herzindagi
karonda fruit in hindi

यह है भारतीय खट्टा फल, जो मात्र दो महीने के लिए बाजार में मिलता है

ऐसे बहुत से फल और फूल होते हैं जिसके बारे में हम सभी को पता नहीं होता है, ऐसा ही एक फल है जिसके बारे में हम आपको बताएंगे। इसे करौंदा के नाम से जाना जाता है बहुत लोग इससे कई तरह की रेसिपी बनाते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-06-28, 17:59 IST

बारिश के दिनों में सब्जी मार्केट में मिलने वाले इस फल के बारे में शायद आप सभी जानते होंगे। स्वाद में कैरी की तरह खट्टे इस फल को आमबोल चाल की भाषा में करौंदा के नाम से जाना जाता है। क्या आप जानते हैं इस फल के बारे में यह फल दो से तीन रंग के होते हैं। कई जगहों पर यह लाल और सफेद, तो कई जगहों पर हरे और गहरे लाल रंग में मिलते हैं, लेकिन जब या पक जाते हैं तो बाहर से काले और अंदर से गाढ़े लाल रंग के हो जाते हैं। आज के इस लेख में हम आपको इस फल के बारे में बताएंगे जिसे फल कम सब्जी की तरह ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

करौंदा का इस्तेमाल

कच्चे आम और नींबू की तरह खट्टे इस फल से घरों में चटनी, अचार और मुरब्बा बनाने के लिए किया जाता है। स्वाद में बहुत खट्टा होने के कारण इस फल को कई सारे सब्जियों में टमाटर और दही के जगह इस्तेमाल किया जाता है। बारिश के मौसम में लोग इसे साधारण नमक और मिर्च के साथ काटकर खाना पसंद करते हैं। करौंदे के पेड़ में दिसंबर से अप्रैल तक फूल लगते हैं और जुलाई अगस्त के मौसम में यह फल आपको बाजार में मिलते हैं।

करौंदा के फायदे

karonda recipes

करौंदा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है, एक तरह से देखें तो यह कच्चे आम का छोटा रूप है, जो स्वाद में कैरी की तरह खट्टा होता है। खट्टे स्वाद वाले इस फल के औषधीय गुण और पोषक तत्व की बात करें तो यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। इसका पेड़ झाड़ की तरह कांटेदार होता है जिसमें खूब सारे अनगिनत करौंदे के फल लगते हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं करोंदा फल के ये अद्भुत फायदे, गर्मियों की डाइट में जरूर करें शामिल

करौंदा का दाम और पोषक तत्व

karonda chutney recipe

खट्टे स्वाद वाले इस फल में विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन के, आयरन, कैल्शियम, पोटैशियम और जिंक जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो कि हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है। इस फल में एंटीऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं, खट्टे करोंदे में मौजूद गुण रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी अच्छा माना गया है। करौंदा के दाम की बात करें तो हर जगह अलग होते हैं वैसे इसकी एवरेज रेट 150-200 रुपये तक होती है।

घर पर भी लगा सकते हैं करौंदे का पेड़

karonda fruit benefits

आप आसानी से घर पर इसके बीज या छोटे पौधे को गमले या गार्डन (गार्डनिंग टिप्स) पर लगा सकते हैं। इसे लगाने में या इसकी देखभाल में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है, इसलिए इसे लगाने के बाद समय-समय पर पानी और घर का बना खाद डालते रहें। एक से दो सालों में आपका करौंदे का पेड़ फलने के लिए तैयार हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें: ये है भारतीय दुर्लभ फल, जो मात्र दो महीने के लिए बाजार में मिलता है

 

ये रहे करौंदे के फल से जुड़ी कुछ जानकारी। उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया हो, इस लेख को लाइक और शेयर करें और ऐसे ही आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image credit: ShutterStocks and herzindagi 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।