बहुत काम की है ये मीटर, खाना बनाते वक्त जरूर करें इस्तेमाल

आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो भोजन पकाते वक्त कंफ्यूज रहते हैं कि उनका भोजन ठीक से पका है कि नहीं। इस लेख में हम आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आए हैं। आज हम आपको फूड थर्मामीटर के बारे में बताएंगे।

 
types of food thermometer

भोजन का सही से पकना या पके हुए भोजन का सेवन हमारे सेहत के लिए बहुत जरूरी है। कच्चा या आधा पका हुआ खाना हमारे पेट और स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक हो सकता है। बहुत से बिगनर्स को नहीं पता होता है कि खाना अच्छे से पक गया है कि नहीं। साथ ही वे कनफ्युज होते हैं कि खाना अच्छे से पका है कि इसे और पकाना है। अकसर लोग नॉनवेज या मांस पकाते वक्त ज्यादा कनफ्युज होते हैं। ऐसे में आपके समस्या का समाधान हम इस लेख में लेकर आए हैं। किचन में ऐसे कई तरह के फूड थर्मामीटर का इस्तेमाल होता है जो हमें बताता है कि भोजन ठीक से पका है कि नहीं। आइए जानते हैं इसके बारे में..

मीट थर्मामीटर

मीट थर्मामीटर से आप मांस के टेंपरेचर और वह कितना पका है यह मापने के लिए यूज किया जाता है। यह इंस्टेंट थर्मामीटर से अलग होता है। रेस्तरां और होटल के अलावा घरों में भी लोग इसका उपयोग करते हैं। मीट थर्मामीटर के डायल में आपको मीट के टेंपरेचर के बारे में पता चल जाएगा। मीट थर्मामीटर के डिजिटल वर्जन से आप ज्यादा आसानी से मीट का टेंपरेचर माप सकते हैं, साथ ही आप इसमें टेंपरेचर सेट भी कर सकते हैं। जब मीट सेट टेंपरेचर में पक जाएगा तब ये बीप-बीप का साउंड करेगा।

कैंडी और डीप फ्राई थर्मामीटर

candy thermometer

कैंडी और डीप फ्राई थर्मा मीटर कांच से बने हुए होते हैं, इसका उपयोग गर्म तापमान को मापने के लिए किया जाता है। इससे आप तेल, दूध, घी, चीनी के तापमान को मापने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। शुगर सिरप बनाते वक्त लोग अधिकतर कनफ्यूज होते हैं कि सिरप (शुगर सिरप बनाने की विधि) तैयार हो गया है कि नहीं। इस थर्मामीटर की मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं। साथ ही बहुत से लोग तेल और घी को भी ज्यादा गर्म करके जला डालते हैं। ऐसे में ये थर्मामीटर इनके लिए भी लाभदायक है।

ओवन थर्मामीटर

digital food thermometer

यह थर्मामीट ओवन या माइक्रोवेव में बेक हुए भोजन के सही तापमान और वह अच्छे से बेक हुए है कि नहीं ये पता लगाने के लिए उपयोग किया जाता है। बेकरी आइटम (दिल्ली के बेस्ट बेकरी शॉप)के अलावा इसमें गर्म किए हुए भोजन के तापमान को माप सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: पिस्ता खरीदते वक्त इन बाइंग टिप्स की लें मदद, नहीं होगी चुनाव करने में परेशानी

इंस्टेंट रीड थर्मामीटर

best food thermometer

इंस्टेंट रीड थर्मामीटर दो तरह का होता है एक डिजिटल और दूसरा एनालॉग। यह थर्मामीटर भोजन के टेंपरेचर को मापता है और यह सूचित करता है कि खाना कितना पका है और उसे कितना पकाना है। इस थर्मामीटर से स्टीम ट्रे, सलाद, सूप या सॉस (टोमेटो सॉस बनाने की विधि) के टेंपरेचर को मापने के लिए यूज किया जाता है। यह बेसिक और नॉर्मल थर्मामीटर है।

इसे भी पढ़ें: किचन के कामकाज को पूरा करने के लिए बहुत जरूरी हैं किचन के ये एक्सेसरीज

ये रहे कुछ थर्मामीटर जिसका इस्तेमाल आप अलग-अलग तरह के भोजन के तापमान और पका है कि नहीं ये जानने के लिए किचन में यूज कर सकते हैं। यह लेख पसंद आया हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट कर बताएं, ऐसे ही लेख पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik and Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP