धनिये के बीज रखे-रखे हो जाते हैं काले, तो इन तरीकों से करें स्टोर

बरसात में नमी और धूप की कमी के कारण चीजें बहुत जल्दी खराब हो जाती है। इन्हीं में से एक है धनिया के बीज, मानसून में हवा लगने के बाद ये काले पड़ जाते हैं, ऐसे में इसे स्टोर करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान। 

 
How to preserve coriander seeds

बारिश के मौसम में धूप की कमी और नमी के कारण किचन में रखी चीजें बहुत जल्दी खराब होती है। बता दें कि इस मौसम में हवा में नमी होती है, जो किसी भी अनाज और फूड प्रोडक्ट को जल्दी खराब करती है। नमी के कारण अक्सर धनिया के बीज मानसून में काले पड़ जाते हैं, ऐसे में आज हम आपको धनिया को स्टोर करने के कुछ ट्रिक बताएंगे, जिससे धनिया के बीज काले नहीं पड़ेंगे और आपको उसे फेंकना नहीं पड़ेगा। ये घरेलू ट्रिक बहुत सरल है, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

इन पांच तरीकों से करें धनिया के बीज को स्टोर

Best way to store coriander seeds

सूखने के बाद स्टोर करें:

धनिये के बीजों को धूप में अच्छे से सुखा लें और एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें। नमी से बचने के लिए बीज को सूखी जगह पर स्टोर करें। बारिश के दिनों में यदि अच्छी धूप निकली हो तो आप धूप दिखाएं और फिर एयरटाइट जार या कंटेनर में स्टोर करें।

वैक्यूम सीलिंग:

यदि संभव हो, तो धनिये के बीजों को वैक्यूम सीलिंग बैगमें पैक करें। यह नमी और हवा से बीजों को बचाएगा और उनकी क्वालिटी को बनाए रखेगा। बारिश के दिनों में धनिया के बीज नमी वाले हवा के कारण खराब व काली पड़ती है। ऐसे में वैक्यूम सीलिंग बैग आपके बीज को खराब होने से बचाएगी।

एयर टाइट कंटेनर का उपयोग करें:

How to keep coriander seeds fresh,

बीजों को एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें ताकि हवा और नमी न लगे। कांच के जार या प्लास्टिक के एयरटाइट कंटेनर धनिया के बीज रखने के लिए बेस्ट ऑप्शन है। यह आपके बीज को काला नहीं पड़ने देगा।

सिलिका जेल का पैकेट डालें:

नमी को सोखने के लिए सिलिका जेल का पैकेट बढ़िया ऑप्शन है। आप धनिया के जार या कंटेनर में एक से दो सिलिका जेल का पैकेट डालें ताकि नमी को सोख लें और धनिया के बीज नमी के कारण खराब न हो।

इसे भी पढ़ें: सेहत के लिए वरदान है हरा धनिया, डाइट में जरूर करें शामिल

आंच दिखाएं:

बारिश के मौसम में यदि धूप नहीं निकल रही है, लेकिन धनिया के बीज गीले हो गए हैं या नमी युक्त होने के कारण खराब होने की संभावना अधिक है, तो आप उसे कड़ाही या पैन में हल्का रोस्ट कर लें, ताकि नमी न रहे और उसे ठंडा करके स्टोर करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP