क्या आपने कभी सोचा है कि जो चीजें हम रोजाना इस्तेमाल करते हैं, उनका इस्तेमाल कई तरह से किया जा सकता है। इसमें बेकार तरह की चीजें शामिल हो सकती हैं जैसे- खाली दवाई के रैपर, एल्यूमीनियम फॉयल या किचन का बेकार सामान। यह वहीं चीजें हैं अगर इनका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो काम को आसान बनाया जा सकता है।
हालांकि, अक्सर हम अपने आस-पास की चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन जरा-सी क्रिएटिविटी और समझदारी से वही चीजें बड़े काम की साबित हो सकती हैं। इसमें एक हैरान करने वाला हैक खाली दवाई के रैपर से चाकू की धार तेज करना भी शामिल है।
जी हां, ये सुनकर आपको अजीब जरूर लगेगा, लेकिन ये ट्रिक बहुत की कारगार है। इसे अपनाने के बाद आपको नया चाकू खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप पुराने चाकू को भी नया बना सकते हैं। हालांकि, बस आपको इसे इस्तेमाल करने के सही हैक पता होना चाहिए।
इस लेख में हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ और शानदार हैक्स, जो न सिर्फ आपके रोजमर्रा के कामों को आसान बना देंगे बल्कि आपको स्मार्ट भी बना देंगे।
खाली दवाई के रैपर से चाकू की धार तेज कैसे करें?
दवाई के स्ट्रिप्स यानी एल्युमिनियम रैपर जिनमें टैबलेट्स आती हैं, वो अक्सर इस्तेमाल के बाद फेंक दी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटी सी स्ट्रिप आपके किचन के सबसे जरूरी चाकू को फिर से धारदार बना सकती है?
सामग्री
- 1- खाली दवाई की पट्टी
- 1- चाकू
विधि
- सबसे पहले दवाई की पट्टी को पूरी तरह खाली कर लें और कोशिश करें कि उस पर कोई गोली न बची हो।
- अब उस एल्युमिनियम की पट्टी को उल्टा करें। चाकू की धार वाले हिस्से को उस फॉइल की 10-15 बार दोनों तरफ से रगड़ें।
- कुछ ही मिनटों में आपको चाकू की धार में फर्क नजर आने लगेगा।
- कैसे करता है काम यह हैक?
- दवाई की एल्युमिनियम पट्टी की थोड़ी खुरदरी होती है। जब चाकू को उस पर रगड़ा जाता है, तो वह रगड़ चाकू के किनारों को फिर से धारदार बना देती है। यह तरीका खासतौर पर छोटे किचन नाइफ्स पर बेहतरीन काम करता है।
खाली दवाई के रैपर से जार की धार तेज कैसे करें?
जार का इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा किया जाता है। यह छोटी-सी चीज आपके किचन के सबसे जरूरी सामानों में से एक जार की धार तेज करने में काम आ सकती है। अगर आपका जार या कंटेनर की धार कम हो गई है। इसके किनारे ठीक से नहीं कट रहे हैं, तो इस आसान ट्रिक से उसे धारदार बनाया जा सकता है।
सामग्री
- 1- खाली दवाई का रैपर
- 1- जार
विधि
- सबसे पहले दवाई की पूरी पट्टी खाली कर लें और यह कोशिश करें कि उस पर कोई गोली बाकी न हो।
- अब उस एल्युमिनियम की परत वाले हिस्से को पकड़ें और जार के धार वाले किनारे पर धीरे-धीरे रगड़ें।
- 10-15 बार जार के पूरे किनारे को रगड़ें, ताकि उसकी धार समान रूप से तेज हो जाए।
- एक बार जब आपको लगे कि धार तेज हो गई है, तो इसे पानी से साफ करके इस्तेमाल करें।
कैसे काम करता है यह हैक?
- खाली दवाई के रैपर में एक एल्युमिनियम फॉइल की सतह होती है, जो हल्की खुरदरी होती है। जब इसे किसी धारदार वस्तु पर रगड़ा जाता है, तो यह छोटे-छोटे माइक्रो स्क्रैच बनाकर धार को तेज करने का काम करता है।
इन बातों का ध्यान रखें
- अगर रैपर पर दवाई की बची-खुची पाउडर या टुकड़ियां हों, तो पहले उसे अच्छी तरह साफ कर लें।
- अगर तेज धार वाली चीजों पर इसे रगड़ते समय हाथों को कटने से बचाने के लिए दस्ताने पहनें।
- सिर्फ सफेद टूथपेस्ट का इस्तेमाल करें, क्योंकि जेल वाले टूथपेस्ट में केमिकल हो सकते हैं जो सतह को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
- इसे 2 मिनट से ज्यादा गर्म न करें, वरना बर्तन बहुत गर्म हो सकते हैं और जलने का खतरा हो सकता है।
- अगर कप का किनारा बहुत ज्यादा टूटा हुआ है, तो उसमें हाथ कटने का खतरा हो सकता है। पहले उसे अच्छी तरह से चेक करें या किनारों को रेतकर चिकना करें।
- अगर सुखाने के बाद ही इस्तेमाल करें, वरना गीली पत्तियां चिपक सकती हैं और सफाई मुश्किल हो सकती है।
- अखबार जल्दी गीला हो जाता है, इसलिए हर कुछ घंटों में बदलें ताकि नमी ठीक से सोख सके।
इन टिप्स की मदद से आप चाकू या जार पर धार लगा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@freepik and shutterstock)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों