किचन में काम करना वास्तव में कला है। कुछ महिलाएं सोचती हैं कि अगर वह टेस्टी फूड बना लेती हैं तो इसका अर्थ है कि वह किचन के काम में पारंगत हो गईं। हालांकि वास्तव में ऐसा नहीं है। आपको टेस्टी फूड बनाने के साथ-साथ किचन आइटम्स को सही तरह से मैनेज करना भी आना चाहिए। खाना बनाते समय आपको टेस्ट के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि आप कम से कम खाने की बर्बादी करें।
वैसे आपको सुनने में शायद अजीब लगे, लेकिन ऐसी कई फूड आइटम्स होती हैं, जिन्हें महिलाएं बेकार समझती हैं और उसे बाहर का रास्ता दिखा देती हैं। लेकिन वास्तव में वह सभी चीजें आपके काफी काम आ सकती हैं। हो सकता है कि आप उन्हें जिस तरह से इस्तेमाल करना चाहती हों, वैसे ना कर पाएं, लेकिन फिर भी उन्हें अन्य भी तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। मसलन, अगर दूध खट्टा हो गया है तो यकीनन उसे पीना या फिर चाय बनाना संभव ना हो लेकिन आप उसे बहुत से फूड आइटम में छाछ के स्थान पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप दूध को फाड़कर पनीर भी बना सकती हैं। इस तरह खट्टा समझा जाने वाला दूध आपके कितने काम आ सकता है। तो चलिए आज हम आपको इस लेख में ऐसे ही कुछ फूड आइटम के बारे में बता रहे हैं, जो दिखने में तो वेस्ट लगती हैं, लेकिन वास्तव में उसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं-
अगर आपकी ब्रेड बासी हो गई है या फिर आपने सैंडविच बनाते समय आपके उसके कोनों को काट दिया है तो आप उसे बाहर फेंकने की जगह उसकी मदद से ब्रेड क्रम्स बनाएं और अलग-अलग रेसिपी में इसे इस्तेमाल करें। वहीं अगर आपकी ब्रेड की डेट नहीं निकली है, लेकिन ब्रेड सख्त हो गई है तो आप उस पर हल्का सा पानी छिड़ककर 30 सेकंड के लिए माइक्रोवेव करें।
इसे जरूर पढ़ें: घर पर अनानास छीलना नहीं है मुश्किल, बस इन टिप्स का लें सहारा
अगर दूध खट्टा हो गया है तो आप उसे बाहर फेंकने की भूल ना करें। आप इसे अपने कई फूड रेसिपी में बतौर छाछ इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर आप दूध को फाड़कर पनीर भी बना सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: HZ Tried & Tested: Coffee Day Roosh Assam Tea का रिव्यू और कीमत जानिए
चाय बनाने के बाद आप उसकी चायपत्ती को खराब समझ बाहर ना फेंके। आप इसे पौधों के लिए बतौर उर्वरक इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर आपके घर में प्लांट्स हैं तो आप चायपत्ती को पौधे की आसपास की मिट्टी पर छिड़के। यह पौधों के लिए उर्वरक का काम करेंगी।
वैसे चायपत्ती के अलववा अंडे के छिलके भी पौधों के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। यह पौधों के लिए कैल्शियम का अच्छा स्त्रोत हैं। आप अंडे के छिलकों को तोड़कर पौधों में डालें। यह आपके पौधों को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं।
आलू एक ऐसी सब्जी है, जो हर घर में आसानी से मिल जाती है। आप आलू को कई तरह से बनाकर खाती होंगी। लेकिन आप इसके बचे हुए छिलकों का क्या करती हैं। शायद कुछ भी नहीं। वास्तव में इनमें स्टार्च की मात्रा काफी अधिक होती है और इसलिए इनकी मदद से आप दर्पण और सिंक को बेहद आसानी से क्लीन कर सकते हैं। इसके अलावा यह आपकी स्किन के लिए भी काफी अच्छा माना जाता है।
केला हेल्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है और बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को इसे खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन आप केला खाने के बाद उसके छिलके को बाहर ना फेंके। आप केला खाने के बाद उसके अंदर का हिस्सा अपनी स्किन पर रब करें। इससे आपको कील-मुंहासों से छुटकारा मिलता है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।