herzindagi
side effects of excess salt intake in MAIN

गर्मी में सोच-समझकर खाने में ले ऊपर से नमक, हो सकती है वॉटर रीटेंशन की समस्या

कई लोगों को खाने में ऊपर से नमक लेने की आदत होती है। जबकि खाने में ऊपर से नमक लेना जहर के समान खतरनाक होता है। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2018-06-28, 16:07 IST

नमक खाने का एक जरूरी हिस्सा होता है। यह खाने का स्वाद तो बढ़ाता ही है। साथ में हमारे शरीर से सारे टॉक्सिन्स को भी बाहर निकाल देता है। लेकिन कई लोगों को खाने में ऊपर से नमक लेने की आदत होती है। जबकि खाने में ऊपर से नमक लेना जहर के समान खतरनाक होता है। खासकर गर्मी के मौसम में खाने में ऊपर से नमक लेना बहुत ही खतरनाक होता है। इससे कई सारी समस्याएं होती है। 

ज़्यादा नमक मतलब हाई बीपी

side effects of excess salt intake in INSIDE

खाने में ज्यादा नमक लेने का मतलब होता है हाई ब्लड प्रेशर को न्यौता देना। ज्यादा नमक खाने वालों को गर्मी में अधिकतर लोगों को हाई बीपी की समस्या होती है। इसलिए ब्लड प्रेशर बढ़ने पर डॉक्टर नमक की मात्रा कम करने को कहते हैं। दअरसल ज्यादा नमक लेने से शरीर में सोडियम क्लोराइड यानी नमक की मात्रा बढ़ जाती है जिससे धमनियों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है। यह बढ़ा हुआ ब्लड सर्कुलेशन ही दिल पर दबाव डालता है जिससे हाई बीपी की समस्या होती है। 

इसी कारण भी दिल के मरीजों को गर्मी में अधिक दिकक्त होती है। 

वॉटर रिटेंशन

गर्मी में नमक अधिक खाने से सबसे ज्यादा समस्या वॉटर रिटेंशन की होती है। वॉटर रिटेंशन का मतलब होता है शरीर में पानी का जमाव। शरीर में नमक की मात्रा ज़्यादा होने पर पानी का जमाव यानी वॉटर रीटेंशन बढ़ जाता है। इससे हाथ, पैर और चेहरे में सूजन बढ़ आ जाती है। दरअसल अधिक नमक खाने से शरीर में सोडियम का स्तर बढ़ जाता है, जो पानी को ऊतकों में खींच लाता है। जिससे शरीर में पानी जमा होने लगता है और सूजन की समस्या होने लगती है। 

किडनी भी होती है प्रभावित

side effects of excess salt intake in INSIDE

इन दिनों युवाओं में भी किडनी से जुड़ी समस्याओं के मामले काफी बढ़ गए हैं। ऐसा जंक फूड का अधिक सेवन और नमक ज्यादा खाने से होता है। जंक फूड में नमक काफी मात्रा होता है। दरअसल ज़्यादा नमक खाने से किडनी में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है जिससे किडनी स्टोन की समस्या होती है। इसलिए अगर किडनी को हेल्दी रखना है तो बेहतर होगा कि गर्मी में ज्यादा नमक का सेवन ना करें। 

बढ़ जाता है टाइप 2 डाइबिटीज़ का ख़तरा

side effects of excess salt intake in INSIDE

ज्यादा नमक खाने से टाइप 2 डाइबिटीज़ का ख़तरा भी बढ़ जाता है। स्वीडन के इंस्टिट्यूट ऑफ़ एन्वायरन्मेंटल मेडिसिन के एक रिसर्च के मुताबिक़ जो लोग हर दिन तकरीबन 7.3 ग्राम नमक का सेवन करते हैं, इनमें उन लोगों के मुक़ाबले डायबिटीज़ का ख़तरा ज़्यादा होता है, जो हर दिन 6 ग्राम तक नमक का सेवन करते हैं। रिसर्चर के अनुसार नमक में मौजूद सोडियम इंसुलिन प्रतिरोध पर सीधा असर डालता है। जिसके कारण टाइप 2 डाइबिटीज़ होने का ख़तरा 43% तक बढ़ जाता है। 

इसलिए गर्मी में ज्यादा नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे टाइप 2 डाइबिटीज़, वॉटर रिटेंशन, हाई बीपी और किडनी स्टोन का खतरा बढ़ जाता है। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।