How To Repair Pressure Cooker Rubber| प्रेशर कुकर किचन का वो हथियार है जिसके बिना खाना बनाने की जंग पूरी करना बहुत मुश्किल हो जाता है। एक एवरेज भारतीय घर में रोजाना इसका इस्तेमाल होता ही रहता है। दाल-चावल बनाने से लेकर सब्जियां पकाने और प्रेशर कुकर में केक बनाने तक बहुत कुछ किया जा सकता है। प्रेशर कुकर में हर चीज सही होती है, लेकिन अगर गलती से भी इसकी रबर खराब हो जाए, तो फिर आप इसमें कुछ भी नहीं कर सकतीं।
प्रेशर कुकर की रबर रिप्लेस करना आसान है, लेकिन अगर इमरजेंसी में इसे इस्तेमाल करना हो, तो क्या किया जाए? वैसे तो अगर प्रेशर कुकर की रबर पुरानी हो गई है, तो उसे बदलना ही बेहतर होगा, लेकिन अगर फिर भी आप चाहती हैं कि कुछ समय के लिए उसका इस्तेमाल कर लिया जाए, तो हम आपको उससे जुड़े कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं।
प्रेशर कुकर की रबर ढीली होने का एक कारण यह भी है कि वह पुरानी हो गई है। रोजाना इस्तेमाल होते-होते उसकी इलास्टिसिटी कम हो जाती है। इसके अलावा, रबर ठीक से धुली ना हो, तो भी ऐसा हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- प्रेशर कुकर से जुड़े ये हैक्स नहीं जानते होंगे आप
अगर आप तुरंत रबर को रिप्लेस नहीं करना चाहती हैं, तो आप कुछ टिप्स को अपना सकती हैं।
यह तरीका लूज रबर को कुछ हद तक इस्तेमाल करने लायक बना देगा। आपको रबर को फ्रिज में रखना है जिससे यह थोड़ी सिकुड़ जाए। आप इसे एकदम ठंडे पानी में भी रख सकती हैं। फ्रिज में 10 मिनट रखने या आइस वाटर बाथ से यह कुकर में आसानी से फिट होने लगेगी। हालांकि, इसके बाद भी प्रेशर बनाने के लिए आपको कुकर का ढक्कन थोड़ी देर पकड़ने की जरूरत पड़ सकती है। इस तरीके में अपनी सेफ्टी का ध्यान भी रखें। कुकर का लिड हमेशा ढक्कन से ही पकड़ें।
नहीं-नहीं मैं परमानेंट टेप लगाकर उसे चिपकाने की बात नहीं कर रही हूं, बल्कि यहां बात हो रही है लूज रबर को ठीक से फिट करने के लिए आप उसके ढक्कन पर सेलो टेप लगा सकती हैं। यह एक-दो बार ही काम करेगा और इससे कुकर में प्रेशर अच्छी तरह से बन जाएगा। इससे आप ढक्कन को सील करने की कोशिश कर सकती हैं। हालांकि, इसे परमानेंट तरीका ना बनाएं।
इसे जरूर पढ़ें- Best Pressure Cooker: अब मिनटों में बनकर तैयार होगा स्वादिष्ट पकवान, इन प्रेशर कूकर की मदद से ईंधन की होगी महाबचत
अगर आपको कोई और तरीका नहीं समझ आ रहा है, तो गुंथे हुए आटे की मदद से आप प्रेशर कुकर के ढक्कन को टाइट कर सकती हैं। आप रबर को ढक्कन में चिपकाने के लिए ठीक से गुंथा हुआ आटा लगा दें। इससे ढक्कन ठीक तरह से फिक्स हो जाएगा और फिर कुकर में ठीक से प्रेशर बनेगा।
ध्यान रखें कि आपको प्रेशर कुकर की रबर को ठीक करने वाले हैक्स सिर्फ एक या दो बार ही यूज करने हैं। आपकी सेफ्टी के लिए जरूरी है कि आप ढीली हुई रबर को ठीक तरह से बदल लें। प्रेशर कुकर के ढक्कन में मौजूद सीटी और इमरजेंसी प्रेशर रिलीज वाल्व को भी साफ करती रहें। ऐसा ना करने पर ढक्कन खराब होने लगता है और धीरे-धीरे प्रेशर बनने की दिक्कत होने लगती है। प्रेशर कुकर की सीटी को ठीक तरह से साफ करने के बाद ही इस्तेमाल करें। अगर सीटी ठीक से बजती नहीं है, तो उसे भी रिप्लेस कर दें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।