कांच के सामान को ऑर्गेनाइज करने के लिए अपनाएं ये आसान तरीका

घर में मौजूद कांच के सामान देखने में बेहद ही खूबसूरत लगते हैं। लेकिन इन्हें सही से ऑर्गेनाइज न करने की वजह से यह जल्द ही टूट जाते हैं। इन्हें लंबे समय तक सिक्योर रखना चाहती हैं तो ऐसे करें सेट।

how to set glass item at home

आजकल घरों में मॉर्डन किचन को बनाना पसंद किया जाता है। खाना बनाने से लेकर खाना खाने तक लोग स्टाइलिश कांच के बर्तनों का इस्तेमाल करते हैं। ये बर्तन किचन के लुक को दोगुना करने में मदद करते हैं। ये बर्तन देखने में जितने सुंदर लगते हैं उतना ही इन बर्तनों को संभाल कर पाना मुश्किल होता है।

छोटी सी गलती की वजह से नुकसान झेलना पड़ता है। कांच के कप और गिलास का इस्तेमाल घरों में रोजाना किया जाता है। मेहमानों के आने पर हम सभी कांच के बर्तन में नाश्ता और खाना देना पसंद करते हैं। ये बेहद नाजुक होते हैं ऐसे में इनके रखरखाव को लेकर काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। इस आर्टिकल में आज हम आपको कांच के सामान को ऑर्गेनाइज करने के कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इन्हें लंबे समय तक सही से रख सकती हैं।

ड्रावर्स का करें इस्तेमाल

How do you arrange glasses in drawer

किचन में इस्तेमाल होने वाले छोटे-बड़े बर्तन आपस में न मिले इसके लिए हम सभी इन्हें एक-दूसरे से अलग करके रखते हैं। ऐसे में अगर आपके किचन में काफी सारे ड्रावर्स हैं, तो आप कांच के बर्तन को रखने के लिए इन ड्रावर्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। कांच की प्लेट, कप, गिलास को अलग-अलग ड्रॉर में रखें।

इसे भी पढ़ें-घर पर बिना झंझट ऑर्गेनाइज करनी है होली पार्टी तो अपनाएं ये टिप्स

धुलते समय रखें ध्यान

अक्सर कांच के बर्तन धुलते समय ज्यादा टूटते हैं। ऐसे में इन बर्तनों को धुलते समय ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। अब भी आप कांच और स्टील के बर्तन को एक साथ धुलने के लिए रखें तो यह ध्यान दें कि इन दोनों बर्तनों को अलग-अलग रखें। ऐसा करने से बर्तनों को टूटने से बचाया जा सकता है।

स्टैंड का करें इस्तेमाल

how to oragnize cup

बाजार में अलग-अलग प्रकार के स्टैंड देखने को मिलते हैं। ऐसे में आप कांच के गिलास और कप रखने के लिए सिंगल स्टैंड यानी कप गिलास स्टैंड का इस्तेमाल कर सकती हैं।

वुडन बास्केट का कर सकती हैं इस्तेमाल

अक्सर महिलाएं कांच के बर्तन धुलने के बाद उन्हें सिंक के पास रखना पसंद करती हैं ताकि पानी आसानी से निकल जाए। लेकिन कई स्लेप पर चिकनाहट होने के कारण ये खिसक कर गिर जाते हैं। ऐसे में आप इन बर्तनों को रखने के लिए वुडन बास्केट का इस्तेमाल कर सकती हैं। (दाग-धब्बे हटाने के लिए करें ये काम)

अलमारी का करें इस्तेमाल

How to arrange glasses in rack

कांच के गिलास, कॉफी मग रखने के लिए आप वुडन अलमारी का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। आप ऐसी अलमारी को सेलेक्ट करें जिसमें अलग-अलग सेक्शन हो ताकि बर्तन एक दूसरे से टकराकर न टूटे।

इसे भी पढ़ें-चॉकलेट के पैकेट को फेंकने के बजाय ऐसे करें इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP