herzindagi
How to store tomatoes to last longer,

मानसून में टमाटर के दाम बढ़ने से पहले कर लें ये काम, बाद में नहीं पड़ेगा पछताना

अक्सर मानसून में टमाटर के दाम बढ़ जाते हैं, ऐसे में आप टमाटर की महंगाई के बीच टमाटर के जगह पर टमाटर से बनी इन चीजों का उपयोग कर सकते हैं। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-06-17, 14:57 IST

बारिश के दिनों में अक्सर ज्यादा बारिश पड़ने, धूप की कमी, बाड़ और मौसम समेत कई कारणों से सब्जियों के पेड़, पौधे और बेल खराब हो जाते हैं। खेतों में सब्जियों की अच्छी फसल न होने के कारण मार्केट में भरपूर मात्रा में सब्जी नहीं पहुंच पाती है। बाजार, सब्जी मंडी और खेतों में सब्जी न होने के कारण सब्जियों के दाम बढ़ जाते हैं। बता दें कि बाकी सब्जियों के पौधे और नाल अधिक पानी से बर्बाद नहीं होते हैं, लेकिन टमाटर का पौधा एक ऐसा पौधा है, जो ज्यादा पानी में जल्दी सड़ जाता है। ऐसे में बारिश आने से पहले और बचे हुए गर्मियों के मौसम में टमाटर को इस तरह से स्टोर कर सकते हैं, जिससे आपको बारिश में टमाटर के दाम बढ़ने के बाद भी खरीदना नहीं पड़ेगा। बताए गए इन तरीकों से यदि आप टमाटर को स्टोर करते हैं, तो यह 3-4 महीने यानी ठंड तक टमाटर को स्टोर कर सकते हैं और बढ़े हुए कीमत के बीच आप इसका उपयोग कर सकते हैं। चलिए बिना देर किए इन तरीकों को जानते हैं और टमाटर को स्टोर कर मानसून में महंगाई के बीच इसका स्वाद ले सकते हैं।

एयर फ्रायर में ड्राई करें टमाटर

how to store tomatoes for monsoon

आप हर दिन 1-2 किलो टमाटर को बारीक लंबे आकार में काट लें और इसे एयर फ्रायर या माइक्रोवेव में ड्राई कर लें। एयर फ्रायर में ड्राई करने के लिए ट्रे में एल्यूमिनीयम फॉयल बिछाएं और टमाटर के टुकड़ों को अच्छे से जमाकर बिछा लें। अब इसे एयर फ्रायर में ड्राई करने के लिए रखें और जब सूख जाए तो उसे बड़े ट्रे या थाली में एक दिन का धूप दिखाकर, एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें।

धूप में सुखाकर इस्तेमाल करें टमाटर

यदि आपके घर में एयर फ्रायरया माइक्रोवेव नहीं है, तो आप वर्तमान के चिलचिलाती धूप का मजा ले सकते हैं। इसके लिए आप टमाटर को लंबे और पतले आकार में काटकर किसी बड़े परात, थाली और ट्रे में लाइन से जमाएं और धूप में छोड़ दें। टमाटर को दो-चार दिनों के लिए छोड़ दें और जब सूख जाए तो एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर मानसून में इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: अब बिल्कुल काले नहीं पड़ेंगे आलू के चिप्स, आजमाकर देखें ये ट्रिक्स   

पल्प बनाकर करें टमाटर का इस्तेमाल

What is the best way to keep tomatoes fresh longer

आप टमाटर का उपयोग पल्प बनाकर कर सकते हैं। इसके लिए टमाटर को चॉप करके मिक्सी में पीस लें। अब एक कड़ाही में तेल डालें और टमाटर के पिसे हुए पल्प को तेल में डालकर अच्छे से भून लें। टमाटर को तब तक भूनना है, जब तक टमाटर का पानी अच्छे से सूख न जाए। टमाटर का पानी सूख जाए तो आंच बंद कर ठंडा होने दें। पके हुए टमाटर जब ठंडा हो जाए तो उसे एयरटाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज में रखें। 

फ्रोजन बनाकर करें इस्तेमाल

आप टमाटर को स्टोर करने के लिए फ्रोजन  कर सकते हैं। इसके लिए आपको 2-3 जिप लॉक बैग चाहिए होगा। आप टमाटर को धोकर पानी को सूखा लें। अब टमाटर को जीप लॉक बैगमें डालें और अंदर के हवा को बाहर निकालकर जीप लॉक बंद करें। अब बैग को फ्रिजर में उसे रख दें और जब टमाटर का इस्तेमाल करना होगा, तब आप टमाटर को गर्म पानी में रखें और काटकर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: छोटे-छोटे आम से भी बनाया जा सकता है अचार, मात्र 3 इनग्रेडिएंट्स से मिनटों में करें तैयार

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit:  Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।