herzindagi
tips to make saunf powder at home

घर पर आप भी आसानी से बना सकती हैं सौंफ पाउडर, जानिए कैसे

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आसानी से घर पर शुद्ध सौंफ का पाउडर बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-12-28, 12:42 IST

भारतीय किचन में उपयोग होने वाले मसालों में से सौंफ एक ऐसा मसाला है जिसके उपयोग से व्यंजन का स्वाद लाजवाब भी हो सकता है और नहीं डाला जाए तो व्यंजन का स्वाद बेकार भी हो सकता है। सौंफ का इस्तेमाल सब्जी से लेकर मिठाई की रेसिपी में भी किया जाता है। कई महिलाएं सौंफ का पाउडर भी भोजन में इस्तेमाल करती हैं।

ऐसे में अगर आप सौंफ का पाउडर खरीदने के लिए बार-बार अधिक पैसा खर्च करती हैं, तो अब आपको नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि, आज इस लेख में हम आपको मार्केट से भी शुद्ध सौंफ का पाउडर बनाने के बारे में बताने जा रहे हैं। घर पर तैयार सौंफ के पाउडर को एक नहीं बल्कि कई महीनों तक भी आसानी से स्टोर कर सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

सौंफ का पाउडर बनाने का तरीका

how to make saunf powder at home inside

  • अगर आप बाज़ार से भी शुद्ध सौंफ का पाउडर घर पर बनाना चाहती हैं, तो आप एक नहीं बल्कि दो आसान रेसिपी की मदद से बना सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप बाज़ार से 500-600 ग्राम सौंफ खरीदकर घर ला लीजिए।(भोजन में ऐसे करें सौंफ का इस्तेमाल)
  • इसके बाद सौंफ को एक से दो बार अच्छे से साफ कर दीजिए और एक दिन के लिए धूप में रख दीजिए।
  • इधर एक कढ़ाही को गैस पर रखकर गर्म करें। जब कढ़ाही हो जाए तो आप सौंफ को डालकर कुछ देर भून लीजिए।
  • लगभग 10 मिनट भूनने के बाद गैस को बंद कर दीजिए और ठंडा होने के बाद मिक्सर में डालें।
  • मिक्सर में डालने के बाद इसे महीन पीस लीजिए और किसी बर्तन में रख लीजिए।

इसे भी पढ़ें:सर्दियों में इन 3 लाजवाब आलू करी रेसिपीज को आप भी करें ट्राई

सौंफ का पाउडर बनाने का दूसरा तरीका

how to make saunf powder at home inside

  • इसके लिए सबसे पहले आप सौंफ को अच्छे से साफ कर लें। सौंफ को साफ करने के बाद एक दिन के लिए तेज धूप में रख दीजिए।
  • अगले दिन- इसके बाद माइक्रोवेव को ऑन कर लें। अब सौंफ को किसी बर्तन में रखने के बाद उसे माइक्रोवेव में डालें और 5 मिनट के लिए भून लीजिए।
  • 5 मिनट बाद माइक्रोवेव को बंद कर दीजिए और ठंडा होने दें।(99,999 रुपए प्रति किलो की मनोहरी चाय)
  • सौंफ जैसे ही ठंडा हो जाए इसे ग्राइंडर में डालकर महीन पीस लीजिए और किसी बर्तन में रख लें।

इसे भी पढ़ें:सेब पर की गई वैक्स कोटिंग की पहचान आप भी कर सकती हैं, जानिए कैसे

स्टोर करने के तरीके

how to make saunf powder at home inside

तैयार सौंफ के पाउडर को आप एक नहीं बल्कि कई सप्ताह आसानी से भोजन में इस्तेमाल कर सकती हैं। सौंफ के पाउडर को स्टोर करने के लिए आप कांच की जार के अलावा आप एयर टाइट कंटेनर का ही चुनाव करें। पाउडर उपयोग करने के बाद ढक्कन को अच्छे से बंद करें। इसका इस्तेमाल पर मिठाई बनाने में भी कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।