Cleaning Tips: किचन में लगी चिमनी पर जम गई हैं चिकनाई की परतें, इस 10 रुपये की चीज से करें चकाचक साफ

How to clean kitchen chimney: किचन में लगी हुई चिमनी खाने से निकलने वाले तेल और मसालों की वजह से काफी चिकनी हो जाती है। ऐसे में कभी-कभी उसपर जमा जिद्दी ऑयल साफ नहीं होता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको एक आसान सी ट्रिक बताने जा रहे हैं। जिससे चिमनी पर जमा चिकनाई बाहर निकल कर आ जाएगी।
remove oil from chimney

Kitchen ki chimney ki safai kaise karen:हमारे घर की किचन में पूरे दिन तरह-तरह की डिश बनती हैं। जिसमें तेल और मसालों का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में कुकिंग के वक्त तेल और मसालों के छींटों और भाप की वजह से रसोई में रखा हुआ सामान गंदा होने लगता है और फिर उनपर तेल की परतें जमने लगती हैं। आज के मॉडर्न युग और पहले के समय की किचन में काफी परिवर्तन देखने को मिलता है। आज आपको हर घर की किचन में नए-नए उपकरण देखने को मिलेंगे। हालांकि इनसे आज हमारा काम तो आसान हुआ है, लेकिन इनकी सफाई भी उतनी जरूरी होती है। वरना यह हमारे किचन में रखे हुए पूरे किचन का लुक खराब कर देते हैं।

ऐसे ही मॉडर्न किचन में रखे एक उपकरण की सफाई के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं। जी हां आज हम आपको इस आर्टिकल में किचन में लगी हुई चिमनी की सफाई करने का एक स्मार्ट तरीका बताने जा रहे हैं। चिमनी एक यूज आज रसोई में पूड़ी, पराठे और सब्जी से निकलने वाले धुएं को हटाने के लिए हो रहा है। चिमनी से पूरे किचन और घर में खाने का धुआं नहीं फैलता है। ऐसे में इसपर चिकनाई की परत जम जाना आम बात है। आज हम आपको महज 10 रुपये की चीज से चिमनी पर जमी ऑयल को साफ करने का तरीका बताएंगे।

किचन की चिमनी पर जमी चिकनाई कैसे साफ करें?

chimney cleaning tips

आवश्यक सामग्री

  • 1 बोतल लिक्विड सोडा
  • 1 चम्मच वाशिंग पाउडर
  • आधा नींबू

किचन की चिमनी साफ करने का तरीका

liquid soda

  • इसके लिए आपको एक बर्तन में मार्केट से लेकर लिक्विड सोडा डालना है।

liquid soda

  • अब आप उसमें थोड़ा वाशिंग पाउडर डालकर मिक्स करें।
  • इसके बाद आपको आधा नींबू निचोड़ देना है।

lemon

  • ऐसा करने के बाद चिमनी के फिल्टर निकाल लें।
  • इस घोल में आपको छोटा ब्रश डिप करना है।
  • फिर चिमनी पर जमा चिकनाई को हल्के हाथों से रगड़ना है।
  • इसके बाद कोई साफ सूखा हुआ सूती कपड़ा लेकर उससे चिमनी को पोंछ देना है।
ये भी पढ़ें: आम की पत्ती से जुड़े ये हैक्स, किचन की सफाई में आएंगे काम

चिमनी को साफ करने के अन्य तरीके

  • आप चिमनी की सफाई यदि हर हफ्ते करेंगी तो आप उसे नार्मल क्लीनर से भी साफ कर सकती हैं।
  • इसके अलावा आप गर्म पानी में वाशिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर भी चिमनी और जमा तेल को साफ कर सकती हैं।
  • एल्युमिनियम फॉयल के टुकड़े लेकर उसको चिमनी पर रगड़ें। ऐसा करने से भी चिमनी की गंदगी साफ हो जाती है।
  • आप चिमनी के फिल्टर निकालकर उसको लोहे स्क्रबर और लिक्विड डिश वॉश से क्लीन करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik/shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP