सर्दियों का मौसम चल रहा और ठंड में लोग चाय कॉफी समेत कई गर्म चीजों का मजा लेते हैं। सर्दियों में लोग आराम से 4-5 बार दिन में चाय पी जाते हैं, उन्हें पता नहीं चलता है। चाय पीना हर भारतीयों का शौक है। लोग चाय के इतने दीवाने हैं कि वे मार्केट और घर में कई अलग-अलग फ्लेवर के टेस्टी चाय बनाते हैं और स्वाद का मजा लेते हैं। कुछ साल पहले मार्केट में नया कुल्हड़ चाय आया था, जिसमें कुल्हड़ को आग में गर्म कर उसमें गरमा-गरम चाय को डालकर चाय में कुल्हड़ का स्वाद ऐड किया जाता है। कुल्हड़ के बाद अब लोगों में बबलगम चाय पीने का शौक सवार हुआ है, मार्केट में यह चाय बहुत नया है, बहुत से लोगों ने अभी इसके बारे में नहीं सुना है इसलिए चलिए बिना देर किए जान लेते हैं घर में बबलगम चाय के बारे में और विस्तार से।
कहां मिलता है बबलगम टी
यह कैफे साउथ दिल्ली में सफदरजंग के पास स्थित हुमायूंपुर विलेज में है। कैफे का नाम ग्रीन नेको है, जो यंगस्टर के बीच काफी मशहूर है। शाम होते ही इस कैफे में कॉलेज के स्टूडेंट आते हैं। इस कैफे में मिलने वाली बलगम टी लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। बबलगम टी नॉर्मल चाय से डिफरेंट है। बबलगम चाय बनाने की विधि और सामग्री दोनों ही सामान्य से बहुत अलग है। ग्रीन नेको कैफे में इस बबलगम टी की कीमत 263 रुपये से शुरु है।
कैसे बनती है बबलगम टी
बबलगम टी दूसरी चाय की तरह चाय पत्ती, दूध और चीनी से तैयार नहीं की जाती बल्कि इस बनाने के लिए मिल्क बेस और टाइप यू का प्लस इस्तेमाल किया जाता है। टाइप यू प्लस से टी में बबल गम का फ्लेवर आता है। आप इसे घर पर बनाने के बजाए पहले बाहर में पीएं फिर घर पर तैयार करें, इससे आपको स्वाद का पता लगेगा और आप परफेक्ट बबलगम टी बना पाएंगे।
इसे भी पढ़ें: इस शहर में मिलते हैं दुर्लभ बेर, 100 साल पुराना पेड़ आज भी दे रहा है फल
दिल्ली में कहां मिलती है बबलगम टी
दिल्ली में बबलगम टी साउथ दिल्ली में ग्रीन नेको के नाम से मशहूर कैफे में ट्राई करें। यहां आप मेट्रो से भी जा सकते हैं। ग्रीन नेको कैफे दोपहर 12 बजे से रात 10.30 तक खुला रहता है। इस कैफे के नजदीक मेट्रो स्टेशन की बात करें तो यह ग्रीन पार्क मेट्रो स्टेशन के करीब है।
इसे भी पढ़ें: क्या है पंता भात जो उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में है फेमस?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों