herzindagi
nashpati buying tips in hindi

नाशपाती खरीदने में हो रही है परेशानी? जानें ये टिप्स और करें सही चुनाव

बारिश के दिनों में हम कई तरह के फलों का स्वाद ले सकते है। बरसात में आप नाशपाती से लेकर जामुन तक, कई तरह के फलों का मजा लेते हैं। ऐसे में यदि आपको नाशपाती खरीदने नहीं आती है, तो इन टिप्स की मदद लें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-07-07, 19:11 IST

बरसात के मौसम में कई तरह स्वादिष्ट फल खाने को मिलते हैं, जैसे पपीता, अनार,  केला,  लीची, सेव, जामुन, सीताफल और अनानास। इनमें से कुछ फल ऐसे हैं जो बारिश के दिनों के अलावा दूसरे मौसम में भी मिलते हैं, लेकिन बारिश के दिनों में इसकी उच्चतम क्वालिटी खाने को मिलती है। ऐसे में इन सब में एक फल ऐसा भी है जो खासतौर पर बारिश के दिनों में ही मिलता है। नाशपाती का फल देखने में हरे रंग के सेब की तरह होता है। खाने में खट्टे-मीठे स्वाद से भरपूर इस फल को सभी कोई खाना पसंद करते हैं। ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जिन्हें नाशपाती खाना तो खूब पसंद होता है लेकिन इसे खरीदने नहीं आता। इसलिए आज हम इन लोगों की मुश्किलें दूर करने वाले हैं। आज हम कुछ सिंपल टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से अपने पसंद के फ्रेश नाशपाती खरीद सकते हैं।

दाग-धब्बे न हो

nashpati benefits

नाशपाती खरीदते वक्त देखें कि उसमें किसी प्रकार के दाग-धब्बा न हो, वैसे तो नाशपाती के ज्यादातर किस्मों में छोटे-छोटे काले दाग होते ही हैं, जो कि नाशपाती के प्राकृतिक बनावट का हिस्सा है। इसके अलावा यदि नाशपाती में दूसरे भूरे या पीले रंग के दाग होते हैं, तो ये खराब या पुराने नाशपाती के संकेत हो सकते हैं। ऐसे में बेदाग नाशपाती खरीदें।

रंग पर ध्यान दें

नाशपाती के रंग भी इसके स्वाद के लिए मायने रखता है। यदि आप मीठे नाशपातीखाना पसंद करते हैं, तो पीले रंग के पके हुए नाशपाती खरीदें, वहीं यदि आप थोड़े खट्टे नाशपाती खाना पसंद है, तो हरे रंग के नाशपाती खरीदें। 

फल वाले दुकानदार की मदद लें

difference between nashpati and babugosha ()

कई बार ऐसा होता है कि हमें नाशपाती खरीदने में परेशानी होती है और हम नहीं समझ पाते हैं कि हमारे पसंद के अनुसार कैसे नाशपाती खरीदना चाहिए। ऐसे में आप दुकानदार को अपनी पसंद बताएं कि आपको मीठे नाशपाती खरीदने हैं तो वो आपको छाँटकर फल देंगे।

इसे भी पढ़ें: नाशपाती और बब्बूगोशा को समझते हैं एक, तो जान लीजिए ये फर्क

सिकुड़े हुए नाशपाती न खरीदें

फ्रेश नाशपाती खरीदने के लिए ध्यान रखें कि नाशपाती में किसी तरह के सिकुड़न न हो इसके अलावा फल के ऊपरी भाग को देखें कहीं सिकुड़न तो नहीं है। (मानसून डाइट)

छू कर देखें

nashpati fruit, nashpati khane ke fayde

नाशपाती के गर्दन या ऊपरी भाग को दबाकर देखें, यदि ये नरम लगे तो यह पक चुकी है और खाने में मीठा है। इसके अलावा 2-4 दिन तक स्टोर करना चाह रहे हैं, तो आप कड़क नाशपाती खरीदें ये जल्दी खराब नहीं होंगे। 

इसे भी पढ़ें: भिंडी से लेकर बैंगन तक सब्जी खरीदते वक्त रखें इन बातों का खास ध्यान

 

इन तरीकों की मदद से आप बाजार में नाशपाती खरीद सकते हैं, इसके अलावा नाशपाती खरीदने के लिए कोई दूसरा तरीका अपनाते हैं, तो हमें कमेंट कर बताएं। उम्मीद है आपको ये रेसिपीज पसंद आए होगी, इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।