प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की रॉयल वेडिंग का केक बहुत खूबसूरती से डिजाइन किया गया

प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की रॉयल वेडिंग में ट्रडीशनल फ्रूट केक के ट्रडीशन को ट्विस्ट देते हुए लेमन एल्डरफ्लार केक तैयार कराया गया, जो वाकई बहुत खूबसूरत दिख रहा था।

royal wedding main

इस साल का सबसे स्पेशल ईवेंट यानी प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल की शादी पूरी धूमधाम से संपन्न हो गई। इंगलैंड के विंड्सर कैसल में सेंट जॉर्ज चैपल में दोनों आधिकारिक रूप से एक-दूसरे के हो गए। शादी के तुरंत बाद दोनों एक मैरिड कपल के तौर पर एक दूसरे को किस करते नजर आए। यह नजारा वाकई दिलचस्प था। प्रिंस हैरी और मेगन मर्केल दोनों इस दौरान पूरी तरह से एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे थे। शादी के संपन्न होने के बाद सेंट जॉर्ज हॉल में लगभग 600 मेहमान आए थे, जिन्हें इसके लिए निमंत्रण दिया गया था।

रॉयल वेडिंग का रॉयल केक

royal wedding inside

बर्थडे और स्पेशल ईवेंट्स के केक आमतौर पर खूबसूरत ही होते हैं। लेकिन अगर बात मेगन मार्केल और प्रिंस हैरी की शादी की रॉयल वेडिंग के केक की हो तो जाहिर सी बात है कि वह और भी ज्यादा भव्य होगा। इस केक की जितनी तारीफ की जाए, कम है।

ट्रडीशनल फ्रूट केक से अलग था लेमन एल्डरफ्लार केक

royal wedding inside

प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल ने अपनी शादी के लिए लेमन एल्डरफ्लार केक चुना था। यह केक दिखने में काफी अलग है। अमूमन ब्रिटिश वेडिंग्स में ट्रडीशनल फ्रूट केक दिखाई देता है, लेकिन इस खास शादी में यह केक चुना जाना नया चलन है। रॉयल फैमिली के ऑफिशियल हैंडल ने पेस्ट्री शेफ Claire Ptak की तरफ से ये केक तैयार किए जाने का यह वीडियो शेयर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'देखिए, किस तरह बेकर Claire Ptak रॉयल वेडिंग केक बना रहे हैं!''

केक में यह सामग्री इस्तेमाल हुई

केनसिंगटन पैलेस के एक और ट्वीट में इस केक में इस्तेमाल होने वाली सामग्री और उसकी मात्रा के बारे में बताया गया है। इस पोस्ट में लिखा गया था, '200 अमल्फी लेमन्स, Suffolk से 500 ऑर्गेनिक एग, 20 किलो बटर, 20 किलो आटा, 20 किलो चीनी, Sandringham Elderflower Cordial की 10 बोतल। रॉयल वेडिंग केक तैयार किया जा रहा है।''

केक को ताजे फूलों और बटर क्रीम फ्रॉस्टिंग से सजाया गया था। प्रिंस विलियम और डचेस केट की शादी के ट्रडीशनल 8 टियर फ्रूट केक से अलग लुक वाला यह केक इस मौके के हिसाब से पूरी तरह परफेक्ट था।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP