घर पर किचन वाली कैंची को शार्प करने के सीक्रेट्स, आज ही आजमाएं

अगर आपकी कैंची भी बेकार होने लगी है, तो हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिनकी मदद से आप अपनी कैंची को फिर से शार्प और काम करने लायक बना सकते हैं।
image

किचन या घर की कैंची, जो रोजमर्रा के कामों में हमारी मदद करती है। मगर एक वक्त के बाद वो अपनी धार खो देती है। चाहे आप सब्जियां काट रहे हों या कपड़े, कैंची की धार का सही होना बेहद जरूरी है। लेकिन अगर आपकी कैंची बेकार हो गई है और आप उसे बदलने का सोच रहे हैं, तो थोड़ा रूक जाइए क्योंकि हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे हैक्स जिनकी मदद से इसमें धार लगाई जा सकती है।

आज हम आपको आसान और कुछ ऐसे हैक्स बताएंगे जिनकी मदद से पुरानी और बेकार कैंची को शार्प किया जा सकता है। इनके बाद आप किचन का काम बहुत ही आराम से कर सकते हैं, बस इस बात का ध्यान रखना होगा कि धार लगाते वक्त आपका हाथ न कटे। बता दें इन घरेलू तरीकों से आप अपनी कैंची को नई जैसा बना सकते हैं, बिना किसी खर्च के। तो चलिए जानते हैं ये आसान और हैक्स-

एल्युमिनियम फॉयल से कैंची को शार्प करें

Does cutting foil sharpen scissors

आप घर पर रखी एल्युमिनियम फॉयल से कैंची को शार्प कर सकते हैं। इससे धार लगाना न सिर्फ आसान है, बल्कि कैंची बिल्कुल नई जैसी हो जाएगी। तो आइए विस्तार से जानते हैं कि एल्युमिनियम फॉयल से कैसे धार लगा सकते हैं।

कैसे करें?

  • सबसे पहले एक छोटा टुकड़ा एल्युमिनियम फॉयल लें। इसे कई बार फोल्ड करें, ताकि यह थोड़ा मोटा हो जाए।
  • अब कैंची को लेकर उस एल्यूमिनियम फॉयल के टुकड़े को काटते हुए चलाएं। कैंची को फॉयल में लगभग 10-15 बार चलाएं।
  • ऐसा करने से कैंची के ब्लेड पर जोर पड़ता है, जिससे कैंची की धार बढ़ जाती है। कैंची को काटने के बाद उसकी धार को चेक करें।
  • अगर आपको लगता है कि धार और तेज हो सकती है, तो इस प्रक्रिया को थोड़ा और दोहराएं।

स्टोन का इस्तेमाल करें

Stone with sharpen scissors

अगर आपकी कैंची की धार खराब हो गई है और आप उसे फिर से तेज करना चाहते हैं, तो शार्पनिंग स्टोन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। जी हां, आप घर पर रखे स्टोन की मदद से बहुत ही आसानी से अपनी कैंची को शार्प कर सकते हैं।

कैसे करें?

  • सबसे पहले शार्पनिंग स्टोन को थोड़ा गीला कर लें। इसे हल्का नम करने से पुराना ब्लेड हटेगा, जिससे कैंची की धार तेजी से बनती है। अगर आपके पास वेट स्टोन हो, तो उसे सीधे इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कैंची के ब्लेड को स्टोन पर लगभग 20 डिग्री के एंगल पर रखें। देखें कि ब्लेड को सही तरह से शार्प किया जा रहा है या नहीं। दोनों ब्लेडों को शार्प करने के लिए ध्यान रखें कि दोनों को एक ही दिशा में रगड़ा जाए।
  • कैंची को स्टोन पर हल्के हाथ से रगड़ते हुए घुमाएं। प्रत्येक ब्लेड को 5-10 बार स्टोन पर रगड़ें। इससे पुराना ब्लेड घिसेगा और नया ब्लेड धार वाला आएगा।
  • कैंची को शार्प करने के बाद उसकी धार चेक करें। अगर आपको लगता है कि धार और तेज हो सकती है, तो स्टोन पर 2-3 बार और रगड़ने की कोशिश करें। यकीनन आपको फायदा होगा।

पुरानी चाकू से कैंची को शार्प करें

Does cutting foil sharpen scissors (2)

अगर आपकी कैंची की धार कमजोर हो गई है और आपके पास शार्पनिंग स्टोन या फॉयल पेपर नहीं है, तो घर में रखा चाकू भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह तरीका आसान, तेज और घरेलू सामग्री से किया जा सकता है।

कैसे करें?

  • घर में रखी एक पुरानी चाकू लें। ध्यान रखें कि चाकू का ब्लेड सुरक्षित हो और ज्यादा धारदार न हो, ताकि इस्तेमाल करते समय किसी तरह की चोट न लगे।
  • एक हाथ से कैंची और दूसरे हाथ से चाकू को मजबूती से पकड़ें। कैंची का ब्लेड खोलें और चाकू को उसके किनारे पर लगभग 20-30 डिग्री के एंगल पर रगड़ें।
  • इसे हल्के दबाव के साथ करें, ताकि कैंची के ब्लेड पर सही तरह से घिस सके। कैंची के दोनों ब्लेडों को एक-एक करके चाकू पर रगड़ें। हर ब्लेड को लगभग 5-7 बार रगड़ना होगा।
  • इसके बाद कैंची की धार चेक करें। अगर धार सही तरह से नहीं लगी है, तो इस टिप को फिर दोहराएं।

कांच की बोतल का इस्तेमाल करके कैंची को शार्प करें

अगर आपकी कैंची की धार कमजोर हो गई है, तो आप घर में पड़ी कांच की बोतल का इस्तेमाल करके इसे आसानी से शार्प कर सकते हैं। यह एक बहुत ही आसान तरीका है, जिसमें किसी दूसरी चीजों की जरूरत नहीं होती।

कैसे करें?

  • कोई भी कांच की बोतल लें, जैसे सॉस या जूस की खाली बोतल। कोशिश करें कि बोतल साफ और सूखी हो।
  • बोतल को एक हाथ से मजबूती से पकड़ें, लेकिन रखें कि बोतल कहीं फिसल न जाए।
  • कैंची के ब्लेड को खोलें और बोतल के बेस पर रगड़ें। इसे 20-30 डिग्री के एंगल पर रखें और ब्लेड को हल्के हाथ से काटने जैसा चलाएं।
  • एक ब्लेड को लगभग 10-12 बार रगड़ें और फिर दूसरे ब्लेड के साथ भी यही दोहराएं।
  • कैंची को रगड़ने के बाद उसकी धार चेक करें। अगर धार तेज हो गई हो, तो इसे बंद कर दें वरनादोबारा करें।

इस तरह कैंची पर धार लगाएं और अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमारे साथ जरूर साझा करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- (@Freepik and shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP