए इन मैनर्स के बारे में हम जानें।

How to use a toothpick after dinner

टेबल पर अच्छे शिष्टाचार न केवल आपकी परवरिश को दर्शाते हैं, बल्कि आप जिस सामाजिक परिवेश में हैं, उसके बारे में आपकी जागरूकता को भी दर्शाते हैं। चाहे औपचारिक डिनर हो या दोस्तों के साथ अनौपचारिक लंच, एक बढ़िया इंप्रेशन डालने के लिए टेबल मैनर्स को समझना आवश्यक है।

फूड मैनर्स के कई पहलुओं में से एक महत्वपूर्ण पहलू खाना खाते वक्त टूथपिक का सही उपयोग करना भी है। कई लोग बिना सोचे-समझे टूथपिक से दांत साफ करने के बाद, तुरंत खाने वाली प्लेट पर रख देते हैं, मगर यह गलत तरीका है। हम इस आर्टिकल में आपको टूथपिक इस्तेमाल करने के मैनर्स सिखाएंगे।

टूथपिक का उपयोग कब करें

When to use toothpick

अगर आपको बाहर खाना खाते समय टूथपिक का उपयोग करने की जरूरत महसूस होती है, तो आप दो तरीके से इसका उपयोग कर सकते हैं। एक तो आप अनुमति लेकर वॉशरूम जा सकते हैं और वहां पर टूथपिक से दांत साफ करने के बाद, हाथ धोकर और कुल्ला करके वापस आ सकते हैं। दूसरा, आप टेबल पर बैठकर तमीज से अपने दांत साफ करें और फिर टूथपिक को अलग रख दें।

इसे भी पढ़ें: Dining Etiquettes: खाने की टेबल पर बैठने से पहले पता होने चाहिए ये Good Manners

टूथपिक इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखें ये बातें-

अगर आपको टेबल पर टूथपिक का उपयोग करना ही है, तो इसे इन जरूरी टिप्स का ध्यान रखें-

अपना मुंह ढकें: टूथपिक का उपयोग तमीज से करना जरूरी है। इसके लिए सबके सामने अपने दांतों पर टूथपिक न चलाएं। मुंह को नैपकिन या टिश्यू पेपर का इस्तेमाल करके ढकें और फिर टूथपिक का इस्तेमाल करें। इससे आपके आसपास के लोगों को किसी तरह की असुविधा भी नहीं होगी और आप भी असहज नहीं होंगे।

थोड़ा- सा मुड़कर करें टूथपिक का इस्तेमाल: अपने सामने वाले के सामने टूथपिक का इस्तेमाल करने से अच्छा है कि टेबल पर थोड़ा-सा मुंड जाएं। आप अपना सिर टेबल या अपने खाने वाले साथियों से थोड़ा दूर मोड़ लें। इससे खाना खाने वाले व्यक्ति को असहज महसूस नहीं होगा।

मुंह में देर तक न रखें टूथपिक: टूथपिक का इस्तेमाल करने की प्रक्रिया तेज होनी चाहिए। टूथपिक को अपने मुंह में ज्यादा देर तक न रखें। उसे चबाए बिल्कुल भी नहीं और न ही अनावश्यक रूप से मुंह में हिलाएं। भोजन के कण निकालकर उसे एक किनारे रख देना चाहिए।

टूथपिक को नैपकिन में लपेटकर रखें: टूथपिक का इस्तेमाल करने के बाद, इसे टेबल पर न छोड़ें या इसके साथ न खेलें। इसे अपने नैपकिन में लपेटकर अपनी प्लेट पर रखें या पास के कूड़ेदान में फेंक दें। इससे डाइनिंग एरिया साफ रहता है और किसी भी तरह की भद्दी गंदगी से बचा जा सकता है।

टूथपिक का इस्तेमाल करते वक्त क्या न करें

what not to do while using toothpick

टूथपिक का सही तरीके से इस्तेमाल करना जानना जरूरी है, लेकिन यह समझना भी उतना ही जरूरी है कि इसे इस्तेमाल करते वक्त क्या नहीं करना चाहिए-

सार्वजनिक जगहों पर टूथपिक का इस्तेमाल करने से बचें: अगर संभव हो तो सार्वजनिक जगहों पर टूथपिक का इस्तेमाल करने से बचें। जैसा कि पहले बताया गया है, ऐसे मामलों के लिए वॉशरूम जाकर आप दांत साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Table Etiquettes: कैसे रखने चाहिए चम्मच, फोर्क और नाइफ, जानें डाइनिंग टेबल के ये Etiquettes

कभी शेयर न करें: टूथपिक व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए होती है। इसे मजाक में किसी और के पास न लेकर जाएं और इसे शेयर करने के बारे में भी बिल्कुल नहीं सोचना चाहिए।

टूथपिक को साफ न करें: मुंह में डालने के बाद और दांतों से खाने के कण निकालने के बाद, टूथपिक को निकालकर रख दें। उसे नैपकिन से पोंछने की आवश्यकता नहीं है। वह डस्टबिन में जाएगा इसलिए उसे साफ करने की जरूरत नहीं है।

आप भी इन बातों का ध्यान रखें और इन टेबल मैनर्स से अपने साथियों और दोस्तों को इंप्रेस करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करें। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP