खाने का स्वाद छिपा होता है मसालों में। अगर खाने में सही मात्रा में और अच्छी क्वालिटी के मसालों का इस्तेमाल किया जाए तो हर कोई बस अपनी उंगलियां ही चाटता रह जाता है। हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि किचन शेल्फ पर रखे मसालों का इस्तेमाल करके खाना बनाती हैं, लेकिन खाने में से अजीब सी महक आती है और उसका टेस्ट भी बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि वह मसाले खराब हो चुके होते हैं।
एक्सपायर या खराब हो चुके मसालों को अगर खाने में इस्तेमाल किया जाए, तो इससे स्वाद तो गड़बड़ाता है ही, साथ ही इनसे सेहत खराब होने का खतरा भी बना रहता है। इसलिए कोशिश करें कि आप इन मसालों को अपनी किचन से बाहर कर दें।
आमतौर पर, बाजार में मिलने वाले मसालों पर उनकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है, लेकिन महिलाएं इन्हें किचन कंटेनर में ट्रांसफर कर लेती हैं, जिससे उन्हें मसालों की एक्सपायरी डेट याद नहीं रहती है। ऐसे में आप कुछ संकेतों के आधार पर यह पहचान सकती हैं कि आपकी किचन में रखे मसाले खराब हो चुके हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बता रहे हैं-
यह एक बेहद ही आम बदलाव है जो मसालों के खराब होने के बाद उनमें नजर आता है। जब मसालों को पीसा जाता है तो उनकी सुगंध अलग होती है। साथ ही उनका स्वाद भी लाजवाब होता है। लेकिन समय के साथ-साथ उनके स्वाद व सुगंध में अंतर आने लगता है। जब मसाले खराब हो जाते हैं तो उनकी अरोमा व स्वाद पूरी तरह से खो जाता है।(ऐसे जांचे मिलावटी मसाले)
ऐसे में उस मसाले को भोजन में इस्तेमाल करने से कोई लाभ नहीं होता। ऐसे में आप मसालों को चेक करने के लिए हाथ में थोड़ी मात्रा में क्रश करें या रगड़ें। यदि आपको मसाले में कोई महक नहीं आती है तो इसका अर्थ है कि उन्हें बदलने का समय है।
इसे जरूर पढ़ें-Spice Storage Tips: इन 5 तरीकों को अपनाएंगी तो लंबे समय तक बरकरार रहेगा मसालों का स्वाद और खुशबू
मसाले के खराब होने पर उसका टेक्सचर भी बदल जाता है। ऐसा तब होता है, जब आप मसालों को सही तरह से स्टोर(इन तरीकों से करें मसालें स्टोर) नहीं करती है। ऐसे में सूखे मसालों में एक नमी सी आ जाती है। साथ ही साथ, उनके टेक्सचर में भी अंतर नजर आता है। इस तरह जब आप छूते हैं तो उनमें आपको लम्पस नजर आ सकते हैं। बाजार के मसालों में कभी-कभी बेहद छोटे-छोटे कीड़े भी हो जाते हैं, जो नग्न आंखों से नजर नहीं आते हैं। लेकिन आप मसाले के टेक्सचर के आधार पर इसकी जांच कर सकती हैं।
अगर आप चाहती हैं कि आपके मसाले लंबे समय तक खराब ना हो, इसके लिए आप कुछ छोटे-छोटे टिप्स का ध्यान रखें।
इसे जरूर पढ़ें-खड़े मसाले 3 महीने तक नहीं होंगे खराब, इस तरह से करें उन्हें स्टोर
तो अब अगर आपको भी यह संकेत नजर आएं तो इन मसालों को अपनी किचन से बाहर कर दें और अपने स्वाद व सेहत के साथ किसी तरह का समझौता ना करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।