ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर... तीनों टाइम बिरयानी खा सकती हैं प्रिया बैनर्जी

मैं बहुत खुश हूं कि मैं मुंबई में रहती हूं, मुझे यहां की चाट बहुत अच्छी लगती है। Canada में ये सब कहां मिलता है, अब मैं सेव पूरी और चाट को लेकर अपनी क्रेविंग कभी भी पूरी कर सकती हूं, प्रिया बैनर्जी ने कहा। 

  • Shikha Sharma
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-30, 18:19 IST
Priya Banerjee CARD ()

1 जून 2018 को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म ‘3 देव’ की अभिनेत्री प्रिया बैनर्जी धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपने कदम जमा रही हैं। इससे पहले आपने प्रिया को कुछ वेब सीरीज़ और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ फ़िल्म ‘जज़्बा’ में देखा होगा। आपको बता दें कि प्रिया Calgary, Canada से हैं। साल 2011 में उन्हें मिस वर्ल्ड Canada में मिस फ़ोटोजेनिक का ख़िताब मिला था। विदेश में जन्मीं और वहीँ पली-बढ़ी प्रिया का दिल तो हिन्दोस्तानी ही है, क्या आप यकीन करेंगे कि Canada की प्रिया को मुंबई की चाट बेहद पसंद है?

जी हां, हाल ही में हमसे ख़ास बातचीत के दौरान प्रिया ने हमें बताया कि उन्हें तीखा खाना बहुत अच्छा लगता है, जबकि भारत के बाहर लोग बिल्कुल तीखा नहीं खाते। प्रिया ने हमसे बिरयानी को लेकर अपने प्यार के बारे में भी बात की, आइये जानते हैं इनकी फूडी कहानी।

ब्रेकफास्ट होता है लाइट

प्रिया ने कहा कि लोग कहते हैं कि ब्रेकफास्ट हैवी करना चाहिए मगर मैं सुबह-सुबह ज्यादा कुछ नहीं खा पाती इसलिए मैं हल्का ब्रेकफास्ट करती हूँ जिसमें शामिल है, Sunny Side Up Eggs जिसके साथ कोई फ्रूट जैसे केले, सेव या कीवी। और एक कप चाय या कॉफ़ी तो ज़रूरी ही है। गर्मियों में मझे ठंडे फ्रेश फ्रूट जूस भी बहुत पसंद है। Water Melon और संतरे का जूस मैं अक्सर पीती हूँ, लेकिन मैं इसमें बिल्कुल भी शक्कर नहीं डालती। मुझे नारियल पानी भी बहुत पसंद है, यह कितना रिफ्रेशिंग होता है।

Priya Banerjee CARD ()

दिन में तीन बार खा सकती हैं बिरयानी

प्रिया ने हमें बताया कि वो बिरयानी बहुत अच्छा बनाती हैं और इसकी वजह है कि उन्हें खुद बिरयानी बहुत पसंद है और यही वजह है कि उन्होंने बिरयानी बनानी सीखी! प्रिया ने कहा कि मैं बिरयानी के लिए पागल हूं और इसे ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर... तीनों टाइम खा सकती हूं। अगर आप प्रिया को इन्स्टाग्राम पर फॉलो करते हैं तो आपको उनके पोस्ट्स में बहुत सी तस्वीरें बिरयानी की दिखेंगी। एग बिरयानी प्रिया की फेवरेट है।

Read more: फिट रहने के लिए आयुर्वेदिक सिस्टम फॉलो करती हैं अनुरिता झा

Priya Banerjee CARD ()

मुंबई की चाट और इंडो-चायनीज़

प्रिया कहती हैं कि वो कनाडा से हैं और वहां के लोग बिल्कुल तीखा नहीं खाते जबकि उन्हें तीखा खाना बहुत पसंद है। मुझे इंडो-चायनीज़ और मुग़लाई खाना बहुत अच्छा लगता है। इसके अलावा मैं बहुत खुश हूं कि मैं मुंबई में रहती हूं, मुझे यहां की चाट बहुत अच्छी लगती है। Canada में ये सब कहां मिलता है, अब मैं सेव पूरी और चाट को लेकर अपनी क्रेविंग कभी भी पूरी कर सकती हूं।
Image Source: Instagram (@priyabanerjee)

Recommended Video


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP