आलू और प्याज के मेश बैग्स अक्सर हमारे घरों में इकट्ठा हो जाते हैं और ज्यादातर लोग इन्हें फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये मेश बैग्स आपके किचन में कई तरह से काम आ सकते हैं? अगर सही तरीके से इनका उपयोग किया जाए, तो आप न केवल अपनी रसोई को व्यवस्थित रख सकते हैं, बल्कि अपने पर्यावरण की भी रक्षा कर सकते हैं।
मेश बैग्स का उपयोग सब्जियों को स्टोर करने, स्क्रबर होल्डर, फूड स्ट्रेनर, हर्ब्स को सुखाने और किचन टूल्स ऑर्गनाइज़र के रूप में किया जा सकता है। इसके अलावा, इन्हें घरेलू कम्पोस्ट बैग, सजावट के लिए, साबुन रखने से लेकर री-यूजेबल गिफ्ट बैग में भी बदला जा सकता है।
इन बैग्स को फेंकने की बजाय, इन्हें रीयूज करना ज्यादा अच्छा तरीका है। चलिए इस लेख में हम जानें कि इन्हें किचन में कैसे रीयूज किया जा सकता है।
सब्जियों को स्टोर करने के लिए उपयोग करें
मेश बैग्स हवा को अंदर-बाहर आने-जाने देते हैं, जिससे सब्जियां लंबे समय तक ताजा रहती हैं। आप आलू, प्याज, अदरक और लहसुन जैसी चीजों को इन बैग्स में स्टोर कर सकते हैं। इन्हें किचन के हुक पर लटकाने से न केवल सब्जियां व्यवस्थित रहती हैं, बल्कि किचन में जगह भी बचती है। मेश बैग्स का यह गुण उन्हें स्टोरेज के लिए बेहद उपयोगी बनाता है।
स्क्रबर होल्डर बनाएं
मेश बैग्स को सिंक के पास टांगकर स्क्रबर और स्पॉन्ज रखने के लिए उपयोग कर सकते हैं। यह न केवल आपकी चीजों को व्यवस्थित रखेगा, बल्कि इन्हें जल्दी सूखने में भी मदद करेगा। मेश बैग्स का उपयोग स्क्रबर को साफ और सूखा रखने के लिए एक परफेक्ट समाधान है। इन्हें हुक या नल के पास लटकाएं, जिससे पानी निकल जाए और बैक्टीरिया का विकास रुका रहे। मेश बैग्स का हल्का और लचीला डिज़ाइन इन्हें लंबे समय तक उपयोगी बनाता है।
इसे भी पढ़ें: किचन के काम-काज को आसान बनाने के लिए ऐसे करें पेपर टॉवल का इस्तेमाल
घरेलू कम्पोस्ट बैग के रूप में इस्तेमाल करें
यदि आप गार्डनिंग करते हैं, तो मेश बैग्स का उपयोग किचन वेस्ट (जैसे फल और सब्जियों के छिलके) को इकट्ठा करने के लिए किया जा सकता है। ये बैग्स वेंटिलेशन प्रदान करते हैं, जिससे वेस्ट खराब नहीं होता। मेश बैग्स में किचन वेस्ट इकट्ठा करके, आप इसे सीधे कम्पोस्ट पिट में डाल सकते हैं। यह बैग्स गंध को नियंत्रित करने में भी मदद करते हैं।
फूड स्ट्रेनर बनाएं
छोटे मेश बैग्स को आप फूड स्ट्रेनर की तरह उपयोग कर सकते हैं। चावल धोने, पत्तेदार सब्जियों को धोने या दाल छानने के लिए यह बेहतरीन उपाय है। मेश बैग्स का बारीक डिजाइन इसे तरल पदार्थ निकालने के लिए बढ़िया बनाता है। इसका उपयोग छोटे और बड़े किचन कार्यों के लिए किया जा सकता है। इन्हें धोना और साफ करना भी बेहद आसान है।
हर्ब्स को सुखाने के लिए
आप मेश बैग्स में हर्ब्स (जैसे पुदीना, धनिया या तुलसी) डालकर उन्हें सुखा सकते हैं। यह प्रक्रिया जल्दी और आसान होती है, क्योंकि मेश बैग्स हवा के प्रवाह को सुनिश्चित करते हैं। हर्ब्स को मेश बैग्स में डालकर किसी सूखी और हवादार जगह पर लटकाएं। यह तरीका नमी को दूर रखता है और हर्ब्स को खराब होने से बचाता है।
किचन में सजावट के लिए
रंगीन मेश बैग्स का उपयोग किचन में सजावट के लिए किया जा सकता है। आप इनमें कृत्रिम फूल या छोटे-छोटे डेकोरेटिव आइटम्स रखकर इन्हें दीवार पर लटका सकते हैं। यह न केवल आपकी किचन को आकर्षक बनाता है, बल्कि खाली जगह का उपयोग भी करता है। मेश बैग्स को आप अपनी पसंद के अनुसार सजाकर और भी सुंदर बना सकते हैं।
किचन टूल्स ऑर्गनाइजर
मेश बैग्स का इस्तेमाल छोटे किचन टूल्स जैसे चम्मच, व्हिस्क, और लेडल्स को रखने के लिए किया जा सकता है। इसे किचन के किसी हुक पर टांगकर इस्तेमाल करें। मेश बैग्स आपके किचन टूल्स को व्यवस्थित रखने का एक आसान और सस्ता तरीका है। यह जगह बचाने में मदद करता है और टूल्स तक पहुंच भी आसान बनाता है। आप मेश बैग्स को आसानी से धो सकते हैं, जिससे यह साफ और हाइजीनिक रहता है। इस उपयोग से किचन साफ-सुथरा और व्यवस्थित दिखेगा।
इसे भी पढ़ें: क्लिंग फॉइल से करें इन चीजों को प्रोटेक्ट, नहीं पड़ेगी बार बार सफाई की जरूरत
साबुन और डिटर्जेंट रखने के लिए
यदि आप साबुन या डिटर्जेंट बार को सूखा रखना चाहते हैं, तो मेश बैग्स का उपयोग करें। इसे सिंक के पास टांग दें, जिससे पानी निकल जाए और साबुन लंबे समय तक चले। मेश बैग्स हवा को प्रवाहित होने देते हैं, जो साबुन को गीला और खराब होने से बचाता है। इसके अलावा, आप बैग में छोटे-छोटे डिटर्जेंट पाउच भी रख सकते हैं। यह बैग हल्का और टिकाऊ होने के कारण रोजमर्रा की जरूरतों के लिए बेहद उपयोगी है।
आप इन मेश बैग को इकट्ठा करके ब्रतन धोने का स्क्रब भी बना सकते हैं। स्टील का स्क्रबर नॉन-स्टिक पैन को खराब कर सकता है, ऐसे में मेश बैग आपके काम आ सकता है।
वहीं, इस पर लेस लगाकर गिफ्ट बैग में बदल सकते हैं। मेश बैग्स को रीयूज करने के ये आसान और क्रिएटिव तरीके आपके किचन को बेहतर लुक दे सकते हैं और काम भी आसान कर सकते हैं।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों