ग्रीसी किचन टाइल्स से लेकर कैबिनेट्स तक को साफ करने के लिए ये तरीके आजमाएं

Kitchen Cleaning Tips: किचन को साफ के साथ-साथ डिसइंफेक्ट करना जरूरी होता है। गंदे किचन के कारण आप बीमारी का शिकार हो सकते हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-09-19, 17:53 IST
ways to clean greasy kitchen things in hindi

How To Clean Grease Off Kitchen Appliances: किचन, घर की एक ऐसी जगह जिसे साफ रखना बेहद जरूरी है। गंदा किचन यानी बीमारी। किचन आसानी से गंदा हो जाता है, क्योंकि किचन में कुछ न कुछ बनता ही रहता है। साथ ही, किचन में चीजों को स्टोर करने के लिए कैबिनेट्स बनाए जाते हैं। किचन की टाइल्स से लेकर डिब्बों तक को साफ रखना जरूरी होता है। तेल और धूल-गंदगी के कारण किचन की चीजें ग्रीसी हो जाती हैं। इनमें टाइल्स से लेकर कैबिनेट्स तक शामिल हैं।

किचन टाइल्स को कैसे करें साफ? (How To Clean Greasy Kitchen Things)

how to clean kitchen tiles

अक्सर किचन की टाइल्स तेल के कारण ग्रीसी हो जाती हैं। यही नहीं, धूल-गंदगी जम जाने की वजह से भी टाइल्स चिपचिपी हो जाती है। ग्रीसी टाइल्स को साफ करने के लिए अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल करें-

  • एक बड़े बाउल में 3-4 चम्मच अमोनिया पाउडर डालें।
  • अब इसमें आधा छोटा कप हाइड्रोजन पेरॉक्साइड डालें।
  • दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें, ताकि गाढ़ा पेस्ट बन जाए।
  • अब इस पेस्ट को एक बड़े ब्रश की मदद से टाइल्स पर लगाएं।
  • ब्रश से टाइल्स को कुछ देर अच्छे से रगड़ लें।
  • जब पेस्ट सूख जाए, तब टाइल्स को साफ गीले कपड़े से पोंछ लें।
  • अमोनिया और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड के उपयोग से टाइल्स एकदम चमक जाएगी।

किचन कैबिनेट्स को कैसे करें साफ? (Kitchen Cleaning Tips)

how to clean kitchen cabinets

किचन कैबिनेट्स मेंव सारा सामान स्टोर करके रखा जाता है। ऐसे में कैबिनेट्स आसानी से गंदे हो जाते हैं। अक्सर तेल और घी के चिपचिपे डिब्बों के कारण कैबिनेट्स भी ग्रीसी हो जाते हैं।

क्या आपको इन्हें साफ करने में परेशानी आती है? ऐसे में आपको बेकिंग सोडा से कैबिनेट्स की सफाई करनी चाहिए। बेकिंग सोडा क्लीनिंग के लिए बेहद कारगर और असरदार चीज है। घर में मौजूद कीड़े-मकौड़ों से छुटकारा पाने से लेकर सफाई तक के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्रीसी कैबिनेट्स को साफ करने के लिए इस तरह करें बेकिंग सोडा का उपयोग-

  • एक छोटी कटोरी में आधा कप बेकिंग सोडा और आधा कप से ज्यादा पानी और नींबू का रस निचोड़ लें।
  • सभी चीजों को मिक्स करके, पेस्ट बना लें।
  • टूथब्रश की मदद से पेस्ट को कैबिनेट्स पर लगा लें।
  • करीब 5-7 मिनट तक कैबिनेट को रगड़ लें।
  • आखिर में एक साफ कपड़े को गर्म पानी में भिगो लें और कैबिनेट्स को पोंछें।

चिपचिपे गैस को साफ कैसे करें? (Hacks For Kitchen Cleaning)

how to clean greasy gas

चूल्हे पर खाना बनाया जाता है। इस कारण से यह गंदा हो जाती है। खासतौर पर तेल के कारण चूल्हा चिपचिपा हो जाता है। चिपचिपे गैस को साफ करने में काफी मेहनत लगती है। इसलिए महिलाएं हफ्ते में एक बार ही गैस को डीप क्लीन करती हैं। क्या क्लीनर की मदद से भी चिपचिपा चूल्हा सही तरीके से साफ नहीं होता है? ऐसे में आपको बोरेक्स पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह पाउडर क्लीनिंग के लिए बेहद काम आता है।

  • चिपचिपे गैस को साफ करने के लिए एक बाउल में आधा कप बोरेक्स पाउडर डालें।
  • अब इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिला लें, ताकि यह पेस्ट में बदल जाए।
  • अब पेस्ट को चूल्हे पर लगाएं और स्पॉन्ज से अच्छे से रगड़ लें।
  • बोरेक्स पाउडर की मदद से गैस का चिपचिपापन कम हो जाएगा।

किचन काउंटर टॉप को साफ करने का तरीका?

किचन के काउंटर टॉप भी बेहद गंदे हो जाते हैं। इन पर भी तेल आदि के दाग लग जाते हैं। जिस पर धूल-गंदगी जम जाती है। इसके कारण कांउटर टॉप ग्रीसी हो जाते हैं। ग्रीसी काउंटर टॉप को साफ करने के लिए घरेलू चीजें असरदार होती हैं। ग्रीसी काउंटर टॉप को साफ करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें-

  • ग्रीसी काउंटर टॉप को साफ करने के लिए एक स्प्रे बोतल में 6 चम्मच सफेद सिरका, 2 चम्मच नींबू का रस डालें।
  • अब बोतल को अच्छे से शेक कर लें, ताकि सभी चीजें मिक्स हो जाएं।
  • किचन काउंटर टॉप पर सिरके के पेस्ट को स्प्रे करें। कुछ देर अब्जॉर्ब होने दें।
  • आखिर में कपड़े से किचन काउंटर टॉप को साफ कर लें।

किचन क्लीनिंग टिप्स

  • किचन की चीजों को रोजाना साफ करें, ताकि चीजें ज्यादा गंदी न हो।
  • हफ्ते में एक बार डिब्बे, गैस और किचन कैबिनेट्स की अच्छे से सफाई कर लें।
  • किचन को साफ रखने के साथ-साथ डिसइंफेक्ट भी करें, ताकि आप बीमार न पड़े। आपको बाजार से डिसइंफेक्ट स्प्रे खरीदने की जरूरत नहीं है। बस रबिंग अल्कोहल को किचन में छिड़क लें। या सिरका को पानी में डायल्यूट करके भी स्प्रे कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP