herzindagi
diwali cleaning tips

इस एक पेस्ट से किचन के सभी अप्लायंस को करें मिनटों में चकाचक

दिपावली की सफाई लगभग घरों में शुरू हो गई है, ऐसे में किचन की सफाई में बहुत वक्त जाने वाला है, इसलिए सफाई के लिए हम एक बढ़िया क्लीनर पेस्ट लाए हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-02, 18:53 IST

दिवाली की साफ-सफाई तो सभी घरों में शुरू हो गई है, कुछ घर में बच्चे अपने-अपने कमरों की सफाई कर रहे हैं, तो कुछ में मताएं अफने बेडरूम का ऐसे में बच जाता है किचन और हॉल, हॉल की सफाई तो चलो सब मिलकर कर भी लें लेकिन रह जाता है किचन जिसके नाम से सभी हाथ खड़े कर देते हैं। ऐसे में किचन की सफाई घर की महिला और काम वाली बाई के हाथ आ जाती है। लेकिन अब किसी भी काम वाली बाई या महिला को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस लेख में हम आपके लिए एक जादुई पेस्ट लेकर आए हैं। इस पेस्ट से आप किचन के गंदे और चिपचिपे जगह की सफाई तो कर सकते हैं, साथ ही किचन में रखे अप्लायंसेस को भी चमका सकते हैं, तो चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं, किचन चमकाने की प्रक्रिया।

किचन की सफाई के लिए तैयार करें ये पेस्ट

kitchen appliance cleaning tips

  • कास्टिक सोडा
  • डिटर्जेंट पाउडर
  • टूथ ब्रश
  • स्क्रबर
  • पोंछने के लिए कपड़ा
  • पानी

कैसे बनाएं पेस्ट

cleaning appliances at home

  • पेस्ट बनाने के लिए आप एक प्लास्टिक के बाउल में 4-5 चम्मच कास्टिक सोडा लें।
  • अब इसमें डिटर्जेंट और पानी मिलाकर अच्छे से मिक्स करें।
  • आपका पेस्ट तैयार हो गया है।
  • आप चाहें तो एक स्प्रे बॉटल में भी 2 चम्मच कास्टिक सोडा और डिटर्जेंट पाउडरडाल लें।
  • अब बॉटल में पानी डालकर मिक्स करें और इसे स्प्रे करके किचन के अप्लायंस की सफाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दीपावली में कुछ इस तरह से सजाएं अपना किचन, घर की खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

कैसे करें अप्लायंसेस की सफाई

cleaner for appliances

  • अप्लायंसेस की सफाई करने से पहले आप अपने हाथ में ग्लव्स पहन लें। कास्टिक सोडा और डिटर्जेंट दोनों ही आपके हाथों की स्किन और उंगली को ड्राय कर सकती है इसलिए ग्लव्स जरूरी है।
  • अब गैस-स्टोव, इंडक्शन, फ्रिज के चिपचिपे और गंदे जगह एवं माइक्रोवेव के ग्रील में कास्टिक सोडा और डिटर्जेंट के पेस्ट को अच्छे से लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • 15-20 मिनट बाद कपड़े और स्कब की मदद से गंदगी को रगड़ना शुरू करें। 
  • ग्रिल और गैस स्टोव की सफाई में एक्स्ट्रा मेहनत लग सकता है, इसलिए गंदगी की सफाई थोड़ा रगड़कर करें।
  • साफ गीले कपड़े से गंदगी धो लें और पानी की मदद से पोंछ लें। मशीनों में मौजूद गंदगी बहुत आसानी से साफ हो जाएगी।
  • बचे हुए पेस्ट को सिंक में भी लगाकर छोड़ सकते हैं। सिंक में मौजूद काई और पीलापन दोनों ही बहुत आसानी से साफ हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: इन 3 चीजों की मदद से मिनटों में चमका सकते हैं पीतल और तांबे के बर्तन,  दिवाली Cleaning में करें शामिल

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।