बाजारों में हरी सब्जियां मिलती ही हैं, क्योंकि हरी सब्जियां खाने में जितनी स्वादिष्ट होती हैं। साथ ही, सेहत के लिए भी फायदेमंद होती हैं। मगर इन पत्तेदार सब्जियों को बाजार से घर लाने के बाद बहुत समय तक ऐसे ही रखा जाता है, तो ये खराब होने लग जाती हैं।
खासतौर पर तुलसी की पत्तियां पीली पड़ने लग जाती हैं और उन्हें पकाने पर स्वाद में कड़वाहट आ जाती है। हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है, जब बाजार से सब्जियों को लाते हैं, तो उन्हें हम तुरंत नहीं पका पाते हैं। ऐसे में इन्हें कुछ दिन के लिए स्टोर करना पड़ता है।
तुलसी की पत्तियों पर भी यही बात लागू होती है। ऐसे में अगर तुलसी को सही तरह से स्टोर किया जाए, तो 10-12 दिन से लेकर साल भर तक तुलसी की पत्तियां फ्रेश बनी रहती हैं और उनके स्वाद को भी कोई क्षति नहीं पहुंचती है।
फ्रीजर में करें स्टोर
अगर आप तुलसी की पत्तियों को साल भर के लिए स्टोर करना चाहते हैं, तो आपको उन्हें स्टोर करने का तरीका बदलना होगा। इतने लंबे वक्त के लिए तुलसी की पत्तियों को स्टोर करने के लिए आपको पहले उन्हें 3-4 बार साफ पानी से वॉश करना होगा।
इसे जरूर पढ़ें-क्या आपको पता है कि सूजी और आटे में नीम की पत्तियां रखने से क्या होता है?
इससे तुलसी की पत्तियों में चिपकी धूल-मिट्टी निकल जाएगी। अब इन पत्तियों से पानी को अच्छी तरह से सूख जाने दें। इसके बाद उन्हें बारीक काट लें। इस बात का ध्यान रखें कि अगर आप साल भर के लिए तुलसी की पत्तियों को स्टोर करने जा रही हैं, तो उसके स्टेम्स को हटा दें।
इसके बाद बारीक कटी पत्तियों को एक जिप लॉक प्लास्टिक बैग में रखें। बैग को बंद करके फ्रीजर में रख लें। इस तरह से स्टोर की गई तुलसी की पत्तियों को फ्रीजर से तब ही बाहर निकालें, जब आपको इस्तेमाल करना हों।
तुलसी की प्यूरी बनाकर करें फ्रीज
तुलसी का बनाकर फ्रीज करने का तरीका बहुत ही आसान है। यह तरीका तुलसी को लंबे समय तक ताजा रखने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल कभी भी किया जा सकता है।
यूं तैयार करें पेस्ट
सामग्री
- ताजे तुलसी के पत्ते
- ऑलिव ऑयल
- पानी
- आइस क्यूब ट्रे
- एयरटाइट कंटेनर
विधि
- सबसे पहले तुलसी के पत्तों को साफ पानी में अच्छी तरह धो लें।
- फिर इन्हें सूखे कपड़े या पेपर टॉवल से अच्छी तरह सुखा लें ताकि पत्तों में पानी न रहे।
- तुलसी के पत्तों को ब्लेंडर या फूड प्रोसेसर में डालें। पत्तों के साथ थोड़ा-सा पानी या ऑलिव ऑयल मिलाएं, ताकि पेस्ट अच्छी तरह से बन सके।
- तैयार पेस्ट को आइस क्यूब ट्रे में छोटे-छोटे भागों में डालें। क्यूब को पूरी तरह भरें, ताकि कोई हवा न रह जाए। आइस क्यूब ट्रे को फ्रीजर में रखें और पेस्ट को जमने दें।
- जब क्यूब्स पूरी तरह जम जाएं, इन्हें आइस क्यूब ट्रे से निकाल लें। क्यूब्स को एयरटाइट कंटेनर में डाल दें। कंटेनर को सील कर दें और फ्रीजर में रख दें।
सुखा कर करें स्टोर
तुलसी की पत्तियों को सुखाकर के भी लंबे वक्त के लिए स्टोर किया जा सकता है। मगर इस विधि से तुलसी की पत्तियों को स्टोर करनेपर उनका स्वाद कुछ हद तक बदल जाता है, मगर यह खराब नहीं होता है। तुलसी की पत्तियों को सुखाने के लिए पहले उन्हें 3-4 बार अच्छे पानी से वॉश करें और पत्तियों में चिपकी सारी मिट्टी को साफ कर लें।
इसके बाद, पत्तियों को सुखा लें, इसके लिए आप पत्तियों को कॉटन के कपड़े से ढककर धूप में रख सकते हैं। मात्र 2 दिन में ही यह पत्तियां सूख जाएंगी। फिर आप सूखी हुई पत्तियों को एयर टाइट डिब्बे में बंद करके फ्रीज में रख सकते हैं। इन पत्तियों का इस्तेमाल आप किसी भी सब्जी या पराठे में कर सकते हैं।
पेपर टॉवल में करें स्टोर
तुलसी की पत्तियों को स्टोर करना है, तो बेस्ट है कि आप उन्हें पेपर टॉवल में लपेट कर रखें। इसके लिए आपको पहले स्टेम सहित तुलसी की पत्तियों को तोड़ कर अलग रखना है। ध्यान रखें कि आपको इन पत्तियों को पानी से वॉश नहीं करना है। आप उन्हें तब ही धोएं जब आप इनका इस्तेमाल करने जा रही हों।
इसे जरूर पढ़ें-Buying Tips: बरसात में हरी सब्जियों को खरीदने के टिप्स एंड ट्रिक्स
इसके बाद आप तुलसी की पत्तियों को पेपर टॉवल में अच्छे से पैक करें। इस पेपर टॉवल को एक प्लास्टिक के बैग में रखें। बैग से पूरी तरह से हवा बाहर निकाल लें। फिर इस इस बैग को लॉक करें और एयर टाइट डिब्बे के अंदर रख दें।
अब आप इस डिब्बे को फ्रीज के अंदर रख सकते हैं। आपको कितनी मात्रा में तुलसी की पत्तियां इस्तेमाल करना है, वह आप इस डिब्बे से निकाल सकते हैं। इसके बाद वापिस से उन्हें पेपर टॉवल में पैक करके स्टोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों