रोटी बनाने के बाद फैले हुए आटे को इन टिप्स से करें साफ

अगर आपको रोटी बनाने के बाद आटा साफ करना बहुत मुश्किल काम लगता है, तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ये टिप्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। 

 
how to clean up flour mess in hindi

हमारा किचन कितना भी साफ-सुथरा हो, लेकिन रोटी बनाने के बाद काउंटर, गैस और आसपास रखे तमाम डिब्बे गंदे हो ही जाते हैं। लाख कोशिशों के बाद भी छोटी-छोटी जगहों पर लगा आटा साफ नहीं हो पाता। कुछ दिनों के बाद यह आटा काला हो जाता है। ऐसे में हमारे किचन और ज्यादा गंदा लगने लगता है।

क्या आप भी हमारी तरह इस समस्या से परेशान हैं? अगर हां, आप आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं, जिसकी मदद से फैले हुए आटे को आसानी से साफ किया जा सकता है।

पहले करें यह काम

how to clean up flour on carpet

आटा साफ करने से पहले हाथ या फिर कपड़े की मदद से काउंटर, डिब्बे, गैस या टेबल से साफ करें। अगर आप सीधा पानी का इस्तेमाल करेंगी, तो आटा चिपक जाएगा और साफ करने में समय भी लगेगा। अगर इसके बाद भी आटा साफ नहीं होगा, तो हमारे नीचे बताए गए टिप्स को फॉलो करें।

इसे ज़रूर पढ़ें-क्या आप जानती हैं आटे की इन वैरायटी के बारे में?

स्टोव को ऐसे करें साफ

रोटी बनाते वक्त सबसे ज्यादा आटा स्टोव या बर्नर पर गिरता है। आप गैस बर्नर से आटे को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और ईनो का इस्तेमालकर सकती हैं। इससे न सिर्फ आपके बर्नर साफ हो जाएंगे बल्कि इसके छेद भी खुल जाएंगे।

विधि

  • इसका उपयोग करने के लिए आप एक कटोरी लें।
  • इसमें गर्म पानी डालें और 1 पैकेट ईनो, 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • अब बर्नर को पानी में डालकर कुछ देर के लिए रख दें।
  • 10 मिनट बाद बाउल से निकलें और साफ कपड़े से क्लीन कर लें।
  • बस आपके गैस बर्नर साफ हो जाएंगे।

काउंटर को साफ करने का तरीका

how to clean up flour

आप किचन काउंटर से आटा साफ करने के लिए बाहर का क्लीनर इस्तेमाल करने की बजाय नेचुरल चीज़ों का इस्तेमाल करें। आप क्लीनर भी बना सकती हैं, जिसे बनाने में समय भी नहीं लगेगा। बस आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

सामग्री

  • 1 कप- डिटर्जेंट
  • 6 चम्मच- सफेद सिरका
  • 1 बोतल- हल्का गुनगुना पानी
  • 1- ब्रश

कैसे करें?

  • इसके लिए आपको क्लीनर बनाना होगा। इसके लिए एक बाउल लें और इसमें डिटर्जेंट डाल दें।
  • फिर इसमें हल्का गर्म पानी डालकर मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब बोतल में सफेद सिरका डाल दें और काउंटर पर डाल दें।
  • 5 मिनट बाद काउंटर को ब्रश की मदद से साफ कर लें, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि काउंटर पर निशान न पड़े।

टिश्यू पेपर से चकला बेलन ऐसे करें साफ

how to clean up flour in hindi

  • टिश्यू पेपर से बेलन साफ करने के लिए एक बड़ा बाउल लें। (डिफरेंट चकला-बेलन)
  • इसमें पानी और बेकिंग सोडा डालकर एक मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद चकला बेलन को 5 मिनट के लिए मिश्रण में भिगोकर रख दें।
  • 5 मिनट बाद चकला बेलन को निकालें और टिश्यू पेपर की मदद से साफ कर लें।

इन टिप्स की मदद से आटे को साफ कर सकती हैं। अगर आपको कोई और हैक मालूम है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP